HSSC ग्रुप ‘डी’ परीक्षा (17.11.2018) प्रथम पालीTotal Questions: 9081. 'गाय फल खा रही है।' इस वाक्य के 'गाय' का पद परिचय दीजिए।(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक, 'खा रही है' क्रिया का कर्म(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, करण कारक, 'खा रही है' क्रिया का कर्त्ता(3) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक, 'खा रही है' क्रिया का कर्म(4) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक, 'खा रही है' क्रिया का कर्त्ताCorrect Answer: (3) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक, 'खा रही है' क्रिया का कर्मSolution:"गाय फल खा रही है" इस वाक्य में 'गाय' का पद भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, करण कारक, 'खा रही है।' क्रिया का कर्त्ता है।82. प्रति + उपकार = 'प्रत्युपकार' कौन-सी संधि है?(1) वृद्धि संधि(2) गुण संधि(3) यण् संधि(4) दीर्घ संधिCorrect Answer: (3) यण् संधिSolution:प्रत्युपकार में यण संधि है -प्रति + उपकार - प्रत्युपकारबनाने का नियम ई + उ + य + उ83. श्रृंगार रस का स्थायी भाव कौन-सा है?(1) रति(2) हास्य(3) क्रोध(4) भयCorrect Answer: (1) रतिSolution:श्रृंगार रस का स्थायी भाव 'रति' होता है। नायक या नायिका के मन में संस्कार रूप में स्थित रति या प्रेम जब रस की अवस्था में पहुँच जाता है तो वह शृंगार रस कहलाता है।84. जहाँ एक से अधिक वर्षों की दो बार आवृति होती है वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?(1) छेकानुप्रास(2) श्लेष(3) वक्रोक्ति(4) उत्प्रेक्षाCorrect Answer: (2) श्लेषSolution:जब किसी शब्द का प्रयोग एक बार किया गया हो, किन्तु पक्ति में प्रयुक्त उसके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं या जहाँ एक से अधिक वर्णो की दो बार आवृति होती है, वहाँ श्लेष अलंकार होता है। जैसेः पानी गये न ऊबरे, मोती मानुष चून। यहाँ वाक्य में प्रयुक्त पानी का अर्थ तीन बार निकलता है। दूसरी पंक्ति में प्रयुक्त पानी के तीन अर्थ हैं, मोती के सन्दर्भ में पानी का अर्थ चमक या काति, मनुष्य के सन्दर्भ में पानी का अर्थ इज्जत (सम्मान) से है।85. निम्नलिखित में से 'गाय' का पर्यायवाची शब्द नहीं है(1) अंबु(2) भद्रा(3) गौ(4) धेनुCorrect Answer: (1) अंबुSolution:गाय के पर्यायवाची शब्द-धेनु, गौरी, गो, गावी, हिदुमाता सुरभी, दोग्धी, भद्रा, गऊ, पयस्विनी आदि।86. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए।(1) कृत्रिम(2) क्रत्रीम(3) कृत्रीम(4) क्रत्रिमCorrect Answer: (1) कृत्रिमSolution:दिये गये विकल्पों में से सही वर्तनी का शब्द 'कृत्रिम' है।87. 'अदब' शब्द के साथ कोन-सा उपसर्ग सही लगता है?(1) नि(2) बे(3) कु(4) अCorrect Answer: (4) अSolution:संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग कहते हैं, जो कुछ शब्दों के आरम्भ में लगकर उनके अर्थों का विस्तार करता है अथवा उनमें कोई विशेषता उत्पन्न करता है। 'अदब' में 'अ' उपसर्ग का प्रयोग होता है।88. सुमेलित कीजिए।(अ)(ब)1. बासठअ. 192. पचपनआ. 393. उन्नीसइ. 554. उनतालीसई. 62कूटः1234(1)अईआइ(2)आअइई(3)इआईअ(4)ईइअआ(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (4)Solution:सही सुमेलित शब्द 1-ई, 2-इ, 3-अ, 4-आ बासठ - 62 पचपन - 55 उन्नीस - 19 उनताली - 3989. 'जमीन पर पैर न पड़ना' मुहावरे का अर्थ है(1) अधिक घमंड करना(2) अस्वस्थ हो जाना(3) लापता होना(4) मौज उड़ानाCorrect Answer: (1) अधिक घमंड करनाSolution:दिये गये मुहावरे का अर्थ -जमीन पर पैर ना पड़ना - अधिक घमंड करना होता है।90. 'साधु' शब्द का बहुवचन रूप है(1) साधुएँ(2) साधुजन(3) साधु(4) साधुयाँCorrect Answer: (3) साधुSolution:'साधु' का बहुवचन 'साधु' ही होगा क्योंकि यह स्वयं ही बहुवचन शब्द है।Submit Quiz« Previous123456789