Correct Answer: (3) साक्षी मलिक
Solution:हरियाणा में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान की नयी ब्रांड एंबेसडर 2016 ओलंपिक पदक विजेता (कुश्ती) साक्षी मलिक को बनाया गया है।
• हरियाणा में अन्य ब्रांड एंबेसेडर : चेचक एवं खसरा-गौरी श्योराण, एनीमिया फ्री हरियाणा-मानुषी छिल्लर, चुनाव आयोग-दीपा मलिक, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं (हरियाणा की) साक्षी मलिक, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं-IAS अनु कुमारी (केवल सोनीपत), बेटी पढ़ाओं-बेटा बचाओं- संजय दत्त, खसरा एवं रूबेला- मनु भाकर, सूरजकुंड मेला-धमेन्द्र व हेमा मालिनी, योग व आयुर्वेद-बाबा रामदेव, इत्यादि।