Solution:हरियाणा में कुल 22 जिले हैं। प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से यह राज्य 6 क्षेत्रों में बँटा है- अंबाला, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, करनाल तथा फरीदाबाद। यहाँ 93 तहसीलें, 140 ब्लॉक तथा 154 शहर और कस्बे हैं।
जिलें 22, मंडल-6, उप-मंडल-72, तहसीलें -93, उप-तहसीलें-50, खंड (ब्लॉक)-140, कस्बे-154, कुल गाँव-6841, कुल ग्राम पंचायत-62121