HSSC हरियाणा क्लर्क परीक्षा (27.11.2016)Total Questions: 10031. माउण्ट सिनाबंग ज्वालामुखी, जो हाल ही में फूटा, किस देश में स्थित है?(1) इण्डोनेशिया(2) जापान(3) मेक्सिको(4) यू.एस.Correct Answer: (1) इण्डोनेशियाSolution:माउण्ट सिनाबंग ज्वालामुखी जो हाल ही में सक्रिय हो गया, इण्डोनेशिया के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है। यह ज्वालामुखी इण्डोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में स्थित है।32. प्रसिद्ध सूर्य मंदिर किस भारतीय राज्य में स्थित है?(1) कोणार्क, ओडिशा(2) औरंगाबाद, महाराष्ट्र(3) जयपुर, राजस्थान(4) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (1) कोणार्क, ओडिशाSolution:प्रसिद्ध सूर्य मंदिर ओडिशा के कोणार्क में स्थित है। 13वीं शताब्दी में इस मन्दिर का निर्माण गंग वंशी राजा नरसिंहदेव प्रथम ने कराया था। 1984 ई. में इसे विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया।33. अलीपुर बम केस में निम्न में से कौन सा क्रांतिकारी शामिल नहीं था?(1) अरबिन्द घोष(2) रासबिहारी बोस(3) बाधा जतीन(4) बिपिनचन्द्र पालCorrect Answer: (4) बिपिनचन्द्र पालSolution:अलीपुर बम केस में बिपिन चन्द्र पाल शामिल नहीं थे। जबकि अरबिन्द घोष उनके भाई बारीन्द्र घोष व जतिन्द्र नाथ मुखर्जी (बाघा जतिन) सहित कुल 34 क्रांतिकारी अलीपुर बम केस से संबद्ध थे।34. भारत का कौन सा शहर सर्वोच्च जनसंख्या वाला है?(1) कोलकाता(2) दिल्ली(3) मुम्बई(4) चेन्नईCorrect Answer: (3) मुम्बईSolution:भारत का सर्वोच्च जनसंख्या वाला शहर मुम्बई (12.48 मिलियन) है जबकि दिल्ली दूसरा सर्वाधिक (11.01 मिलियन) जनसंख्या वाला शहर है।35. संसद का उच्च सदन किसे कहा जाता है?(1) लोकसभा(2) राज्यसभा(3) लोकसभा तथा राज्यसभा को संयुक्त रूप से(4) लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संयुक्त रूप सेCorrect Answer: (2) राज्यसभाSolution:लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संसद के अभिन्न अंग हैं। राज्यसभा जोकि स्थायी सदन है अर्थात् यह कभी भंग नहीं होती। राज्यसभा को उच्च सदन तथा लोक सभा को निम्न सदन कहा जाता है।36. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए शब्दों को एक सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए और प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही श्रेणी का चयन कीजिए-(i) तंतु(ii) पौधा(iii) साड़ी(iv) कपास(v) कपड़ा (1) ii, iv, i, v, iii(2) ii, iv, iii, v, i(3) ii, iv, v, i, iii(4) ii, iv, v, iii, iCorrect Answer: (1) ii, iv, i, v, iiiSolution:दिए गए शब्दों को सही श्रेणी में रखने पर-पौधा → कपास → तंतु → कपड़ा → साड़ी2 → 4 → 1 → 5 → 3विकल्प (1) सही उत्तर है।37. दिए गए शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा प्रथम आने वाले शब्द का चयन कीजिए:(1) Conceive(2) Diurnal(3) Conceit(4) ConcentrateCorrect Answer: (3) ConceitSolution:शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित करने पर- Conceit → Conceive → Concentrate → Diurnalअतः प्रथम स्थान पर Conceit आएगा।विकल्प (3) सही उत्तर है।.38. पूना, झांसी से बड़ा है तथा सीतापुर, चितौड़ से बड़ा है। रायगढ़, झांसी जितना बड़ा नहीं है, परंतु सीतापुर से बड़ा है। सबसे छोटा कौन सा है?(1) पूना(2) झांसी(3) सीतापुर(4) चितौड़Correct Answer: (4) चितौड़Solution:दिए गए सूचनानुसार,पूना > झांसी, सीतापुर > चितौड़, झांसी > रायगढ़, रायगढ़ > सीतापुरइस प्रकार,पूना > झांसी > रायगढ़ > सीतापुर > चितौड़अतः सबसे छोटा चितौड़ है।विकल्प (4) सही उत्तर है।39. सही विकल्प का चयन कीजिए:लालित्य (चारुता) : गंवारपन :: मनोहर : ?(1) बेढंगा (भद्दा)(2) सुहावना(3) कटुता(4) गंदाCorrect Answer: (1) बेढंगा (भद्दा)Solution:जिस प्रकार,लालित्य (चारूता) का विलोम गंवारपन होता है। उसी प्रकार, मनोहर का विलोम बेढंगा (भद्दा) होता है। विकल्प (1) सही उत्तर है।40. दी गई श्रृंखला में गलत पद का चयन कीजिए-56, 72, 90, 110, 132, 150(1) 72(2) 90(3) 110(4)150Correct Answer: (4)150Solution:56 = 7 * 872 = 8 * 990 = 9 * 10110 = 10 * 11132 = 11 * 12156 = 12 * 13 , लेकिन 150 दिया गया है। अतः 150 गलत पद है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »