HSSC हरियाणा क्लर्क परीक्षा (27.11.2016)Total Questions: 10041. एक दुकानदार खरीद और बिक्री करते समय गलत वजन का प्रयोग करके 10 प्रतिशत तक की धोखाधड़ी वजन तौलने में करता है। उसका कुल लाभ है-(1) 20 प्रतिशत(2) 21 प्रतिशत(3) 22 प्रतिशत(4) 23 प्रतिशतCorrect Answer: (2) 21 प्रतिशतSolution:दुकानदार खरीद और बिक्री करते समय गलत वजन का प्रयोग करता है।अतः, a = 10%, b = 10%∴ कुल लाभ %= (a + b + (ab)/100)%= (10 + 10 + (10 * 10)/100)%= (20 + 1)% = 21%42. एक कक्षा में तीन विभाग हैं। इन तीन विभागों में विद्यार्थियों की संख्या तथा गणित में औसत अंक क्रमश: 30, 40, 30 तथा 40 प्रतिशत, 30 प्रतिशत व 50 प्रतिशत हैं। कक्षा के गणित में औसत अंक क्या है?(1) 39(2) 40(3) 41(4) 51Correct Answer: (1) 39Solution:तीनों विभागों में विद्यार्थियों की संख्या क्रमश: 30, 40 तथा 30 है, तथा औसत क्रमशः 40%, 30% तथा 50% है।अतः अभीष्ट औसत= (30 * 40 + 40 * 30 + 30 * 50)/(30 + 40 + 30)= (1200 + 1200 + 1500)/100= 3900/100 = 3943. यदि दो संख्याओं का ल.स. 693 तथा म. स. 11 है तथा उनमें से एक संख्या 99 है तब दूसरी संख्या मालूम कीजिए।(1) 34(2) 77(3) 12(4) 45Correct Answer: (2) 77Solution:पहली संख्या × दूसरी संख्या= ल.स. x म.स.⇒ 99 * दूसरी संख्या = 693 * 11⇒ दूसरी संख्या = (693 * 11)/99 = 7744. यदि (0.04)^(-15) = x, तब x =(1) 25(2) 125(3) 250(4) 625Correct Answer: (2) 125Solution:(0.04)^-1.5 = x ⇒ x = (4/100)^(- 15/10)⇒ x = (100/4)^(15/10)∴ (a/b)^p = (b/a)^(- p)⇒ x = [(10/2)^2]^(15/10)⇒ x = (10/2)^3 = (5)^3 ∴ x = 12545. पाइप A एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है, पाइप B उसे 10 घंटे में तथा पाइप C उसे 30 घंटे में भर सकता है, यदि सभी पाइप एक साथ खोल दिए जाए तो टंकी को भरने में कितने घंटे लगेंगे?(1) 2.5 घंटे(2) 2 घंटे(3) 3.5 घंटे(4) 3 घंटेCorrect Answer: (4) 3 घंटेSolution:पाइप A टंकी को 5 घंटे में भरता है। पाइप B टंकी को 10 घंटे में भरता है। पाइप C टंकी को 30 घंटे में भरता है।इस प्रकार,= 30/(6+3+1) घंटे = 30/10 घंटे = 3 घंटे46. गैस वाले गुब्बारे में भरी होती है(1) ऑक्सीजन(2) नाइट्रोजन(3) हीलियम(4) ऑर्गनCorrect Answer: (3) हीलियमSolution:गैस वाले गुब्बारे में हीलियम गैस भरी होती है। कभी-कभी हाइड्रोजन गैस का प्रयोग भी किया जाता है। हीलियम एक निष्क्रिय या नोबेल गैस है तथा यह रंगहीन, स्वादहीन व गंधहीन है। इसका परमाणु क्रमांक 2 है।47. निम्नलिखित में से कौन विद्युत चुम्बकीय तरंगों के उदाहरण हैं?(i) X किरणें(ii) पराश्रव्य(iii) किरणें(iv) गामा किरणें(1) केवल (i)(2) केवल (iii)(3) (i), (iii) और (iv)(4) (ii), (iii) और (iv)Correct Answer: (2) केवल (iii)Solution:वैसी तरंगें विद्युत चुम्बकीय तरंगे हैं, जिनके संचार के लिए भौतिक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है और जो निर्वात से भी गुजर सकती है। जैसे- प्रकाश तरंगे (किरण) और रेडियो तरंगे।48. संचायी बैटरियों में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?(1) ताम्र(2) सीसा(3) एल्युमिनियम(4) जस्ताCorrect Answer: (2) सीसाSolution:संचायी बैटरियों में सीसा (लेड) धातु का प्रयोग किया जाता है।49. निकट दृष्टि दोष वाले लोगों द्वारा किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?(1) अवतल(2) उत्तल(3) समतल(4) फोटोक्रोमेटिकCorrect Answer: (1) अवतलSolution:निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) से ग्रसित व्यक्ति को पास की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु दूर की नहीं। इस दृस्टि दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जा है। अवतल लेंस दूर-बिंदु को निकट-बिंदु पर ले आता है। अवतल लेंस की फोकस दुरी नेत्र के दूर-बिंदु की फोकस दुरी के के बराबर होती है ।50. रक्तचाप में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्तचाप का उच्च पाठ्यांक कहलाता है-(1) सिस्टोलिक दाब(2) डाइएस्टोलिक दाब(3) हाइपोटेन्शन(4) हाइपरटेन्शनCorrect Answer: (4) हाइपरटेन्शनSolution:रक्तचाप में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्तचाप का उच्च पाठ्यांक 'हाइपरटेन्शन' कहलाता है। रक्तचाप को स्फाइगोमैनोमीटर द्वारा मापा जाता है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »