HSSC हरियाणा क्लर्क परीक्षा (27.11.2016)

Total Questions: 100

41. एक दुकानदार खरीद और बिक्री करते समय गलत वजन का प्रयोग करके 10 प्रतिशत तक की धोखाधड़ी वजन तौलने में करता है। उसका कुल लाभ है-

Correct Answer: (2) 21 प्रतिशत
Solution:दुकानदार खरीद और बिक्री करते समय गलत वजन का प्रयोग करता है।

अतः, a = 10%, b = 10%

∴ कुल लाभ %

= (a + b + (ab)/100)%

= (10 + 10 + (10 * 10)/100)%

= (20 + 1)% = 21%

42. एक कक्षा में तीन विभाग हैं। इन तीन विभागों में विद्यार्थियों की संख्या तथा गणित में औसत अंक क्रमश: 30, 40, 30 तथा 40 प्रतिशत, 30 प्रतिशत व 50 प्रतिशत हैं। कक्षा के गणित में औसत अंक क्या है?

Correct Answer: (1) 39
Solution:तीनों विभागों में विद्यार्थियों की संख्या क्रमश: 30, 40 तथा 30 है, तथा औसत क्रमशः 40%, 30% तथा 50% है।

अतः अभीष्ट औसत

= (30 * 40 + 40 * 30 + 30 * 50)/(30 + 40 + 30)

= (1200 + 1200 + 1500)/100

= 3900/100 = 39

43. यदि दो संख्याओं का ल.स. 693 तथा म. स. 11 है तथा उनमें से एक संख्या 99 है तब दूसरी संख्या मालूम कीजिए।

Correct Answer: (2) 77
Solution:पहली संख्या × दूसरी संख्या

= ल.स. x म.स.

⇒ 99 * दूसरी संख्या = 693 * 11

⇒ दूसरी संख्या = (693 * 11)/99 = 77

44. यदि (0.04)^(-15) = x, तब x =

Correct Answer: (2) 125
Solution:(0.04)^-1.5 = x
⇒ x = (4/100)^(- 15/10)

⇒ x = (100/4)^(15/10)

∴ (a/b)^p = (b/a)^(- p)

⇒ x = [(10/2)^2]^(15/10)

⇒ x = (10/2)^3 = (5)^3
∴ x = 125

45. पाइप A एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है, पाइप B उसे 10 घंटे में तथा पाइप C उसे 30 घंटे में भर सकता है, यदि सभी पाइप एक साथ खोल दिए जाए तो टंकी को भरने में कितने घंटे लगेंगे?

Correct Answer: (4) 3 घंटे
Solution:पाइप A टंकी को 5 घंटे में भरता है। पाइप B टंकी को 10 घंटे में भरता है। पाइप C टंकी को 30 घंटे में भरता है।

इस प्रकार,

= 30/(6+3+1) घंटे = 30/10 घंटे = 3 घंटे

46. गैस वाले गुब्बारे में भरी होती है

Correct Answer: (3) हीलियम
Solution:गैस वाले गुब्बारे में हीलियम गैस भरी होती है। कभी-कभी हाइड्रोजन गैस का प्रयोग भी किया जाता है। हीलियम एक निष्क्रिय या नोबेल गैस है तथा यह रंगहीन, स्वादहीन व गंधहीन है। इसका परमाणु क्रमांक 2 है।

47. निम्नलिखित में से कौन विद्युत चुम्बकीय तरंगों के उदाहरण हैं?

(i) X किरणें

(ii) पराश्रव्य

(iii) किरणें

(iv) गामा किरणें

Correct Answer: (2) केवल (iii)
Solution:वैसी तरंगें विद्युत चुम्बकीय तरंगे हैं, जिनके संचार के लिए भौतिक माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है और जो निर्वात से भी गुजर सकती है। जैसे- प्रकाश तरंगे (किरण) और रेडियो तरंगे।

48. संचायी बैटरियों में कौन सी धातु प्रयुक्त होती है?

Correct Answer: (2) सीसा
Solution:संचायी बैटरियों में सीसा (लेड) धातु का प्रयोग किया जाता है।

49. निकट दृष्टि दोष वाले लोगों द्वारा किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?

Correct Answer: (1) अवतल
Solution:निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) से ग्रसित व्यक्ति को पास की वस्तु स्पष्ट दिखाई देती है किन्तु दूर की नहीं। इस

50. रक्तचाप में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्तचाप का उच्च पाठ्यांक कहलाता है-

Correct Answer: (4) हाइपरटेन्शन
Solution:रक्तचाप में उच्चतम बिन्दु अथवा रक्तचाप का उच्च पाठ्यांक 'हाइपरटेन्शन' कहलाता है। रक्तचाप को स्फाइगोमैनोमीटर द्वारा मापा जाता है।