Correct Answer: (2) विलिंगटन के ड्यूक
Solution:वाटरलू का युद्ध नेपोलियन बोनापार्ट तथा ड्यूक ऑफ वेलिंगटन एवं उसके सहायक सेना के बीच 18 जून, 1815 ई. को लड़ा गया था। इस युद्ध में ब्रिटिश कमांडर ड्यूक ऑफ वेलिंगट ने नेपोलियन को बुरी तरह से हराया तथा उसे बन्दी बनाकर सेन्ट हेलेना द्वीप पर भेज दिया था।