HSSC CET Exam (06.11.2022-Shift I)

Total Questions: 99

51. 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।'

इस मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ बताइए।

Correct Answer: (1) अवसर बीत जाने पर व्यर्थ पछताना।
Solution:अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ समय बित जाने पर पछताना बेकार (व्यर्थ) है।

52. निम्नलिखित विकल्पों में से शब्द के तत्सम रूप को पहचानिए।

Correct Answer: (1) बगुला
Solution:दिये गए शब्द समूह में बगुला, आग और आँख शब्द तद्भव शब्द हैं जबकि 'वक' शब्द एक तत्सम शब्द है।
  • संस्कृत भाषा के वे शब्द जो हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ले लिए गए हैं, तत्वाम शब्द कहलाते हैं।
  • तद्भव शब्द वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत भाषा से तो आते हैं, लेकिन वे शब्द हिंदी में जाकर बदल जाते हैं। हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को 'तद्भव' कहा जाता है।

53. निम्नलिखित में से किस विकल्प में अलंकार एवं उससे संबंधित उदाहरण सुमेलित नहीं है?

Correct Answer: (3) रूपक "नील परिघान बीच सुकुमार खुल रहा मृदुल-अधखुला अंग।" खिला हो ज्यों' विजली का फूल मेघवन बीच गुलाबी रंग।
Solution:सुबरन को खोजत फिरत, कवि, व्यभिचारी, चोर, वाक्य में श्लेष अलंकार है। यहाँ सुबरन का प्रयोग एक बार किया गया है, किन्तु पंक्ति में प्रयुक्त सुबरन शब्द के तीन अर्थ हैं; कवि के सन्दर्भ में सुबरन का अर्थ अच्छे शब्द, व्यभिचारी के सन्दर्भ में सुबरन अर्थ सुन्दर वर, चोर के सन्दर्भ में सुबरन का अर्थ सोना है।
  • संध्या घनमाला की सुंदर ओढ़े रंग बिरंगी छोट, में मानवीकरण अलंकार है।
  • जब जड़ पदार्थों और प्रकृति के अंग (नदी, पर्वत, पेड़, लताएँ, झरने, हवा, पत्थर, पक्षी) आदि पर मानवीय क्रियाओं का आरोप लगाया जाता है अर्थात् मनुष्य जैसा कार्य व्यवहार करता हुआ दिखाया जाता है तब वहाँ मानवीकरण अलंकार होता है।
  • "नील परिधान बीच सुकुमार, खुल रहा मृदुल अधखुला अंग। खिला हो ज्यों बिजली का फूल मेघ बन बीच गुलाबी रंग।" उक्त पंक्ति में उपमा अलंकार है।
  • 'पीपर पात सरिस मन डोला।' पक्तियों में उपमा अलंकार है। यहाँ मन उपमेय, पीपर पात उपमान, सरिस वाचक पद एवं डोला साधारण धर्म है। जब किसी व्यक्ति या वस्तु की तुलना किसी दूसरे व्यक्ति या वस्तु से की जाए वहाँ पर उपमा अलंकार होता है।
  • समानता के कारण उपमेय में उपमान का आरोप कर अभेद स्थापित किया जाए वहाँ रूपक अलंकार होता है।

54. 'कीर्तिभान भूगोल विषय में अभी अज्ञान है।' वाक्य में रेखांकित शब्द का उपसर्ग स्पष्ट कीजिए।

Correct Answer: (3) तत्सम उपसर्ग
Solution:अज्ञान शब्द तत्सम उपसर्ग है।

55. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

Correct Answer: (2) मेरी मित्र, जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है।
Solution:दिये गए वाक्य, मेरी मित्र, जो एक लेखिका हैं, आजकल एक पुस्तक लिख रही हैं, में वाक्य की शुद्धि परिलक्षित हो रही है।

56. Three statements are followed by three Conclusions. Take the statements to be true even if they seem to be at variance from the commonly known facts. Decide which of the given Conclusions logically follow(s) from the given statements.

Statements:

Some tables are chairs.

Some chairs are beds.

All beds are rooms.

Conclusions:

I. Some rooms are tables.

II. Some rooms are chairs.

III. Some beds are chairs.

Correct Answer: (4) Only II and III follow.
Solution:

57. Find the odd one out.

Correct Answer: (2) 6, 9, 18
Solution:

58. Pointing out to a lady Raja said, "She is the daughter of the woman who is the mother of the husband of my mother". Who is the lady to Raja?

Correct Answer: (2) Aunt
Solution:Mother of husband of Ra-ja's mother means paternal grandmother of Raja.

The lady is daughter of paternal grandmother of Raja. Thus, the lady is aunt of Raja.

59. Letters and their number codes are given in the following table:

You have to find out which of the alternatives has the correct coded form of 'EMRS'.

Correct Answer: (2) 1793
Solution:

60. A bus driver knows five different routes from a place 'P' to 'Q'. From 'Q' to 'R' he knows three different routes and from 'R' to 'S' he knows two different routes. How many routes does he know from 'P' to 'S'?

Correct Answer: (4) 30
Solution: