HSSC CET Mains Group-56/Dt.-07-08-2023 Morning Shift Set-BTotal Questions: 10091. How many tense are there in English Grammar?(a) 2(b) 3(b) 3(d) 4(e) UnattemptedCorrect Answer: (b) 3Solution:The English grammar contains three main tenses- past, present and future.92. Complete the following Analogy:Before : After :: Enjoy : ______(a) Sad(b) Happy(c) Suffer(d) Pain(e) UnattemptedCorrect Answer: (c) SufferSolution:In the given analogy, 'After' is the antonym of 'Before'. Following the same logic, the antonym of 'Enjoy' is 'Suffer'.93. How many types of nouns are there in English grammar?(a) 6(b) 4(c) 2(d) 5(e) UnattemptedCorrect Answer: (d) 5Solution:There are eight types of noun in English grammar. Since the options do not contain the correct answer, the closest number has been chosen as the correct answer.94. Complete the following Analogy:Hen : Pullet :: Kangaroo : ______(a) Calf(b) Pup(c) Joey(d) Cub(e) UnattemptedCorrect Answer: (c) JoeySolution:In the given analogy, 'Pullet' refers to the young ones of 'Hens'. Following the same logic, the young one of a 'Kangaroo' is called 'Joey'.95. The past participle form of the verb "Draw"(a) Drew(b) Draw(c) Drawing(d) Drawn(e) UnattemptedCorrect Answer: (d) DrawnSolution:The correct past participle form of 'draw' is 'drawn'.96. शौरसेनी अपभ्रंश से किस उपभाषा का विकास हुआ ?(a) राजस्थानी(b) बांग्ला(c) पंजाबी(d) बिहारी(e) अप्रयासितCorrect Answer: (a) राजस्थानीSolution:शौरसेनी अपभ्रंश से 'राजस्थानी' उपभाषा का विकास हुआ है। शौसेनी अपभ्रंश से विकसित सभी उपभाषाएँ हैं पश्चिमी हिन्दी - ब्रज भाषा, कन्नौजी, खड़ी बोली, हरियाणवी (बांगरू), दक्खिनी पहाड़ी हिन्दी - कुमाऊँनी, गढ़वाली राजस्थानी - मारवाड़ी, मालवी, मेवाती, जयपुरी।97. त, थ, द, ध, स आदि का उच्चारण स्थान है(a) दन्त्य(b) मूर्धन्य(c) दन्योष्ठय(d) तालव्य(e) अप्रयासितCorrect Answer: (a) दन्त्यSolution:त, थ, द, ध तथा स का उच्चारण दाँतों की सहायता से होता है, इसलिए इनका उच्चारण स्थान 'दन्त्य है।' अन्य विकल्पों में मूर्धन्य - ट, ठ, ड, ढ, ण दन्त्योष्ठ्य - व, फ तालव्य - च, छ, ज, झ, य, श।98. 'खालिकबारी' किसकी रचना है?(a) रहीम(b) अमीर खुसरो(c) अकबर(d) खालिकखलक(e) अप्रयासितCorrect Answer: (b) अमीर खुसरोSolution:'खालिकबारी' अमीर खुसरो की रचना है। यह एक 'कोशग्रन्थ' है। अमीर खुसरो पहले मुस्लिम कवि थे, जिन्होंने हिन्दी के शब्दों का खुलकर प्रयोग किया। इन्हें 'खड़ी बोली' का जनक भी कहा जाता है। इनकी अन्य रचनाएँ हैं - हालात-ए-कन्हैया, नजराना-ए-हिन्दी आदि। इनकी मुकरियाँ व पहेलियाँ जगत प्रसिद्ध रही हैं।99. हिन्दी में वचन के कितने भेद है?(a) 3(b) 4(c) 2(d) 1(e) अप्रयासितCorrect Answer: (c) 2Solution:हिन्दी में वचन के दो भेद होते हैं-एकवचन व बहुवचन वचन से संज्ञा और सर्वनाम की संख्या का बोध होता है। एकवचन से संज्ञा का संख्या में एक होना तथा बहुवचन से संज्ञा का संख्या में एक से अधिक होने का बोध होता है; जैसे- लड़की लड़कियाँ।100. महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस वर्ष 'सरस्वती पत्रिका' के सम्पादक के रूप में नियुक्त किया गया?(a) वर्ष 1903(b) वर्ष 1906(c) वर्ष 1909(d) वर्ष 1900(e) अप्रयासितCorrect Answer: (a) वर्ष 1903Solution:महावीर प्रसाद द्विवेदी को 'सरस्वती पत्रिका' के सम्पादक के रूप में वर्ष 1903 में नियुक्त किया गया। इस पत्रिका का प्रकाशन इण्डियन प्रेस, प्रयाग से वर्ष 1900 से प्रारम्भहुआ था।इनसे पहले इस पत्रिका के सम्पादक श्यामसुन्दर दास भी रहे। द्विवेदी जी के बाद पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, देवी दत्त शुक्ल, श्रीनाथ सिंह, श्री नारायण चतुर्वेदी भी सरस्वती पत्रिका के सम्पादक रहे।Submit Quiz« Previous12345678910