HSSC CET Paper/Dt.-05-11-2022 First Shift IInd PaperTotal Questions: 10031. 'खग' शब्द के लिए निम्नलिखित शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द होगा-(a) विचक्षण(b) गिरि(c) द्विज(d) उरग(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) द्विज32. क्रिया-विशेषण का वर्गीकरण तीन आधारों पर हो सकता है ? उपरोक्त कथन की सत्वता के लिए दिए गए विकल्पों में से किसी एक उपयुक्त विक्रय को चुनिए-(a) प्रयोग, अर्थ और रूप(b) प्रयोग, संख्या और क्रिया(c) क्रिया, प्रयोग और रूप(d) विशेषण, अर्थ और प्रयोग(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) प्रयोग, अर्थ और रूप33. 'उपमा' अलंकार के अनिवार्य गुणों में शामिल गुण नहीं है-(a) उपमान(b) वाचक धर्म(c) उपमेय(d) साधारण धर्म(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) वाचक धर्म34. 'उत्पन्न' का सही संधि विच्छेद है-(a) उद् + पन्न(b) उद + पन(c) उत् + पन(d) उत + पन्न(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) उद् + पन्न35. "दूसरों के गुणों के दोष ढूँढने की प्रवृत्ति का न होना" वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए-(a) अनसूया(b) अनुश्रुति(c) अहल्या(d) अनामिका(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) अनसूया36. दिए गए किस शब्द में 'अभि' उपसर्ग प्रयुक्त नहीं है ?(a) अभिमान(b) अध्ययन(c) अभ्यंतर(d) अभीष्ट(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) अध्ययन37. दिए गए शब्दों में से किस शब्द में 'अन' प्रत्यय प्रमुख हुआ है ?(a) ओढना(b) चरण(c) कालापन(d) उड़ान(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) चरण38. "हाथ कंगन को आरसी क्या" इस लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ बताइए-(a) प्रत्यय को प्रमाण की क्या आवश्यकता(b) कंगन को हाथ की क्या आवश्कता(c) हाथों के कंगन की आरसी की आवश्यकता नहीं होती(d) आरसी के हाथों में कंगन की आवश्यकता नहीं(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) प्रत्यय को प्रमाण की क्या आवश्यकता39. कार्यक्रम का .............. अतिथि कौन है। वाक्य के रिक्त स्थान के लिए 'सामान्य' का विलोम शब्द चुनिए-(a) योग्य(b) माननीय(c) महत्वपूर्ण(d) विशिष्ट(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) विशिष्ट40. निम्नलिखित समस्त पद के विग्रह के सामने उनके समास के नाम दिए गए हैं, इनमें से गलत विकल्प का चयन कीजिए-(a) अष्टाध्यायी - अष्ट अध्यायों का समाहार द्विगु कर्मधारय समास(b) समक्ष - अक्षि के सामने - तत्पुरुष समास(c) वेखटके बिना खटके के - अव्ययीभाव समास(d) चिड़ीमार चिड़ियों को मारने वाला - तत्पुरुष समास(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) समक्ष - अक्षि के सामने - तत्पुरुष समासSubmit Quiz« Previous12345678910Next »