HSSC CET Paper/Dt.-05-11-2022 Second Shift IInd PaperTotal Questions: 10021. निम्नलिखित शब्दों में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-(a) उज्ज्वल(b) उज्वल(c) उज्जवल(d) ऊज्ज्वल(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) उज्ज्वल22. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा शब्द तत्सम रूप का उदाहरण नहीं है ?(a) दक्षिणी(b) शक्कर(c) श्वसुर(d) क्षेत्र(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) शक्कर23. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए(a) पिताजी नियम से पाँच बजे घर आते हैं, अखबार पढ़ते हैं, खाना खाते हैं और सो जाते हैं(b) वह समझदार था पर, बहादुर नहीं(c) जब-जब. बारिश होती है वह छुट्टी लेकर; घर पर रहता है(d) अध्यापिका ने कहा; मैं कल आपके, यहाँ आऊँगी(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) पिताजी नियम से पाँच बजे घर आते हैं, अखबार पढ़ते हैं, खाना खाते हैं और सो जाते हैं24. कभी-कभी संस्कृत के .................. विशेषण का हिन्दी में भी उपयोग होता है; जैसे-द्विगुण, त्रिगुण, चतुर्गुण आदि। उपरोक्त वाक्य को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प का चयन कीजिए-(a) अपूर्णांक-बोधक(b) आवृत्ति-वाचक(c) समुदाय-वाचक(d) गुणवाचक(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) आवृत्ति-वाचक25. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उपयुक्त उदाहरण नहीं है ?(a) तथैव(b) जलौध(c) षडानन(d) महौदार्य(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) षडानन26. निम्नलिखित किस विकल्प में 'सरस्वती' का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है ?(a) इला(b) भारती(c) क्षणदा(d) कृष्णा(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) भारती27. 'श्याम' शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द है-(a) राम(b) श्वेत(c) सलोना(d) हरित(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) श्वेत28. 'एक तो करेला, दूजा नीम चढ़ा।' दिए गए मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है-(a) करेले की बेल नीम पर भी चढ़ जाती है(b) एक कड़वा दूसरा भी कड़वा(c) बुराई पर दोष का चढ़ जाना(d) स्वाभाविक दोष का और बढ़ जाना(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) स्वाभाविक दोष का और बढ़ जाना29. 'थिर जीवों जोरी जुरे, क्यों न सनेह गम्भीर। को घटि या वृषभानुजा, वे हलधर के वीर।" उपर्युक्त उदाहरण किस अलंकार का है ?(a) श्लेष(b) रूपक(c) उत्प्रेक्षा(d) यमक(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) श्लेष30. 'दोपहर के बाद का समय' वाक्यांश के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है-(a) अपराह्न(b) मध्याह्न(c) पूर्वाहून(d) संध्या(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) अपराह्नSubmit Quiz« Previous12345678910Next »