HSSC CET Paper/Dt.-05-11-2022 Second Shift Ist Paper

Total Questions: 100

41. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'आनी' प्रत्यय से निर्मित है ?

Correct Answer: (b) शिवानी

42. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छांटिए-

Correct Answer: (b) उसने बताया कि, वे सुबह-सुबह घर छोड़ देंगे

43. 'कैर्धी रितुराज काज, अवनि उसाँस लेत, कियाँ यह ग्रीष्म की, भीषण लुआर है ?' उपर्युक्त काव्यांश किस अलंकार का उदाहरण है ?

Correct Answer: (b) संदेह

44. दिए गए किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

Correct Answer: (a) सदाचार

45. 'आग' के लिए उपर्युक्त पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

Correct Answer: (b) अनिल

46. 'उदयाचल' शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त वाक्यांश है-

Correct Answer: (b) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है

47. 'पुरुषोत्तम' समस्त पद का विग्रह होगा- 'पुरुषों में उत्तम'। उपर्युक्त समास में तत्पुरुष समास का कौन-सा प्रकार है ?

Correct Answer: (c) अधिकरण तत्पुरुष

48. वर्तनी की वृष्टि से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए-

Correct Answer: (c) देहिक

49. दिए गए वाक्यों के लिए विकल्प में कारक चिह्न का सर्वाधिक उपर्युक्त प्रयोग हुआ है ?

Correct Answer: (c) खेतों में हल चल रहे हैं

50. निम्नलिखित में से कौन-सा संधि का एक प्रकार नहीं है ?

Correct Answer: (b) संवृद्धि संधि