HSSC CET Paper/Dt.-05-11-2022 Second Shift Ist PaperTotal Questions: 10041. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'आनी' प्रत्यय से निर्मित है ?(a) चायदानी(b) शिवानी(c) दर्शनीय(d) धनी(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) शिवानी42. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छांटिए-(a) हम सब जानते हैं कि वह बुद्धिमान भी है और कुशल भी(b) उसने बताया कि, वे सुबह-सुबह घर छोड़ देंगे(c) अरे-अरे साँप!(d) काश! इस नए मेहमान को नजदीक से देखा जा सकता(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) उसने बताया कि, वे सुबह-सुबह घर छोड़ देंगे43. 'कैर्धी रितुराज काज, अवनि उसाँस लेत, कियाँ यह ग्रीष्म की, भीषण लुआर है ?' उपर्युक्त काव्यांश किस अलंकार का उदाहरण है ?(a) रूपक(b) संदेह(c) भ्रातिमान(d) श्लेष(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) संदेह44. दिए गए किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?(a) सदाचार(b) दार(c) जार(d) चार(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) सदाचार45. 'आग' के लिए उपर्युक्त पर्यायवाची शब्द नहीं है ?(a) अनल(b) अनिल(c) अग्रि(d) पावक(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) अनिल46. 'उदयाचल' शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त वाक्यांश है-(a) सूर्य के अस्त होने का स्थान(b) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है(c) पर्वत के पास की भूमि(d) सूर्योदय से पूर्व का समय(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है47. 'पुरुषोत्तम' समस्त पद का विग्रह होगा- 'पुरुषों में उत्तम'। उपर्युक्त समास में तत्पुरुष समास का कौन-सा प्रकार है ?(a) सम्प्रदान तत्पुरुष(b) अपादन तत्पुरुष(c) अधिकरण तत्पुरुष(d) सम्बन्ध तत्पुरुष(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) अधिकरण तत्पुरुष48. वर्तनी की वृष्टि से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए-(a) लब्धप्रतिष्ठ(b) विधिवत्(c) देहिक(d) श्रीमती(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) देहिक49. दिए गए वाक्यों के लिए विकल्प में कारक चिह्न का सर्वाधिक उपर्युक्त प्रयोग हुआ है ?(a) बाढ़ के जल से पूरा घर डूब गया है(b) तितली फूल में रस पी रही है(c) खेतों में हल चल रहे हैं(d) किस डाली में आम लटक रहे हैं(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) खेतों में हल चल रहे हैं50. निम्नलिखित में से कौन-सा संधि का एक प्रकार नहीं है ?(a) यण संधि(b) संवृद्धि संधि(c) अयादि संधि(d) दीर्घ संधि(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) संवृद्धि संधिSubmit Quiz« Previous12345678910Next »