HSSC CET Paper/Dt.-06-11-2022 First Shift Ist PaperTotal Questions: 10031. निम्नलिखित में से किस विकल्प में अलंकार व उससे संबंधित उदाहरण सुमेलित नहीं है ?(a) रूपक - "नील परिधान बीच सुकुमार खुल रहा मृदुल-अधखुला अंग। खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघवन बीच गुलाबी रंग।।"(b) उपमा - 'पीपर पात सरिस मन डोला।'(c) श्लेष - 'सुबरन को ढूँढत फिरत, कवि, व्यभिचारी, चोर।'(d) मानवीकरण - 'संध्या घनमाला की सुंदर ओढ़े रंग-बिरंगी छींट।'(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) रूपक - "नील परिधान बीच सुकुमार खुल रहा मृदुल-अधखुला अंग। खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघवन बीच गुलाबी रंग।।"32. 'कीर्तिभान भूगोल विषय में अभी अज्ञान है।' वाक्य में रेखांकित शब्द का उपसर्ग स्पष्ट कीजिए-(a) तत्सम उपसर्ग(b) विदेशी उपसर्ग(c) तद्भव, तत्सम और विदेशी उपसर्ग(d) तद्भव उपसर्ग(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) तत्सम उपसर्ग33. विराम चिह्न की दृष्टि से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-(a) मेरी मित्र जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है(b) मेरी मित्र जो एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है(c) मेरी मित्र जो, एक लेखिका है, आजकल एक पुस्तक लिख रही है(d) मेरी मित्र जो एक लेखिका है. आजकल एक पुस्तक लिख रही है(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) मेरी मित्र जो एक लेखिका है. आजकल एक पुस्तक लिख रही है34. 'सिपाही ने चोर को पकड़ा।' उपर्युक्त साधारण वाक्य किस प्रकार का वाक्य है ?(a) अप्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य(b) अप्रत्यय कर्मकारक साधारण वाक्य(c) सप्रत्यय कर्मकारक साधारण वाक्य(d) प्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) अप्रधान कर्ताकारक साधारण वाक्य35. बड़बड़ाना, खटखटाना और भनभनाना शब्दों में क्रिया के कौन-से प्रकार के धातु का प्रयोग किया गया है ?(a) प्रेरणार्थक धातु(b) एकाक्षरी धातु(c) अनुकरण धातु(d) संयुक्त धातु(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) अनुकरण धातु36. 'अब पटताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।' इस मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ बताइएख(a) चिड़िया को खेत न चुगने देना(b) चिड़िया को खेत चुगने देना(c) अवसर बीत जाने पर व्यर्थ पछताना(d) अवसर को व्यर्थ न जाने देना(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) अवसर बीत जाने पर व्यर्थ पछताना37. निम्नलिखित विकल्पों में से शब्द के तत्सम रूप को पहचानिए-(a) आग(b) आँख(c) बगुला(d) वक(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) वक38. 'मेरे माता-पिता ............... में रहते हैं' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए 'नगर' शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए।(a) गाँव(b) कस्बा(c) महानगर(d) शहर(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) गाँव39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?(a) दुनिया(b) किस्सा(c) सलाह(d) अदालत(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) किस्सा40. 'संकल्प' में कौन-सी संधि है ?(a) विसर्ग(b) व्यंजन(c) गुण(d) दीर्घ(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) व्यंजनSubmit Quiz« Previous12345678910Next »