HSSC CET Paper/Dt.-06-11-2022 Second Shift Ist Paper

Total Questions: 100

31. दिए गए किस विकल्प में पुल्लिंग शब्द है ?

Correct Answer: (b) नाटक

32. संधि की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है ?

Correct Answer: (c) शची + इंद्र = शचींद्र

33. 'आपकी ....................... का अवश्य पालन होगा।' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए 'अवज्ञा' शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए।

Correct Answer: (c) आज्ञा

34. 'जीवन में समय का ............. समझना आवश्यक है।' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) महत्व

35. 'चन्द्र' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

Correct Answer: (a) दिनेश

36. 'इतिवृत्त' शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-

Correct Answer: (b) किसी देश अथवा समाज की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा

37. निम्नलिखित किस विकल्प में 'प्रत्यक्ष' समस्त पद का सही विग्रह और समास है ?

Correct Answer: (c) अक्षि के प्रति अव्ययीभाव

38. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित युग्मों में से अशुद्ध युग्म का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) माँ ने पुकारा, "थोड़ा पानी दे दो।" योजक चिह्न

39. 'बीती विभावरी जाग री !

अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी।'

उपर्युक्त काव्य-पंक्तियाँ उदाहरण हैं-

Correct Answer: (b) मानवीकरण अलंकार का

40. 'दुर्दशा' शब्द निर्मित है-

Correct Answer: (d) दुर् उपसर्ग से