HSSC CET Paper/Dt.-06-11-2022 Second Shift Ist PaperTotal Questions: 10031. दिए गए किस विकल्प में पुल्लिंग शब्द है ?(a) जीवनी(b) नाटक(c) कहानी(d) एकांकी(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) नाटक32. संधि की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है ?(a) मति + अभिमान = मात्यभिमान(b) प्रति + क्षा = प्रतीक्षा(c) शची + इंद्र = शचींद्र(d) अन्य + ऊदर = अन्योदर(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) शची + इंद्र = शचींद्र33. 'आपकी ....................... का अवश्य पालन होगा।' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए 'अवज्ञा' शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए।(a) निर्देश(b) योजना(c) आज्ञा(d) आदेश(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) आज्ञा34. 'जीवन में समय का ............. समझना आवश्यक है।' वाक्य के रिक्त स्थान के लिए वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द का चयन कीजिए।(a) महत्तब(b) महत्व(c) मेहत्व(d) महत्व(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) महत्व35. 'चन्द्र' शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-(a) दिनेश(b) हिमांशु(c) सुधाशु(d) राकेश(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (a) दिनेश36. 'इतिवृत्त' शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए-(a) जनसाधारण में प्रचलित धारणाएँ(b) किसी देश अथवा समाज की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा(c) समाचारों का कालक्रम में ब्यौरा(d) वृतांतों का घटनाक्रम(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) किसी देश अथवा समाज की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा37. निम्नलिखित किस विकल्प में 'प्रत्यक्ष' समस्त पद का सही विग्रह और समास है ?(a) अक्षि है जो प्रति-कर्मधारय(b) प्रति और अक्ष-द्वंद्व(c) अक्षि के प्रति अव्ययीभाव(d) अक्षि है जिसके सामने-द्विगु(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (c) अक्षि के प्रति अव्ययीभाव38. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित युग्मों में से अशुद्ध युग्म का चयन कीजिए-(a) इतना गहरा तालाब। विस्मयादिबोधक चिह्न(b) पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है। पूर्ण विराम(c) क्या यह बेल तुम्हारा ही है ?- प्रश्न चिह्न(d) माँ ने पुकारा, "थोड़ा पानी दे दो।" योजक चिह्न(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) माँ ने पुकारा, "थोड़ा पानी दे दो।" योजक चिह्न39. 'बीती विभावरी जाग री !अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी।'उपर्युक्त काव्य-पंक्तियाँ उदाहरण हैं-(a) यमक अलंकार का(b) मानवीकरण अलंकार का(c) अन्योक्ति अलंकार का(d) व्यतिरेक अलंकार का(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (b) मानवीकरण अलंकार का40. 'दुर्दशा' शब्द निर्मित है-(a) दु उपसर्ग से(b) दुः उपसर्ग से(c) दुर उपसर्ग से(d) दुर् उपसर्ग से(e) उत्तर नहीं देना चाहतेCorrect Answer: (d) दुर् उपसर्ग सेSubmit Quiz« Previous12345678910Next »