☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
HSSC CLERK EXAM (04.12.2016) (Shift-l)
📆 January 28, 2025
Total Questions: 100
21.
'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(1) गलत काम करना
(2) मुसीबत मोल लेना
(3) छोटे काम के लिए भ्रमित होना
(4) परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिला
Correct Answer:
(4) परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिला
Solution:
"खोदा पहाड़ निकली चुहिया" इस मुहावरे का अर्थ 'परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिलना' होता है। जबकि 'मुसीबत मोल लेना' 'आ बैल मुझे मार' मुहावरे हैं।
22.
कनक कनक ते सो गुनी मादकता अधिकाय इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(1) रूपक
(2) श्लेष
(3) उपमा
(4) यमक
Correct Answer:
(4) यमक
Solution:
कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय" ये पंक्तियाँ यमक अलंकार का उदाहरण हैं।
23.
शुद्ध शब्द का चयन करें।
(1) उज्ज्वल
(2) उज्वल
(3) उज्जवल
(4) ऊज्जवल
Correct Answer:
(1) उज्ज्वल
Solution:
उपरोक्त प्रश्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द 'उज्ज्वल' है। विकल्प में निहित अन्य शब्द दोषपूर्ण हैं।
24.
क्या भूलूं क्या याद करूँ' आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(1) महादेवी वर्मा
(2) दिनकर
(3) निराला
(4) हरिवंशराय बच्चन
Correct Answer:
(4) हरिवंशराय बच्चन
Solution:
'क्या भूलूं क्या याद करूँ' सुप्रसिद्ध कवि व साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की रचना है। उनकी अन्य रचनाएँ -मधुशाला, मधुबाला, हलाहल आदि हैं। साहित्य जगत में उनके कालजयी योगदान के लिए उन्हें 1976 में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।
25.
सूर्योदय में सन्धि-विच्छेद क्या है?
(1) सूर्योदय
(2) सूर्यउदय
(3) सूर्यऊदय
(4) सूयोंउदय
Correct Answer:
(2) सूर्यउदय
Solution:
सूर्योदय का सन्धि विच्छेद सूर्य + उदय होता है। यह गुण संधि का उदाहरण है।
26.
'उल्लेख' का सही संधि-विग्रह है
(1) उललेख
(2) उल्लेख
(3) उत्लेख
(4) उद्लेख
Correct Answer:
(3) उत्लेख
Solution:
उल्लेख में व्यंजन संधि निहित है। उल्लेख का संधि विच्छेद उत् + लेख होता है।
27.
निम्नलिखित में किस समूह में सोने के पर्यायवाची शब्द विद्यमान हैं?
(1) जलधि, अंगना, तोयज
(2) स्वर्ग, पावक, कामिनी
(3) कंचन, कनक, हाटक
(4) हय, जीवन, मदक
Correct Answer:
(3) कंचन, कनक, हाटक
Solution:
सोना के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं- कंचन, कनक, घटक, हिरण्य, सुवर्ण आदि।
28.
'वर्ग-अ' में दिए गए अलंकारों के उदाहरणों को उनके नाम के साथ 'वर्ग-ब' से मिलान कीजिए।
Column A
Column B
A. भूषण
बिनु न बिराजई कविता बनिता मित्त
(i) उपमा अलंकार
B. हरि पद कोमल कमल से
(ii) रूपक अलंकार
C. चरण कमल बन्दों हरि राई
(iii) श्लेष अलंकार
D. काली घटा का घमंड घटा
(iv) यमक अलंकार
A
B
C
D
(a)
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(b)
(iii)
(iii)
(iv)
(i)
(c)
(iii)
(i)
(ii)
(iv)
(d)
(iv)
(i)
(ii)
(iii)
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(c)
Solution:
उपरोक्त अलंकारों का सही सुमेलन निम्नवत होगा-
Column A
Column B
A. भूषण बिनु न बिराजई कविता बनिता मित्त
(i) श्लेष अलंकार
B. हरि पद कोमल कमल से
(ii) उपमा अलंकार
C. चरण कमल बन्दों हरि राई
(iii) रूपक अलंकार
D. काली घटा का घमंड घटा
(iv) यमक अलंकार
29.
'सुषुप्ति' शब्द का विलोम (विपरीतार्थक) रूप होता है
(1) निद्रा
(2) स्वप्न
(3) जागृति
(4) विरक्ति
Correct Answer:
(3) जागृति
Solution:
उपर्युक्त सुषुप्ति का विलोम शब्द जागृति होता है।
30.
समास पद और मिलान कीजिए समास के नाम का सही
Column A
Column B
A. यथासंख्य
(i) तत्पुरुष समास
B. अन्धकार युक्त
(ii) द्वंद्व समास
C. अष्टाध्यायी
(iii) अव्ययीभाव समास
D. जन्ममरण
(iv) द्विगु समास
A
B
C
D
(a)
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(b)
(ii)
(iv)
(i)
(iii)
(c)
(iii)
(i)
(ii)
(iv)
(d)
(iii)
(i)
(iv)
(ii)
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(d)
Solution:
समास पद तथा समास के नामों का सही मिलान इस प्रकार है-
Column A
Column B
A. यथासंख्य
(i) अव्ययीभाव समास
B. अन्धकार युक्त
(ii) तत्पुरुष समास
C. अष्टाध्यायी
(iii) द्विगु समास
D. जन्ममरण
(iv) द्वंद्व समास
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Wave motion
Heat and Thermodynamics part-(2)
Optics part (2)
Space Part-2
Optics part (3)
Nuclear physics-part (2)