HSSC CLERK EXAM (04.12.2016) (Shift-l)Total Questions: 10021. 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?(1) गलत काम करना(2) मुसीबत मोल लेना(3) छोटे काम के लिए भ्रमित होना(4) परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिलाCorrect Answer: (4) परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिलाSolution:"खोदा पहाड़ निकली चुहिया" इस मुहावरे का अर्थ 'परिश्रम को देखते हुए बहुत कम फल मिलना' होता है। जबकि 'मुसीबत मोल लेना' 'आ बैल मुझे मार' मुहावरे हैं।22. कनक कनक ते सो गुनी मादकता अधिकाय इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है?(1) रूपक(2) श्लेष(3) उपमा(4) यमकCorrect Answer: (4) यमकSolution:कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय" ये पंक्तियाँ यमक अलंकार का उदाहरण हैं।23. शुद्ध शब्द का चयन करें।(1) उज्ज्वल(2) उज्वल(3) उज्जवल(4) ऊज्जवलCorrect Answer: (1) उज्ज्वलSolution:उपरोक्त प्रश्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द 'उज्ज्वल' है। विकल्प में निहित अन्य शब्द दोषपूर्ण हैं।24. क्या भूलूं क्या याद करूँ' आत्मकथा के लेखक कौन हैं?(1) महादेवी वर्मा(2) दिनकर(3) निराला(4) हरिवंशराय बच्चनCorrect Answer: (4) हरिवंशराय बच्चनSolution:'क्या भूलूं क्या याद करूँ' सुप्रसिद्ध कवि व साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की रचना है। उनकी अन्य रचनाएँ -मधुशाला, मधुबाला, हलाहल आदि हैं। साहित्य जगत में उनके कालजयी योगदान के लिए उन्हें 1976 में पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।25. सूर्योदय में सन्धि-विच्छेद क्या है?(1) सूर्योदय(2) सूर्यउदय(3) सूर्यऊदय(4) सूयोंउदयCorrect Answer: (2) सूर्यउदयSolution:सूर्योदय का सन्धि विच्छेद सूर्य + उदय होता है। यह गुण संधि का उदाहरण है।26. 'उल्लेख' का सही संधि-विग्रह है(1) उललेख(2) उल्लेख(3) उत्लेख(4) उद्लेखCorrect Answer: (3) उत्लेखSolution:उल्लेख में व्यंजन संधि निहित है। उल्लेख का संधि विच्छेद उत् + लेख होता है।27. निम्नलिखित में किस समूह में सोने के पर्यायवाची शब्द विद्यमान हैं?(1) जलधि, अंगना, तोयज(2) स्वर्ग, पावक, कामिनी(3) कंचन, कनक, हाटक(4) हय, जीवन, मदकCorrect Answer: (3) कंचन, कनक, हाटकSolution:सोना के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं- कंचन, कनक, घटक, हिरण्य, सुवर्ण आदि।28. 'वर्ग-अ' में दिए गए अलंकारों के उदाहरणों को उनके नाम के साथ 'वर्ग-ब' से मिलान कीजिए।Column AColumn BA. भूषण बिनु न बिराजई कविता बनिता मित्त(i) उपमा अलंकारB. हरि पद कोमल कमल से(ii) रूपक अलंकारC. चरण कमल बन्दों हरि राई(iii) श्लेष अलंकारD. काली घटा का घमंड घटा(iv) यमक अलंकार ABCD(a)(i)(ii)(iii)(iv)(b)(iii)(iii)(iv)(i)(c)(iii)(i)(ii)(iv)(d)(iv)(i)(ii)(iii) (a)(b)(c)(d)Correct Answer: (c)Solution:उपरोक्त अलंकारों का सही सुमेलन निम्नवत होगा-Column AColumn BA. भूषण बिनु न बिराजई कविता बनिता मित्त(i) श्लेष अलंकारB. हरि पद कोमल कमल से(ii) उपमा अलंकारC. चरण कमल बन्दों हरि राई(iii) रूपक अलंकारD. काली घटा का घमंड घटा(iv) यमक अलंकार29. 'सुषुप्ति' शब्द का विलोम (विपरीतार्थक) रूप होता है(1) निद्रा(2) स्वप्न(3) जागृति(4) विरक्तिCorrect Answer: (3) जागृतिSolution:उपर्युक्त सुषुप्ति का विलोम शब्द जागृति होता है।30. समास पद और मिलान कीजिए समास के नाम का सहीColumn AColumn BA. यथासंख्य(i) तत्पुरुष समासB. अन्धकार युक्त(ii) द्वंद्व समासC. अष्टाध्यायी(iii) अव्ययीभाव समासD. जन्ममरण(iv) द्विगु समासABCD(a)(i)(ii)(iii)(iv)(b)(ii)(iv)(i)(iii)(c)(iii)(i)(ii)(iv)(d)(iii)(i)(iv)(ii) (a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:समास पद तथा समास के नामों का सही मिलान इस प्रकार है-Column AColumn BA. यथासंख्य(i) अव्ययीभाव समासB. अन्धकार युक्त(ii) तत्पुरुष समासC. अष्टाध्यायी(iii) द्विगु समासD. जन्ममरण(iv) द्वंद्व समासSubmit Quiz« Previous12345678910Next »