HSSC CLERK EXAM (11.12.2016) (Shift-I)

Total Questions: 100

11. 'कलई खुलना' मुहावरे का सही अर्थ है

Correct Answer: (4) रहस्य प्रकट हो जाना
Solution:'कलई खुलना' मुहावरे का अर्थ 'रहस्य का प्रकट हो जाना' होता है जबकि लाल पीला होना मुहावरे का अर्थ 'गुस्से से भर जाना' होता है।

12. वाक्य की पूर्ति उचित लोकोक्ति से कीजिए। प्रेम शंकर 'मिलावटी घी कांड' में पकड़ा ही गया। आखिर लोगों को कब तक धोखा दिया जा सकता है?

Correct Answer: (4) काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
Solution:उपरोक्त वाक्य के लिए उचित लोकोक्ति 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती' का प्रयोग होगा। इस लोकोक्ति का अर्थ 'किसी व्यक्ति को एक बार ही मूर्ख बनाया जा सकता है, बार-बार नहीं' होता है।

13. निम्नलिखित में किस भाषा की लिपि देवनागरी नहीं है?

Correct Answer: (3) तमिल
Solution:देवनागरी एक लिपि है जिसमें अनेक भारतीय भाषाएँ तथा कई विदेशी भाषाएँ लिखी जाती हैं। देवनागरी भाषा विज्ञान की प्राचीन लिपियों में से एक है। यह बाएँ से दाएँ लिखी जाती है। इसकी विशिष्ट पहचान एक क्षैतिज रेखा है जिसे 'शिरोरेखा' 2 कहते हैं। संस्कृत, हिन्दी, पाली, मराठी, कश्मीरी, डोगरी, कोंकणी, नेपाली आदि कई भाषाएँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती हैं।

14. निम्नलिखित में कौन से वर्ण का उच्चारण स्थान मूर्धा नहीं है?

Correct Answer: (2) थ
Solution:मूर्धन्य (मूर्धा) के अंतर्गत वे वर्ण आते हैं जिनका उच्चारण मूँह के भीतर की छत के अगले हिस्से से होता है। ट वर्ग (ट, ठ, ड, ढ, ण) - मूर्धन्य व्यंजन हैं। जबकि त - वर्ग (त, थ, द, ध, न) दंत्य या दंतत्य व्यंजन हैं।

15. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भाववाचक नहीं है?

Correct Answer: (2) बुद्धिमान
Solution:जो संज्ञा शब्द गुण, कर्म, दशा, 24 अवस्था, भाव आदि का बोध कराएँ उन्हें भाव वाचक संज्ञाएँ कहते हैं। जैसे- मीठा से मिठास, पण्डित से पाण्डित्य, मधु से माधुर्य, व महान् से महानता आदि। बुद्धिमान 25, में जातिवाचक संज्ञा निहित है। बुद्धिमान विशेषण शब्द है।

16. In which district of Andhra Pradesh the Kuchipudi village is located from which the Kuchipudi dance name is derived?

Correct Answer: (2) Krishna
Solution:Kuchipudi is a dance form of Andhra Pradesh, it is popular in South India. The name of this dance is derived from Kuchipuri a village in Krishna district.

17. Which one of the following does not belong to Kerala state?

Correct Answer: (3) Kolattam
Solution:Koltam belongs to Andhra Pradesh.

18. Famous song 'Sare Jahan Se Achcha' was composed by.

Correct Answer: (2) Mohammad Iqbal
Solution:Mohammad Iqbal composed 'Sare Jahan Se Achha' He was born in Sialkot Punjab now a days Pakistan in 1877.

19. Which of the following places is famous for the traditional instart of embroidery Chikankari Swtwork?

Correct Answer: (3) Lucknow
Solution:Lucknow is famous for the traditional art of embroidery chikankari work. The important aspect of this industry is that 95% of the labours are wolle female.

20. Kalchakra ceremony is associated with which of the following religions?

Correct Answer: (4) Buddhism
Solution:Kalchakra is associated 096 with Bajrayan community of Buddhism. There are three types of Kalchakra according to Buddhist literatureexternal has its social aspects also.