HSSC CLERK EXAM 22.09.2019 (Shift – I)Total Questions: 8781. 'अपने आप यह काम सीख लूँगा।' इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम है(1) आप(2) काम(3) यह(4) सीखCorrect Answer: (1) आपSolution:प्रस्तुत वाक्य में 'आप' निजवाचक सर्वनाम है। निजवाचक सर्वनाम का रूप 'आप' है, इसके अतिरिक्त स्वयं, खुद जैसे शब्द भी निजता को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होते हैं।82. इनमें से कौन-सा 'तरु' का पर्यायवाची नहीं है?(1) वृक्ष(2) पग(3) विटप(4) द्रुमCorrect Answer: (2) पगSolution:'पग' तरु का पर्यायवाची नहीं है। विकल्प में वर्णित शेष अन्य तरु के पर्यायवाची है।83. जोड़कर लिखिए :List-IList-II(अ) भूतकाल(ख) मैंने पढ़ना शुरू किया था(आ) वर्तमान काल(ग) मैं पढ़ता हूँ(इ) भविष्यत काल(क) शायद मैं कल पढ़ूँगा अ आ इ (1)खगक(2)गकख(3)कखग(4)खकग(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (1)Solution:सही सुमेलन है-List-IList-II(अ) भूतकाल(ख) मैंने पढ़ना शुरू किया था।(आ) वर्तमान काल(ग) मैं पढ़ता हूँ।(इ) भविष्यत काल(क) शायद मैं कल पढ़ूँगा।84. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यंजन संधि से बना है?(1) प्रत्येक(2) पवन(3) महर्षि(4) उद्धारCorrect Answer: (4) उद्धारSolution:उद्धार 'उत् + हार; यह व्यंजन संधि का उदाहरण है।85. 'उन्नीस' इस शब्द में प्रयुक्त हिन्दी उपसर्ग है(1) उन(2) उन्त(3) उत्(4) उद्Correct Answer: (1) उनSolution:'उन्नीस' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग 'उन' है। 'उपसर्ग' उस शब्दांश को कहते हैं जो किसी शब्द के पूर्व में लगकर शब्द का अन्य विशेष अर्थ प्रकट करता है।86. 'चंद्र + उदय = चंद्रोदय' यहाँ__________संधि है।(1) वृद्धि(2) यण्(3) दीर्घ(4) गुणCorrect Answer: (4) गुणSolution:87. जोड़कर लिखिएःList-IList-II(अ) अव्ययीभाव समास(क) मनमाना(आ) तत्पुरुष समास(ख) सिरकटा(इ) द्वंद्व समास(ग) यथाविधि(ई) बहुव्रीहि समास(घ) दूध-रोटी अ आइ ई (1)गघकख(2)गकघख(3)गकखघ(4)गखघघ(1)(2)(3)(4)Correct Answer: (2)Solution:सही सुमेलन है-List-IList-II(अ) अव्ययीभाव समास(ग) यथाविधि(आ) तत्पुरुष समास(क) मनमाना(इ) द्वंद्व समास(घ) दूध-रोटी(ई) बहुव्रीहि समास(ख) सिरकटाSubmit Quiz« Previous123456789