☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
HSSC CLERK EXAM (27.11.2016) (Shift-l)
📆 January 28, 2025
Total Questions: 100
21.
निम्नलिखित में से प्रेमचन्द रचित ग्रंथ कौन-सा है?
(1) कामायनी
(2) लहरों के राजहंस
(3) गोदान
(4) पृथ्वीराज रासो
Correct Answer:
(3) गोदान
Solution:
गोदान' नामक उपन्यास की रचना प्रेमचंद द्वारा की गई है। आगे क्रमशः पृथ्वीराज रासो - चंदरबरदायी, कामायनी - जयशंकर प्रसाद, लहरों के राजहंस - मोहन राकेश की रचना है।
22.
अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है, इस लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(1) कुत्तों की आदत है।
(2) अपने क्षेत्र में सभी ताकतवर होते हैं।
(3) कुत्ता मालिक का वफादार होता है।
(4) एक कुत्ता दूसरे को गली में नहीं आने देता।
Correct Answer:
(2) अपने क्षेत्र में सभी ताकतवर होते हैं।
Solution:
इस लोकोक्ति का अर्थ 'अपने क्षेत्र में सभी ताकतवर होते हैं' है।
23.
मानक हिन्दी का विकास किस बोली से हुआ?
(1) अवधी
(2) बांगरू बोली
(3) खड़ी बोली
(4) ब्रज
Correct Answer:
(3) खड़ी बोली
Solution:
मानक हिंदी का विकास खड़ी बोली से हुआ है। मानक हिन्दी का तात्पर्य हिन्दी के मानक स्वरूप से है जिसका शिक्षा आदि कार्यों में व्यवहार किया जाता है।
24.
'सदाचार' का सन्धि-विच्छेद करें-
(1) सदा + आचार
(2) सद + आचार
(3) सत् + आचार
(4) सदा + चार
Correct Answer:
(3) सत् + आचार
Solution:
सदाचार का संधि विच्छेद- सत् + आचार है। (व्यंजन संधि) नोट: दो वर्षों के मेल से होने वाले विकार को संधि कहते हैं।
25.
'जो आँखों के सामने हो' के लिए एक शब्द लिखिए।
(1) प्रत्यक्ष
(2) अप्रत्यक्ष
(3) परोक्ष
(4) पराक्षेप
Correct Answer:
(1) प्रत्यक्ष
Solution:
जो आँखों के सामने हो प्रत्यक्ष जो आँखों के सामने ना हो अप्रत्यक्ष।
26.
'उद्घाटन' का सही संधि विग्रह है
(1) उत+ घाटन
(2) उत् + घाटन
(3) उद् घाटन
(4) उद् घाटन
Correct Answer:
(2) उत् + घाटन
Solution:
उद्घाटन का सही संधि विग्रह है-उत् + घाटन (व्यंजन संधि)।
27.
वर्ग 'अ' एवं वर्ग 'ब' से समानार्थी शब्दों का मिलान कीजिए:
Column A
Column B
A. पीयूष
(i) मन्मथ
B. विपिन
(ii) सोम
C. पुण्डरीक
(iii) वायरस
D. मकरध्वज
(iv) कानन
A
B
C
D
(a)
(i)
(ii)
(iii)
(iv)
(b)
(ii)
(ii)
(iv)
(i)
(c)
(ii)
(iv)
(iii)
(i)
(d)
(ii)
(iii)
(i)
(iv)
(a)
(b)
(c)
(d)
Correct Answer:
(c)
Solution:
(i) अमृत पीयूष, अमिय, सुधा (ii) वन- विपिन, कानन, अरण्य, कान्तार, जंगल (iii) पुंडरीक कमल, पंकज, नीरज, सरोज, नलिन आदि। (iv) मकर ध्वज-मन्मथ, कामदेव, मनोज, मार, अनंग आदि।
28.
निम्नलिखित शब्द समूह के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए:
जो अच्छा (सुन्दर) बोलता है वह
(1) वक्ता
(2) वाग्मी
(3) आशुवक्ता
(4) आशुकवि
Correct Answer:
(2) वाग्मी
Solution:
जो अच्छा बोलता है- वाग्मी जो हाथों-हाथ रचनाएँ कर दें- आशुकवि भाषण बोलने वाला- वक्ता।
29.
निम्नलिखित में किस अलंकार का प्रयोग होता है? माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर। करका मनका डारि दे, मनका मनका फेर।।
(1) श्लेष
(2) यमक
(3) अनुप्रास
(4) कोई नहीं
Correct Answer:
(2) यमक
Solution:
उक्त छंद में यमक अलंकार है। यह अलंकार वहाँ पाए जाते हैं जहाँ एक ही शब्द के दो भिन्न अर्थ होते हैं।
30.
'भगवान पीताम्बर आप सबका कल्याण करें' यहाँ पीताम्बर शब्द का समास-विग्रहऔर समास का नाम है
(1) पीत (पीला) है जो अम्बर- बहुब्रीहि समास
(2) पीत (पीला) है अम्बर जिसका वह अर्थात् श्रीकृष्ण - कर्मधारय समास
(3) पीत (पीला) है अम्बर जिसका वह, अर्थात् श्रीकृष्ण - बहुब्रीहि समास
(4) पीत (पीला) है जो अम्बर- कर्मधारय समास
Correct Answer:
(3) पीत (पीला) है अम्बर जिसका वह, अर्थात् श्रीकृष्ण - बहुब्रीहि समास
Solution:
पीला है अम्बर (वस्त्र) जिसका अर्थात् श्रीकृष्ण, इसमें बहुब्रीहि समास निहित है। क्योंकि जहाँ समस्त पद में आए हुए दोनों पद गौण होते हैं तथा ये दोनों मिलकर किसी तीसरे पद के विषय में संकेत करते हैं तथा यहीं तीसरा पद प्रधान होता है, वहाँ बहुब्रीहि समास पाया जाता है जैसे दशानन दश हैं आनन जिसके अर्थात् रावण, नीलकण्ठ नीला है कण्ठ जिसका अर्थात् भगवान शिव आदि।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (1)
Space Part-1
Heat and Thermodynamics part-(2)
Electric current – part (2)
Space Part-2
Conductivity