Correct Answer: (3) रामधारी सिंह 'दिनकर'
Solution:राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' राष्ट्रीय जागरण और सांस्कृतिक विकास के ओजस्वी कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं। इनके द्वारा रचित प्रमुख रचनाएँ हैं-रश्मिरथी, परशुराम की प्रतीक्षा, उर्वशी, संस्कृति के चार अध्याय, रेणुका, हुंकार, रसवन्ती, कुरूक्षेत्र, धूप-छाँह, सामधेनी, बापू, मिर्च का मजा, सूरज का ब्याह, हारे को हरिनाम, सीपी और शंख, दिल्ली, नील कुसुम आदि।