Correct Answer: (a) मेरी उम्र साठ वर्ष की है
Solution:दिए गए विकल्पों में से 'मेरी उम्र साठ वर्ष की है', वाक्य सम्बन्ध कारक का उदाहरण है, क्योंकि 'की' यहाँ सम्बन्ध के लिए प्रयोग हुआ है। जब एक संज्ञा/सर्वनाम का दूसरी संज्ञा/सर्वनाम से सम्बन्ध व्यक्त होता है, तो वह संज्ञा/सर्वनाम सम्बन्ध कारक में होता है। सम्बन्ध कारक की विभक्ति का, के, की, रा, रे, री एवं ना, ने, नी है।