HSSC Group D-21/10/2023 (Morning Shift)

Total Questions: 100

61. Fill in the blank with a suitable alternative.

You will not overtake him unless you __________.

Correct Answer: (b) walk quickly
Solution:As per the context of the sentence, 'walk quickly' is appropriate to fill in the blank.

62. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom.

They sold their old house because it was a white elephant.

Correct Answer: (b) useless
Solution:The underlined idiom 'a white elephant' refers to something that is expensive or that costs a lot of money to keep in good condition, but that has no useful purpose and is no longer wanted.

Hence, option (b) is its correct meaning.

63. Find out the antonym of 'frequent'.

Correct Answer: (a) rare
Solution:The word 'Frequent' means occurring or done many times at short intervals. Hence, its antonym is 'Rarely', which means not often.

64. Find out the synonym of the underlined word in the following sentence.

To travel hopefully is a better thing than to arrive, and the true success is to labour.

Correct Answer: (b) positively
Solution:The synonym of the word 'hopefully' is 'positively'.

65. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the following sentence. If no improvement is required, your answer is (4).

Passengers are requested not to sit on the floor.

Correct Answer: (e) Unattempted
Solution:The given sentence is grammatically correct and contextually meaningful.

66. कौन-सा वाक्य संबंध कारक का उदाहरण है ?

Correct Answer: (a) मेरी उम्र साठ वर्ष की है
Solution:दिए गए विकल्पों में से 'मेरी उम्र साठ वर्ष की है', वाक्य सम्बन्ध कारक का उदाहरण है, क्योंकि 'की' यहाँ सम्बन्ध के लिए प्रयोग हुआ है। जब एक संज्ञा/सर्वनाम का दूसरी संज्ञा/सर्वनाम से सम्बन्ध व्यक्त होता है, तो वह संज्ञा/सर्वनाम सम्बन्ध कारक में होता है। सम्बन्ध कारक की विभक्ति का, के, की, रा, रे, री एवं ना, ने, नी है।

67. 'इस बाग में अब मत घूमों' वाक्य के रेखांकित शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है-

Correct Answer: (a) वाटिका
Solution:'इस बाग में अब मत घूमो'। वाक्य के रेखांकित शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द 'वाटिका' है।

बाग शब्द के अन्य पर्यायवाची शब्द-फूलवाड़ी, उद्यान, उपवन, बाड़ी, कुसुमाकर आदि हैं। इसके अतिरिक्त वीथिका के पर्यायवाची शब्द, मार्ग, चित्रशाला, बरामदा हैं।

68. 'अक' प्रत्यय के योग से बनने वाला शब्द नहीं है-

Correct Answer: (c) दैनिक
Solution:'अक' प्रत्यय के योग से बनने वाला शब्द 'दैनिक' नहीं है, क्योंकि दैनिक शब्द में इक प्रत्यय का प्रयोग हुआ है। नर्तक, लेखक, गायक 'अक' प्रत्यय के योग से बनने वाले शब्द हैं। वे शब्दांश जो शब्दों के अन्त में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, प्रत्यय कहलाते हैं।

69. 'कुल्हाड़ियों को आते देख पेड़ रोने लगे' वाक्य अलंकार की दृष्टि से उदाहरण है-

Correct Answer: (d) मानवीकरण अलंकार का
Solution:'कुल्हाड़ियों को आते देख पेड़ रोने लगे' वाक्य मानवीकरण अलंकार का उदाहरण है। जहाँ निर्जीव पर मानव सुलभ गुणों और क्रियाओं का आरोप किया जाता है, वहाँ पर 'मानवीकरण अलंकार' होता है; जैसे-मेघ आए बड़े बन-ठन के सँवर के।

70. दिए गए किस विकल्प में वाक्य का शुद्ध रूप नहीं है ?

Correct Answer: (a) प्रकृति और जीवन का घोर संबंध हैं
Solution:'प्रकृति और जीवन का घोर सम्बन्ध है' वाक्य का शुद्ध रूप नहीं है। इसका शुद्ध रूप 'प्रकृति और जीवन का घनिष्ठ सम्बन्ध है' होगा। अन्य सभी विकल्प में वाक्य का शुद्ध रूप है।