HSSC PGT HINDI EXAM

Total Questions: 80

41. 'सरस्वती' पत्रिका का प्रकाशन वर्ष है

Correct Answer: (2) सन् 1900
Solution:सरस्वती पत्रिका का प्रकाशन सन् 1900 में इलाहाबाद से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया गया था।

42. आदिकाल को चारणकाल किसने कहा है?

Correct Answer: (3) रामकुमार वर्मा
Solution:आदिकाल को चारणकाल रामकुमार वर्मा द्वारा कहा गया है।

43. 'पाहुड दोहा' के रचयिता कौन हैं?

Correct Answer: (1) रामसिंह
Solution:पाहुड दोहा के रचयिता रामसिंह हैं।

44. इनमें से रामनंद का शिष्य कौन नहीं है?

Correct Answer: (4) परमानंददास
Solution:रामानंद के प्रमुख शिष्य थे- कबीर, धन्ना, रैदास, पीपा ये भक्ति काल के प्रमुख वैष्णव संत थे।

45. गोरा-बादल का उल्लेख किस प्रेमाख्यान काव्य से है?

Correct Answer: (1) पद्मावत
Solution:गोरा-बादल का उल्लेख मलिक मौहम्मद जायसी के ग्रंथ पद्मावत में किया गया है। अभी हाल ही में इसके ऊपर प‌द्मावत नामक सिनेमा का भी प्रदर्शन किया गया है।

46. वल्लभाचार्य ने किस दार्शनिक मत का प्रतिपादन किया?

Correct Answer: (3) शुद्धाद्वैतवाद
Solution:
शुद्धाद्वैतवादवल्लभाचार्य
अद्वैतवादशंकराचार्य
द्वैताद्वैतवादश्री निम्बकाचार्य
द्वैतवादमाधवाचार्य

47. मध्यकाल के किस मुसलमान कवि ने कृष्ण भक्ति साहित्य की रचना की?

Correct Answer: (1) रसखान
Solution:मध्यकाल के मुस्लिम कवि रसखान कृष्ण के अनन्य भक्त थे। साथ ही इन्होंने कृष्ण भक्ति पर कई दोहों की रचना की है। इनका जन्म 1548 में अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था।

48. 'भरत मिलाप' के रचनाकार कौन है?

Correct Answer: (4) ईश्वरदास
Solution:

 "भरत मिलाप" के रचनाकार ईश्वरदास हैं

49. इनमें से कौन रीतिमुक्त कवि नहीं है?

Correct Answer: (3) प्रतापसिंह
Solution:प्रतापसिंह रीतिमुक्त कवि नहीं हैं

50. इनमें से कौन सी रचना जसवंतसिंह की है?

Correct Answer: (1) भाषा-भूषण
Solution:काव्य विवेक - तुलसी दास, गंगालहरी आचार्य जगन्नाथ मिश्र,

भाषा भूषण - जसवंत सिंह, कविप्रिया - केशव।