II. विश्व का भूगोल (सामान्य अवधारणा) ब्रह्माण्ड

 

Total Questions: 28

11. एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गांव जाना था, जो वहां से पूर्व में पांच किलोमीटर की दूरी पर था। उसके पास दिशा-ज्ञान के लिए कोई यंत्र नहीं था, पर उसने ध्रुव तारे को पहचान लिया। अब उसको गांव पहुंचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा? [I.A.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (c) ध्रुव तारे को अपनी बाई ओर रखकर चले
Solution:ध्रुव तारा उत्तर की दिशा में चमकता है, अतः पूर्व की ओर जाने के लिए ध्रुव तारे को अपनी बाईं ओर रखकर चलना होगा।

12. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है- [41th B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (a) सप्तऋषि
Solution:ध्रुव तारे (Polaris) का संकेत सप्तऋषि तारामंडल से प्राप्त होता है।

13. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) बाइट
Solution:बाइट (Byte) कंप्यूटर प्रणालियों में आठ द्विआधारी अंकों वाली इकाई होती है। अधिकांश कंप्यूटरों में इसका प्रयोग अक्षरों, संख्याओं और प्रतीक चिह्नों को प्रदर्शित करने में किया जाता है। शेष सभी का संबंध अंतरिक्ष से है।

14. कभी-कभी समाचारों में 'इवेंट होराइजन', 'सिंगुलैरिटी', 'स्ट्रिंग थियरी' और 'स्टैंडर्ड मॉडल' जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं? [I.A.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध
Solution:प्रश्न में दिए गए शब्द ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध के संदर्भ में समाचारों में आते हैं। इवेंट होराइजन यह एक ऐसी सीमा (Boundary) है, जो अंतरिक्ष में ब्लैक होल के चारों ओर के क्षेत्र को परिभाषित करती है। इस सीमा के अंदर किसी भी घटना का प्रेक्षण संभव नहीं है। सिंगुलैरिटी यह अंतरिक्ष-काल (Space-Time) में एक ऐसा स्थल है, जहां किसी खगोलीय पिंड का गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र अनंत हो जाता है। स्ट्रिंग थियरी इसमें सभी पदार्थों एवं बलों को एकल सैद्धांतिक रूपरेखा में सम्मिलित कर ब्रह्माण्ड के मूल स्तर की व्याख्या कणों के स्थान पर कंपायमान स्ट्रिंग के पदों में की जाती है। स्टैंडर्ड मॉडल कण भौतिकी का स्टैंडर्ड मॉडल एक ऐसा सिद्धांत है, जिसमें ब्रह्माण्ड में ज्ञात चार मूल बलों में से तीन (विद्युत चुंबकीय, दुर्बल एवं प्रबल) की व्याख्या की जाती है तथा सभी ज्ञात मूल कणों का वर्गीकरण किया जाता है।

15. निम्नलिखित में से कौन एक समय का प्राकृतिक इकाई नहीं है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) मानक समय
Solution:मानक समय किसी देश का आधिकारिक प्रमाणिक समय होता है, जो किसी देशांतर रेखा द्वारा निर्धारण किया जाता है। कम देशांतरीय विस्तार वाले देशों में सामान्यतः एक प्रमाणिक (मानक) समय रेखा का निर्धारण किया जाता है, जबकि अधिक देशांतरीय विस्तार वाले देशों में एक से अधिक मानक समय रेखा का निर्धारण किया जाता है। भारत में 82°E देशांतर रेखा प्रमाणिक समय रेखा है।

16. 'ब्लैक होल' की जानकारी सर्वप्रथम दी थी- [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (c) एस. चंद्रशेखर ने
Solution:दिए गए विकल्पों में एस. चंद्रशेखर ने सर्वप्रथम 'ब्लैक होल' की जानकारी दी थी।

17. कथन: [U.P.P.C.S. (Pre) 2001 U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

कथन (A): कृष्ण छिद्र (Black Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता।

कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?

Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
Solution:प्रश्नगत कथन एवं कारण दोनों सही हैं और कारण, कथन की सही व्याख्या है। कृष्ण छिद्र (Black Hole) को दूरबीन से प्रत्यक्षतः देख पाना संभव नहीं है, क्योंकि अत्यधिक उच्च घनत्व होने के कारण इसका प्रबल गुरुत्वीय क्षेत्र किसी भी प्रकार के विकिरण को यहां तक कि प्रकाश किरणों को भी निकलने नहीं देता है। अंतरिक्ष दूरबीनों द्वारा ब्लैक होल की उपस्थिति का पता उसके आस-पास के पिंडों, तारों एवं गैसों के व्यवहार विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के द्वारा लगाया जाता है।

18. 'ब्लैक होल' (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका- [I.A.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (c) बहुत उच्च घनत्व
Solution:प्रश्नगत कथन एवं कारण दोनों सही हैं और कारण, कथन की सही व्याख्या है। कृष्ण छिद्र (Black Hole) को दूरबीन से प्रत्यक्षतः देख पाना संभव नहीं है, क्योंकि अत्यधिक उच्च घनत्व होने के कारण इसका प्रबल गुरुत्वीय क्षेत्र किसी भी प्रकार के विकिरण को यहां तक कि प्रकाश किरणों को भी निकलने नहीं देता है। अंतरिक्ष दूरबीनों द्वारा ब्लैक होल की उपस्थिति का पता उसके आस-पास के पिंडों, तारों एवं गैसों के व्यवहार विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के द्वारा लगाया जाता है।

19. 'सुपरनोवा' है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

Correct Answer: (d) एक मृतप्राय तारा
Solution:सुपरनोवा विस्फोट के पश्चात तारा मृत्यु की दशा को प्राप्त होता है। अतः सुपरनोवा एक मृतप्राय तारे की विस्फोट अवस्था है।

20. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं? [44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) ৪৪
Solution:इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) के अनुसार, आकाश में कुल 88 तारामंडल (Constellations) हैं, जिसमें से अधिकांश को दक्षिणी गोलार्द्ध से ही देखा जा सकता है।