कथन (A): कृष्ण छिद्र (Black Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता।
कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता।
उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
Solution:प्रश्नगत कथन एवं कारण दोनों सही हैं और कारण, कथन की सही व्याख्या है। कृष्ण छिद्र (Black Hole) को दूरबीन से प्रत्यक्षतः देख पाना संभव नहीं है, क्योंकि अत्यधिक उच्च घनत्व होने के कारण इसका प्रबल गुरुत्वीय क्षेत्र किसी भी प्रकार के विकिरण को यहां तक कि प्रकाश किरणों को भी निकलने नहीं देता है। अंतरिक्ष दूरबीनों द्वारा ब्लैक होल की उपस्थिति का पता उसके आस-पास के पिंडों, तारों एवं गैसों के व्यवहार विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के द्वारा लगाया जाता है।