II. विश्व का भूगोल (सामान्य अवधारणा) ब्रह्माण्ड

 

Total Questions: 28

21. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह, कहलाता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) नक्षत्र
Solution:खगोलशास्त्र में, आकाश में दिखने वाले तारों का ऐसा समूह, जो हमें एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित प्रतीत होते हैं तथा जिन्हें एक नाम प्रदान किया गया है 'तारामंडल' अथवा 'नक्षत्र' (Constellation) कहलाते हैं।

22. हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) बीटलग्यूस
Solution:बीटलग्यूस ओरियन तारा समूह का दूसरा सबसे चमकीला तारा है। यह पृथ्वी से लगभग 700 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसे 1836 ई. में सर जॉन हर्शेल ने इसकी बदलती चमक को देखा। सूर्य के अतिरिक्त किसी तारे का खींचा जाने वाला यह प्रथम चित्र था।

23. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए- [I.A.S. (Pre) 1996]

पृथ्वी और सूर्य के बीचों-बीच स्थित अंतरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि-

1. आकाश स्याह काला है

2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं

3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है

इन कथनों में-

Correct Answer: (b) 1 और 2 सही हैं
Solution:अंतरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को आकाश के काला दिखने या तारे टिमटिमाते न दिखाई पड़ने का कारण वायुमंडल हीनता है। अंतरिक्ष यान के बाहर (बाह्य आकाश) का तापमान लगभग 2.7 केल्विन (-270.45°C) होता है, जो पृथ्वी तल के ताप से बहुत कम है। अतः कथन 3 असत्य है।

24. महाविस्फोट सिद्धांत संबंधित है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
Solution:महाविस्फोट सिद्धांत (Big Bang Theory) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, आकाशगंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति से संबंधित है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन जॉर्ज लेमेतेयर (1894-1966) ने वर्ष 1927 में किया था, जिसे वर्ष 1949 में फ्रेड होयल ने बिग बैंग नाम दिया।

25. 'बिग-बैंग सिद्धांत' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) ब्रह्माण्ड
Solution:महाविस्फोट सिद्धांत (Big Bang Theory) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, आकाशगंगा तथा सौरमंडल की उत्पत्ति से संबंधित है। इस सिद्धांत का प्रतिपादन जॉर्ज लेमेतेयर (1894-1966) ने वर्ष 1927 में किया था, जिसे वर्ष 1949 में फ्रेड होयल ने बिग बैंग नाम दिया।

26. महाद्वीपीय बहाव का सिद्धांत किसके द्वारा विकसित किया गया था? [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (b) ए. वेगेनर
Solution:महाद्वीपीय बहाव का सिद्धांत (Continental drift theory) एल्फ्रेड वेगेनर द्वारा विकसित किया गया था। वेगेनर के अनुसार लगभग 20 करोड़ वर्ष पहले पैंजिया का विभाजन आरंभ हुआ। पैंजिया पहले दो बड़े महाद्वीपीय पिंडों लॉरेशिया और गोंडवानालैंड क्रमशः उत्तरी व दक्षिणी भूखंडों के रूप में विभक्त हुआ। इसके बाद लॉरेशिया व गोंडवानालैंड धीरे-धीरे अनेक छोटे हिस्सों में बंट गए, जो आज के महाद्वीप के रूप हैं।

27. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
Solution:गैलेक्सी अनेक आकार-प्रकार में दृश्य होती हैं खगोलविद गैलेक्सी को मुख्यतः तीन प्रकारों में विभाजित करते हैं। यथा अंडाकार (Elliptical), सर्पिलाकार (Spiral) और अनियमित आकार (Irregular)।. वर्ष 2005 में स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने आकाशगंगा के आकार के बारे में पूर्व धारणाओं एवं विभ्रम के विपरीत इस बात के स्पष्ट साक्ष्य पेश किए कि आकाशगंगा का आकार दण्ड सज्जित सर्पिलाकार (Barred Spiral) है।

28. हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है- [I.A.S. (Pre) 1994, 40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) 25 करोड़ वर्ष
Solution:गैलेक्टिक केंद्र से लगभग 7.94 KPC या 25.896 (26) हजार प्रकाश वर्ष की औसत दूरी तथा लगभग 720 हजार किमी./घंटा औसत गति के कारण सूर्य को एक परिक्रमा करने में लगभग 22.5 से 25 करोड़ वर्ष (लगभग 23 करोड़ वर्ष) लगते हैं। परिक्रमा की यह अवधि ब्रह्माण्ड वर्ष (Cosmic Year) कहलाती है। अतः निकटतम विकल्प के रूप में विकल्प (c) अभीष्ट उत्तर होगा।