Correct Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
Solution:पैलियो वनस्पति या पैलियोबॉटनी (Palaeobotany) के अंतर्गत पादप जीवाश्मों (Fossil plants) का अध्ययन करते हैं, जो कि लाखों वर्ष पूर्व बर्फ, मिट्टी इत्यादि के नीचे किसी प्राकृतिक घटना के कारण दब गए थे, उनकी छाप पत्थरों की चट्टानों में प्राप्त होती हैं। जीवाश्मों से जैव विकास के वास्तविक, ठोस प्रमाण मिलते हैं। प्रो. बीरबल साहनी को भारतीय जीवाश्म वनस्पति विज्ञान का जनक (Father of Indian Palaeobotany) कहा गया है।