Correct Answer: (b) जेरॉटोलॉजी
Solution:जेरोटोलॉजी (Gerontology) वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक तथा जैविक पहलुओं के अध्ययन की विधा है। आंकोलॉजी (Oncology) चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत कैंसर से संबंधित ट्यूमर का अध्ययन किया जाता है। टेरेटोलॉजी (Teratology) शारीरिक विकास में आने वाली असमानताओं का अध्ययन है। ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) जंतु विज्ञान की वह शाखा है, जिसके तहत पक्षियों का अध्ययन किया जाता है।