NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (11-12-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

1. What is the difference between the expenditure of company-A on salary and the expenditure of Company-B on Raw Material? कंपनी A - के वेतन पर व्यय और कंपनी-B के कच्चे माल पर व्यय के बीच कितना अंतर है?

The following table shows the percentage (%) distribution of six different types of expenditure, namely, Salary (S), Infrastructure (1). Transportation (T), Bonus (BO), Raw Material (R) and Miscellaneous (M) of three companies A, B and C during a given year. Total expenditure of company A, B and Care 80 lakh, 90 lakh and 75 lakh,, respectively. Based on the data in the table, answer the question that follows:

नीचे दी गई तालिका में किसी दिए गए वर्ष के दौरान तीन कंपनियों A, B और C के छह विभिन्न प्रकार के व्यय अर्थात् वेतन (S), अवसंरचना (I), परिवहन (T), बोनस (BO), कच्चा माल (R) और विविध (M) का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। कंपनी A, B और C का कुल व्यय क्रमशः 8० लाख रुपये, 9० लाख रुपये और 75 लाख रुपये है। तालिका में दिए गए अँकड़ों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Company-wise percentage (%) distribution of Expenditure कंपनी-वार व्यय का प्रतिशत (%) वितरण

Type of Expenditure /

(Company)

SITBORM
A24%18%15%10%14%19%
B27%15%14%25%9%10%
C21%24%16%19%8%12%
Correct Answer: (b) ₹11.1 lakh / 11.1 लाख रुपये
Solution:
  • कंपनी A का कुल व्यय = ₹80 लाख
  • कंपनी A के वेतन का व्यय = (80 × 24) / 100 = ₹19.2 लाख
  • कंपनी B का कुल व्यय = ₹90 लाख
  • कंपनी B के कच्चे माल का व्यय = (90 × 9) / 100 = ₹8.1 लाख
  • अंतर = ₹19.2 - ₹8.1 = ₹11.1 लाख

2. What is the average expenditure of the three companies on Infrastructure? तीनों कंपनियों का अवसंरचना पर औसत व्यय कितना है?

The following table shows the percentage (%) distribution of six different types of expenditure, namely, Salary (S), Infrastructure (1). Transportation (T), Bonus (BO), Raw Material (R) and Miscellaneous (M) of three companies A, B and C during a given year. Total expenditure of company A, B and Care 80 lakh, 90 lakh and 75 lakh,, respectively. Based on the data in the table, answer the question that follows:

नीचे दी गई तालिका में किसी दिए गए वर्ष के दौरान तीन कंपनियों A, B और C के छह विभिन्न प्रकार के व्यय अर्थात् वेतन (S), अवसंरचना (I), परिवहन (T), बोनस (BO), कच्चा माल (R) और विविध (M) का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। कंपनी A, B और C का कुल व्यय क्रमशः 8० लाख रुपये, 9० लाख रुपये और 75 लाख रुपये है। तालिका में दिए गए अँकड़ों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Company-wise percentage (%) distribution of Expenditure कंपनी-वार व्यय का प्रतिशत (%) वितरण

Type of Expenditure /

(Company)

SITBORM
A24%18%15%10%14%19%
B27%15%14%25%9%10%
C21%24%16%19%8%12%
Correct Answer: (b) ₹15.3 lakh / 15.3 लाख रुपये
Solution:
  • कंपनी A का अवसंरचना पर व्यय = (80 × 18) / 100 = ₹14.4 लाख
  • कंपनी B का अवसंरचना पर व्यय = (90 × 15) / 100 = ₹13.5 लाख
  • कंपनी C का अवसंरचना पर व्यय = (75 × 24) / 100 = ₹18 लाख
  • औसत व्यय = (14.4 + 13.5 + 18) / 3 = ₹15.3 लाख

3. The expenditure of Company C on salary is approximately ____ % of the expenditure of Company A on Transportation. कंपनी-C का वेतन पर व्यय कंपनी-A के परिवहन पर व्यय का लगभग ____ % है?

The following table shows the percentage (%) distribution of six different types of expenditure, namely, Salary (S), Infrastructure (1). Transportation (T), Bonus (BO), Raw Material (R) and Miscellaneous (M) of three companies A, B and C during a given year. Total expenditure of company A, B and Care 80 lakh, 90 lakh and 75 lakh,, respectively. Based on the data in the table, answer the question that follows:

नीचे दी गई तालिका में किसी दिए गए वर्ष के दौरान तीन कंपनियों A, B और C के छह विभिन्न प्रकार के व्यय अर्थात् वेतन (S), अवसंरचना (I), परिवहन (T), बोनस (BO), कच्चा माल (R) और विविध (M) का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। कंपनी A, B और C का कुल व्यय क्रमशः 8० लाख रुपये, 9० लाख रुपये और 75 लाख रुपये है। तालिका में दिए गए अँकड़ों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Company-wise percentage (%) distribution of Expenditure कंपनी-वार व्यय का प्रतिशत (%) वितरण

Type of Expenditure

/ (Company)

SITBORM
A24%18%15%10%14%19%
B27%15%14%25%9%10%
C21%24%16%19%8%12%
Correct Answer: (d) 131%
Solution:
  • कंपनी C का वेतन पर व्यय = (75 × 21) / 100 = 15.75
  • कंपनी A का परिवहन पर व्यय = (80 × 15) / 100 = 12
  • अनुपात = (15.75 / 12) × 100 = 131%

अतः कंपनी C का वेतन पर व्यय, कंपनी A के परिवहन पर व्यय का लगभग 131% है।

4. The expenditure of Company C on Infrastructure is ____ % more or less than the expenditure of Company A on Bonus. कंपनी C का अवसंरचना पर व्यय कंपनी-A के बोनस पर व्यय से ____ % अधिक या कम है?

The following table shows the percentage (%) distribution of six different types of expenditure, namely, Salary (S), Infrastructure (1). Transportation (T), Bonus (BO), Raw Material (R) and Miscellaneous (M) of three companies A, B and C during a given year. Total expenditure of company A, B and Care 80 lakh, 90 lakh and 75 lakh,, respectively. Based on the data in the table, answer the question that follows:

नीचे दी गई तालिका में किसी दिए गए वर्ष के दौरान तीन कंपनियों A, B और C के छह विभिन्न प्रकार के व्यय अर्थात् वेतन (S), अवसंरचना (I), परिवहन (T), बोनस (BO), कच्चा माल (R) और विविध (M) का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। कंपनी A, B और C का कुल व्यय क्रमशः 8० लाख रुपये, 9० लाख रुपये और 75 लाख रुपये है। तालिका में दिए गए अँकड़ों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Company-wise percentage (%) distribution of Expenditure कंपनी-वार व्यय का प्रतिशत (%) वितरण

Type of Expenditure

/ (Company)

SITBORM
A24%18%15%10%14%19%
B27%15%14%25%9%10%
C21%24%16%19%8%12%
Correct Answer: (c) 125
Solution:कंपनी C का अवसंरचना पर व्यय = 75×24100

कंपनी A का बोनस पर व्यय = 80×10100

अधिक प्रतिशत:
(18−8)8×100

अतः कंपनी C का अवसंरचना पर व्यय, कंपनी - A के बोनस पर व्यय से 125% अधिक है।

5. What is the ratio of the expenditure of Company A on Infrastructure to the expenditure of Company B on Transportation? कंपनी A के अवसंरचना पर व्यय और कंपनी B के परिवहन पर व्यय का अनुपात कितना है?

The following table shows the percentage (%) distribution of six different types of expenditure, namely, Salary (S), Infrastructure (1). Transportation (T), Bonus (BO), Raw Material (R) and Miscellaneous (M) of three companies A, B and C during a given year. Total expenditure of company A, B and Care 80 lakh, 90 lakh and 75 lakh,, respectively. Based on the data in the table, answer the question that follows:

नीचे दी गई तालिका में किसी दिए गए वर्ष के दौरान तीन कंपनियों A, B और C के छह विभिन्न प्रकार के व्यय अर्थात् वेतन (S), अवसंरचना (I), परिवहन (T), बोनस (BO), कच्चा माल (R) और विविध (M) का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। कंपनी A, B और C का कुल व्यय क्रमशः 8० लाख रुपये, 9० लाख रुपये और 75 लाख रुपये है। तालिका में दिए गए अँकड़ों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

Company-wise percentage (%) distribution of Expenditure कंपनी-वार व्यय का प्रतिशत (%) वितरण

Type of Expenditure

/ (Company)

SITBORM
A24%18%15%10%14%19%
B27%15%14%25%9%10%
C21%24%16%19%8%12%
Correct Answer: (d) 8:7
Solution:कंपनी A के अवसंरचना पर व्यय = 80×18100

कंपनी B के परिवहन पर व्यय = 90×14100

अतः अभीष्ट अनुपात =  14.412.6

6. Which one of the following is an essential requirement for the formation of photochemical smog? प्रकाश रासायनिक धूम-कोहरे के निर्माण हेतु निम्नलिखित में कौन-सा आवश्यक है?

Correct Answer: (b) Sunlight / सूर्य का प्रकाश
Solution:प्रकाश रासायनिक धूम-कोहरा के निर्माण में सूर्य का प्रकाश आवश्यक है। यह तब बनता है जब सूर्य का प्रकाश प्रदूषक नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOCs) के मिश्रण के साथ एक भूरे रंग की धुंध पैदा करता है। इसे लॉस एंजेलिस धूम-कोहरा भी कहा जाता है।

7. Match List-I with List-II सूची- I से सूची- II का मिलान कीजिए:

List-I (Cyber Attack)List-II (Description)
A. SpywareI. Sending an email to lure users to a fake website to obtain their personal details
B. PhishingII. Downloading of malicious code to redirect users to a fake website to obtain their personal details
C. RansomwareIII. Key logger used to record key presses and send them to a third party
D. PharmingIV. Holding hostage a user's data, often for a release fee

Choose the correct answer from the options given below:

सूची- I (साइबर अटैक)

सूची- II (विवरण)

A.

स्पाईवेयर

I. प्रयोक्ताओं (यूजर्स) की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें फर्जी वेबसाइट पर जाने हेतु आकर्षित करने के लिए ईमेल भेजना

B.

फिशिंग

II. यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें फर्जी वेबसाइट पर पुनर्निदेशित करने हेतु गलत इरादे से भेजे गए कोड को डाउनलोड करना
C. रैनसमवेयरIII. 'की' प्रेसेस को रिकॉर्ड करने और उसे तीसरे पक्ष को भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला 'की लौगर'
D. फार्मिंगIV. किसी यूजर के डाटा को बंधक (होस्टेज) करके रखना और प्रायः शुल्क लेकर उसे रिलीज करना।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए: 

OptionABCD
(a)IIIIIVII
(b)IIIIVIII
(c)IIIIVIII
(d)IIIVIIII

 

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलित है:-
सूची- I (साइबर अटैक)

सूची- II (विवरण)

A.

स्पाईवेयर

III. 'की' प्रेसेस को रिकॉर्ड करने और उसे तीसरे पक्ष को भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला 'की लौगर'

B.

फिशिंग

I. प्रयोक्ताओं (यूजर्स) की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें फर्जी वेबसाइट पर जाने हेतु आकर्षित करने के लिए ईमेल भेजना
C. रैनसमवेयरIV. किसी यूजर के डाटा को बंधक (होस्टेज) करके रखना और प्रायः शुल्क लेकर उसे रिलीज करना।
D. फार्मिंगII. यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें फर्जी वेबसाइट पर पुनर्निदेशित करने हेतु गलत इरादे से भेजे गए कोड को डाउनलोड करना

8. Given below are two statements:

Statement (I): According to NEP 2020, one of the verticals of Higher Education Commission of India (HECI), General Education Council (GEC) will be responsible for accreditation of Higher Education Institutions (HEIs).

Statement (II): According to NEP 2020, through a suitable system of graded accreditation and graded autonomy, and in a phased manner over a period of 15 years, all HEIs in India will aim to become independent self-governing institutions.

Choose the most appropriate answer from the options given below:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन (I) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (एचईसीआई) का एक अंगक सामान्य शिक्षा परिषद (जीईसी), उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रत्यापन के लिए उत्तरदायी होगा।

कथन (II) : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 15 वर्षों की कालावधि के दौरान चरणबद्ध तरीके से श्रेणीकृत प्रत्यापन और श्रेणीकृत स्वायत्त की एक समुचित प्रणाली द्वारा स्वतंत्र स्व-शासी संस्थान बनना सभी उच्च संस्थानों का उद्देश्य होगा।

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चयन कीजिएगए विकल्पों में से सही उत्तर चयन कीजिए:

 

Correct Answer: (d) Statement I is incorrect but Statement II is correct / कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।
Solution:राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 ने उच्च शिक्षा के लिए एकल व्यापाक उच्च निकाय के रूप में भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) के निर्माण का प्रस्ताव दिया HECI के चार स्वतंत्र ऊर्ध्वस्थ है, जिनके नाम निम्न है:

राष्ट्रीय उच्च शिक्षा नियामक परिषद (NHERC)

सामान्य शिक्षा परिषद (GEC)

उच्चतर शिक्षा अनुदान परिषद (HEGC)

राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद (NAC) सामान्य शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिये अपेक्षित सीखने के परिणामों का ढाँचा तैयार करेगा अर्थात् उनके मानक निर्धारण का कार्य करेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 15 वर्षों की कालावधि के दौरान चरण बद्ध तरीके से श्रेणी बद्ध प्रत्यापन और श्रेणीकृत स्वायत्त की एक समुचित प्रणाली द्वारा स्वतंत्र स्व-शासी संस्थान बनना सभी उच्च संस्थानों का उद्देश्य होगा। भारतीय उच्च शिक्षा आयोग (HECI) का एक अंगक सामान्य शिक्षा परिषद (GEC), उच्च शिक्षा सस्थानों के प्रत्यापन के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। अतः 1 कथन 1 गलत है लेकिन कथन II सही है।

9. Given below are two statements:

Statement (I): 3D Printers are primarily used in CAD.
Statement (II): OLEDs require some form of back-lighting so that the screen can be lit up.

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

कथन (1): 3 डी प्रिंटर्स मुख्यतः सीएडी में उपयोग किए जाते हैं।

कथन (II): ओएलईडी में कुछ प्रकार की बैंक-लाइटिंग की आवश्यकता होती है ताकि स्क्रीन को प्रकाशित किया जा सके। उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चयन कीजिए:

Correct Answer: (c) Statement I is correct but Statement II is incorrect / कथन I सही है, लेकिन कथन II गलत है।
Solution:3D प्रिंटर से जुड़े एक पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग श्री कंप्यूटर-ऐड डिजाइन (CAD) सॉफ्टवेयर पर आवश्यक वस्तु का 3D मॉडल डिजाइन करने के लिए किया जाता है। प्रिंट दबाने के बाद 3D प्रिंटर बाकी काम करता है।

OLED, में ऑर्गेनिक कम्पाउंड का इस्तेमाल किया जाता है. यह इलेक्ट्रिक करेंट ऑन होने पर लाइट जनरेट करते है, OLED डिस्पले में हर पिक्सल खुद प्रकाशित होता है, जिसका मतबल है कि यह अपने आप में उत्सर्जित लाइट उत्पन्न करता है और अगल-अलग पिक्सल्स को इनविजिबल किया जा सकता है।

10. Which of the following is a basic requirement for effective teaching? निम्नलिखित में कौन प्रभावी शिक्षण हेतु मूलभूत आवश्यकता है?

Correct Answer: (b) Adequate resources and technology / पर्याप्त संसाधन और तकनीक।
Solution:प्रभावी शिक्षण हेतु मूलभूत आवश्यकता पर्याप्त संसाधन और प्रौद्योगिकी का प्रयोग है। प्रभावी शिक्षण में शिक्षक व्यवहार विषय वस्तु के बारे में शिक्षक ज्ञान, शिक्षक विश्वास और उसके छात्रों में सुधार के प्रति शिक्षकों का समर्पण शामिल हैं।