NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (11-12-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. A sum of money at simple rate of interest becomes Rs. 2016 in 4 years and Rs. 2286 in 9 years. What is the principal amount? एक धनराशि पर साधारण ब्याज की दर से 4 वर्षों में ₹2016 और 9 वर्षों में ₹2286 हो जाती है। मूलधन क्या है?

Correct Answer: (a) ₹1800/Rs. 1800
Solution:5 वर्षों का ब्याज = ₹2286 - ₹2016 = ₹270
4 वर्षों का ब्याज = (₹270/5) × 4 = ₹216
मूलधन = ₹2016 - ₹216 = ₹1800

12. Which of the following statements relevant to the trends in modern information technology is/are correct?

(A) In traditional computing, data is represented in binary digits while in quantum computing, data is represented in quantum bits or qubits.

(B) A wearable device capable of activity tracking that measures data such as the number of steps walked and heart rate is an example of WiMAX.

(C) A collection of nodes capable of environmental sensing, local computation, and communication with its peers or with other high-performance nodes is called a Geographic Information System (GIS).

Choose the correct answer from the options given below:

आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में प्रवृत्तियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा से कथन प्रासंगिक है/हैं?

(A) पारंपरिक कम्प्यूटिंग में डाटा बाइनरी डिजिट्स में दर्शाया जाता है जबकि क्वांटम कम्प्यूटिंग में डाटा क्वांटम बिट्स या क्यूबिट्स में दर्शाया जाता है।

(B) गतिविधि का पता लगाने में सक्षम, हाथ मे पहनी जा सकने वाली युक्ति (डिवाइस) जो चले गए कदमों की संख्या और हृदय की धड़कन की दर जैसे डेटा को मापती है, वह वाइमेक्स (WiMAX) का एक उदाहरण है।

(C) नोड्स का संग्रह जो पर्यावरण संवेदन, लोकल कम्प्यूटेशन और अपने समकक्ष या अन्य उच्च निष्पादन वाले नोड्स के साथ संचार करने में सक्षम होता है, उसे ज्योग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) कहा जाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) (A) only/केवल (A)
Solution:आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी में प्रवृत्तियों के संबंध में निम्नलिखित कथन प्रासंगिक है।
पारंपरिक कम्प्यूटिंग में डाटा बाइनरी डिजिट्स में दर्शाया जाता है जबकि क्वांटम कम्प्यूटिंग में डाटा क्वांटम बिट्स या क्यूविट्स में दर्शाया जाता है।

Wimax एक वायरलेस कम्युनिकेशन का एक मानक है। Wimax का पूरा नाम Worid Wide Interoperability for Microwave Access होता हैं। जिससे मिट्रोपॉलिन एरिया नेटवर्क (MAN) को बनाने के लिए खास तैयार किया गया है। ये वाईफाई के समान ही होता है लेकिन इसमें कनेक्ट होने वाले डिवाइस और इसकी रेंज वाईफाई से कही ज्यादा होती है।

13. If you want to understand the theoretical reasons that led researchers to conduct a study, you would read which section of their article? यदि आप उन सैद्धांतिक कारणों को समझना चाहते हैं जिनकी वजह से अनुसंधानकर्ताओं ने कोई अध्ययन किया, तो आप उनके लेख के किस भाग को पढ़ेंगे?

Correct Answer: (b) Introduction / प्रस्तावना
Solution:एक प्रस्तावना एक शोध लेख, थीसिस, समीक्षा सम्मेलन की कार्यवाही, या किसी विशेष विषय के गहन विश्लेषण का एक संक्षिप्त सारांश होता है। यदि आप उन सैद्धांतिक कारणों को समझना चाहते हैं जिनकी वजह से अनुसंधानकर्ताओं ने कोई अध्ययन किया है, तो आप उनके लेख की प्रस्तावना को पढ़कर समझ सकते है।

14. What causes Sick Building Syndrome (SBS)? सिक बिल्डिंग सिंड्रोम (एस.बी.एस) किसके कारण होता है?

Correct Answer: (b) Contaminated indoor air दूषित इनडोर वायु
Solution:सिक बिल्डिंग सिंड्रोम (Sick Building Syndrome) इसे आंतरिक वायु प्रदूषण (Indoor Ari Pollution) भी कहा जाता है जिसमें किसी बड़ी इमारत में अधिवासित लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करते है। यह समस्या प्रायः घर के अंदर प्रदूषित वायु के कारण होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक वायु में उपस्थित प्रदूषक बाहा वायु की तुलना में 1000 गुना ज्यादा आसानी से मनुष्य के फेफड़ों में पहुँच जाते है और बाह्य वायु की तुलना में आंतरिक वायु में प्रदूषकों की सांद्रता ज्यादा होती है।

15. Research suggests that a majority of students cheat at some points in their academic career. Which one of the following is NOT a recommendation to reduce cheating in the classroom? गोष्ठ शोध से पता चलता है कि अधिकांश विद्यार्थी अपने शैक्षणिक जीवन-चक्र में कुछ बिंदुओं पर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हैं। कक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को कम करने हेतु निम्नलिखित में से कौन सा सुझाव नहीं है?

Correct Answer: (b) Reduce the focus on grades and provide the material for students with which they must be familiar ग्रेड पर फोकस कम करना और विद्यार्थियों को ऐसी सामग्रियां प्रदान करना जिससे वे परिचित हों।
Solution:शोध सुझाव देते हैं कि अधिकांश विद्यार्थी अपने शशैक्षणिक जीवन-वृत्ति में कुछ बिंदुओं पर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हैं, कक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को कम करने हेतु निम्न संस्तुति नहीं हैः-

ग्रेड पर फोकस को कम करना और विद्यार्थियों को ऐसी सामाग्री प्रशन करना जिनकी जानकारी उन्हें होनी चाहिए।

16. What is the correct increasing order of Global Warming Potential (GWP) of the following gases? निम्नलिखित गैसों की वैश्विक ताप प्रवणता (GWP) की सही बढ़ती हुई क्रम क्या है?

Correct Answer: (D) Chlorofluoro Carbon (CFC) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)
Solution:Ans. (d): वैश्विक ताप प्रवणता (GWP) नामक एक कारक का उपयोग करके ग्रीन हाउस गैसों की प्रभावशीलता का अनुमान लगाया जा सकता है, इसे विभिन्न गैसों के भूमंडलीय उष्मीकरण प्रभावों की तुलना करने के लिए विकसित किया गया है। वैश्विक ताप प्रवणता (GWP) में उनके योगदान का सही आरोही क्रम निम्न हैः-

कार्बन डाईऑक्साइड  (CO₂)

मीथेन  (CH₄)

नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O)

क्लोरोफ्लूरो कार्बन (CFC)

17. In a certain coding language: इस भाषा में किस शब्द का अर्थ 'स्वीट' है?

(a) 'tee see pee' means 'drink fruit juice'

(b) 'see kee lee' means 'juice is sweet'

(c) 'lee ree mee' means 'he is intelligent'

Which word in this language mean 'sweet'?

एक नियत कूट भाषा में:

(a) 'टी सी पी' का अर्थ है 'ड्रिंक फ्रूट जूस'

(b) 'सी की ली' का अर्थ है' जूस इज स्वीट'

(c) 'ली री मी' का अर्थ है 'ही इज इंटेलिजेंट'

इस भाषा में किस शब्द का अर्थ 'स्वीट' है?

Correct Answer: (b) 'kee'
Solution:

अतः कूट भाषा में 'की' का अर्थ स्वीट है।

18. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement (I): Swayamprabha courses are broadcasted on TV.
Statement (II): MOOCs are only available in English.

In the light of the above Statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

कथन (I): स्वयंप्रभा पाठ्यक्रम टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं।
कथन (II): मूक्स (MOOCs) केवल अंग्रेज़ी में उपलब्ध हैं।

उपर्युक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (c) Statement I is correct but Statement II is incorrect / कथन 1 सत्य है, लेकिन कथन II असत्य है।
Solution:स्वयं प्रभा (SWAYAM Prabha):- यह 24 × 7 आधार पर देश में सभी जगह डायरेक्ट टू होम के माध्यम से 32 उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक चैनल प्रदान करने की एक पहल है। यह टी वी पर प्रसारित किये जाते है।

MOOC मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स का संक्षिप्त रूप है। यह हिन्दी व अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में उपलब्ध है।

MOOC वेब-आधारित मुफ्त दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम है जो शिक्षा के क्षेत्र में भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करता है।

19. Government of India constituted a University Education Commission in November-1948 under the Chairmanship of ____. निम्नलिखित में किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार ने नवंबर 1948 में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग का गठन किया था?

Correct Answer: (c) Dr. Radhakrishnan / डॉ. राधाकृष्णन
Solution:स्वतंत्रता के तुरंत बाद, 1948 में डॉ. एस. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में "भारतीय विश्वविद्यालय शिक्षा पर रिपोर्ट करने तथा देश की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं और आकाक्षाओं के अनुरूप वांछनीय सुधार और विस्तार का सुझाव देने के लिए" विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना की गई थी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) 28 दिसंचर 1953 को अस्तित्व में आया और 1956 में संसद के एक अधिनियम द्वारा भारत सरकार का एक वैधानिक संगठन बन गया।

20. The tendency of researchers to subtly and inadvertently affect the behaviors of participants in a study, obscuring the true effect of the independent variable, refers to: किसी अध्ययन के प्रतिभागियों के व्यवहार को सूक्ष्मता से या अनजाने में प्रभावित करने की प्रवृत्ति, जो स्वतंत्र चर के वास्तविक प्रभाव को अस्पष्ट कर देती है, कहलाती है?

Correct Answer: (c) Experimental Bias / प्रयोगकर्ता का पूर्वाग्रह
Solution:किसी अध्ययन के प्रतिभागियों के व्यवहार को सूक्ष्मता से या अनजाने में प्रभावित करने की प्रवृत्ति, जो स्वतंत्र चर के वास्तविक प्रभाव को अस्पष्ट कर देती है, वह प्रयोगकर्ता का पूर्वाग्रह कहलाती है। प्रयोगकर्ता का पूर्वाग्रह अनुसंधान प्रक्रिया से जुड़ी सभी मानवीय त्रुटियों को संदर्भित करता है। ऐसा प्रयोग करने वाले वैज्ञानिक या शोधकर्ता के व्यवहार के कारण होता है।