NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (11-12-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. A researcher computes sample correlation coefficients r₁, r₂, r₃ and r₄ from the four different samples and obtains 0.97, 0.95, 0.10 and 0.03, respectively, as their p-values. The correlation coefficient significant at 5% level is: एक अनुसंधानकर्ता चार अलग-अलग प्रतिदर्शों से प्रतिदर्श सहसंबंध गुणांकों . ., और, की गणना करता है ओर उनके मात्र क्रमशः 0.97,0.95,0.10 और 0.03 प्राप्त करता है। तो कौन सा सहसंबंध गुणांक 5% स्तर पर सार्थक है?

Correct Answer: (d) r₄
Solution:सहसंबंध गुणांक एक सांख्यिकीय अवधारणा है जो एक सांख्यिकीय प्रयोग में प्राप्त अनुमानित और वास्तविक मूल्यों के बीच संबंध स्थापित करने में मदद करता है। सहसंबंध गुणांक का परिकलित मान पूर्वानुमानित और वास्तविक मानों के बीच सटीकता बताता है। एक अनुसंधानकर्ता चार अलग-अलग प्रतिदर्शी से प्रतिदर्श सहसंबंध गुणांको.. और की गणना करता है और उनके P. मात्र क्रमश: 0.97, 0.95,0.10, और 0.03 प्राप्त करता है। तो 1. सहसंबंध गुणांक 5% स्तर पर सार्वक है।

32. A research design in which either the investigator or the participant is not aware of the treatment a participant is receiving, refers to: वह अनुसंधान अभिकल्प जिसमें या तो अनुसंधानकर्ता को या प्रतिभागी को प्रतिभागियों के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं होती है, वह क्या कहलाता है?

Correct Answer: (a) Single Blind Study/सिंगल ब्लाइंड स्टडी
Solution:वह अनुसंधान अभिकल्प जिसमें या तो अनुसाधान‌कर्ता को या प्रतिभागी को प्रतिभागी के साथ हो रहे व्यवहार के बारे में जानकारी नहीं होती है, वह सिंगल ब्लांइड स्टडी कहलाता है।

इसमें एक या अधिक श्रेणी के लोगों को यह नहीं पता होता है कि प्रयोग का विषय क्या है।

वह अनुसंधान जिसमें अनुसंधानकर्ता और प्रतिभागी दोनों इस बात से अनजान होते हैं कि कौन स्वतंत्र चर प्राप्त कर रहा है और कौन नहीं वह डबल ब्लाइंडस्टडी कहलाता है।

33. When individuals post journal-like entries on the Internet, they are known as: जब व्यक्ति पत्रिकात्मक (जर्नल) सदृश प्रविष्टियां इंटरनेट पर प्रस्तुत करते हैं तो इन प्रविष्टियों को क्या कहा जाता है:

Correct Answer: (c) Weblogs/वेबलॉग
Solution:ब्लॉग, वेबलोंग का संक्षिप्त रूप एक बार-बार अद्यतन किया जाने वाला वेब पेज है जिसका उपयोग व्यक्तिगत टिप्पणी या व्यावसायिक सामाग्री के लिए किया जाता है। जब व्यक्ति पत्रिका (जर्नल) सदृश प्रविष्टियाँ इंटरनेट पर प्रस्तुत करते है। तो इन प्रविष्टियों को वेबलाँग कहा जाता है।

34. What is the limit of water availability for a region to be classified as water scarce region? जल-अभाव क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत क्षेत्र में जल-उपलब्धता की सीमा क्या होती है?

Correct Answer: (d) Less than 1000 m³/person/year 1000 मीटर³ प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम
Solution:जल-अभाव क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत क्षेत्र में जल-उपलब्धता की सीमा 1000 मीटर³ प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष से कम होती है। भारत में प्रतिव्यक्ति जल उपलब्धता 1700 मीटर³ से कम होने पर सरकार ने जल जीवन मिशन (JSM) शुरू किया, जिसका लक्ष्य 2024 तक हर ग्रामीण परिवार को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन हर घर पाइप से पानी का सतत् नल जल आपूर्ति प्रदान करना है।

35. A salesman travels from Delhi to Ambala at 30 km/h and returns at 90km/h. If the total time taken is 8 hours, find the total distance covered by him. एक विक्रेता (सेल्समेन) 30 किमी प्रति घंटे की गति से दिल्ली से अंबाला की यात्रा करता है और 90 किमी प्रति घंटे की गति से वापस आता है। यदि यात्रा का कुल समय 8 घंटे है तो उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (c) 360 km/360 किमी
Solution:औसत गति = (2 × 90 × 30) / (90 + 30)

= 45 किमी./घंटा

अतः कुल तय की गई दूरी = 45 × 8 = 360 किमी।

36. In the light of concept of 'Terms' which of the following is incorrect?

The set of attributes shared by all and only those objects to which a general term refers is called intension.

Select the correct answer from the options given below.

'पदों' की अवधारणा के आलोक में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

समस्त एवं केवल उन वस्तुओं द्वारा साझा किए गए गुणों का समुच्चय जिसे एक सामान्य शब्द संदर्भित करता है, वस्तुतः कहलाता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(A) Every general term has both an intensional and extensional meaning the set of properties inherent same group and only those which are referred to terms are called intension. सभी में समान रूप से निहित गुणों का समुच्चय और केवल उन वस्तुओं को जिन्हें सामान्य पदों में संदर्भित किया जाता है को गुणार्थ कहा जाता है।

(B) The extension of a term determines its intension/प्रत्येक सामान्य पद के गुणार्थात्मक और वस्त्वर्यात्मक, दोनों अर्थ होते हैं।

(C) The extension of a term determines its intension पद का वस्त्वर्थ उसके गुणार्थ को निर्धारित करता है।

(D) Terms may have different intensions but have the same extension/पयों के भिन्न गुणार्थ हो सकते हैं परन्तु वस्त्वर्थ समान होता है।

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

 

 

Correct Answer: (d) (C) only/केवल (C)
Solution:पर्यो की अवधारणा के संबंध में निम्नलिखित कथन असत्य है:-

पद का वस्त्वर्थ उसके गुणार्थ को निर्धारित करता है। वस्त्वर्थ वह शब्द है जो किसी शब्द या अवधारणा के संदर्भ को इंगित करते है। इसके द्वारा प्रदर्शित वस्तुओं का नामकरण करके इसकी प्रयोज्यता की सीमा को इंगित करता है।

37. Given below are two statements:

Statement (I): Adolescents tend to be highly self-aware and have a clear sense of their identity.
Statement (II): Adolescents tend to develop ability to see relationships and to solve problems of increasing complexity and difficulty.
In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

नीचे दो कथन दिए गए हैं:

कथन (I): किशोर आत्म-अभिज्ञान के प्रति अत्यन्त अभ्यस्त होते हैं और अपनी पहचान को स्पष्ट अनुभव रखते हैं।

कथन (II): किशोर संबंधों को देखने और बढ़ती जटिलता वाली समस्याओं के समाधान की क्षमता विकसित करते हैं।
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चयन कीजिए:

Correct Answer: (d) Statement I is incorrect but Statement II is correct/कथन I असत्य है, लेकिन कथन II सत्य है
Solution:किशोर स्व-अनिज्ञान के प्रति अभिमुख नहीं होते हैं और अपनी पहचान की स्पष्ट अनुभूति नहीं रख पाते है अतः कथन (1) असत्य है। किशोर संबंधो को देखने और बढ़ती जटिलता तथा कठिनाई की समस्याओं के समाधान की क्षमता विकसित करने हेतु अभिमुख होते हैं। अतः कथन (II) सत्य है।

38. What number would replace question mark (?) in the series given below? नीचे दी गई संख्या में प्रश्नचिह्न (?) को कौन-सी संख्या प्रतिस्थापित करेगी?

31, 37, 41, 43, 47, 53, ?, 61

Correct Answer: (c) 59
Solution:दी गई श्रृंखला अभाज्य संख्याओं की है:-अतः प्रश्नवाचक की जगह पर अभाज्य संख्या 59 होगी।

31, 37, 41, 43, 47, 53, 59, 61

39. An implicit message within a message is technically referred to as: किसी संदेश में अनाभिव्यंजित संदेश को तकनीकी दृष्टि से कहा जाता है:

Correct Answer: (d) Sub-text/उप-पाठ
Solution:किसी संदेश में अन्तर्निहित संदेश को तकनीकी दृष्टि में उप-पाठ (Subtext) कहा जाता है। उप-पाठ किसी भी रचनात्मक कार्य (संदेश) के भीतर की वह सामाग्री (संदेश) है जिसे स्पष्ट पसे उसदिए गए कार्य (संदेश) के ऊपर दर्शाया नहीं जाता है लेकिन यह उस कार्य (संदेश) में पूर्णतः निहित होता है। लोग एक दूसरे की कितनी परवाह करते हैं इसका उपपाठ एक दूसरे की राय, इच्छा और रूचि आदि को दिखाकर प्रेषित किया जा सकता है।

40. In the context of Anumana (Inference), the presence of the middle term in the minor term is called: अनुमान (Inference) के संदर्भ में गुण पद में मध्य पद की उपस्थिति को कहा जाता है:

Correct Answer: (c) Paksadharmata/पक्षधर्मता
Solution:अनुमान (इनफरेंश) के संदर्भ में गौण पदों में मध्य पद की उपस्थिति को पक्ष धर्मता कहा जाता है। पक्ष धर्मता का अर्थ है-व्याप्य का पक्ष में रहना। पर्वत पर धूम को देखकर अग्नि का अनुमान करने की प्रक्रिया में धूम व्याप्य है तथा पर्वत पक्ष है। व्याप्य अर्थात् धूम को पक्ष अर्थात् पर्वत में रहने का जो गुणधर्म है, वही पक्षधर्मता है