NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (06-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. An epistemological position that advocated the application of the methods of the natural sciences to the study of social reality and beyond, refers to: एक ज्ञानमीमांसीय स्थिति जो सामाजिक वास्तविकता और उससे परे के अध्ययन के लिए प्राकृतिक विज्ञान के तरीकों के अनुप्रयोग की वकालत करती है, उसका संदर्भ है:

Correct Answer: (d) Constructionism/निर्माणवाद
Solution:एक ज्ञान मीमांसीय स्थिति जो सामाजिक वास्तविकता और उसके परे के अध्ययन के लिए प्राकृतिक विज्ञान के तरीकों के आवेदन की वकालत करती है, प्रत्यक्षवाद को संदर्भित करती है। प्रत्यक्षवादी कान्ट के चिन्तन का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है जिसके द्वारा वो समाजशास्त्रीय अध्ययन को एक वैज्ञानिक रूप देने का प्रयत्न किया। साधारण शब्दों में प्रत्यक्षवाद, समाज एवं सामाजिक जीवन को प्रत्यक्ष प्रमाणों के आधार पर देखने और समझने का सिद्धान्त है।

32. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement 1: Millennium Development Goals (MDGs) were mainly targeted at developing or poor countries.

कथन । सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य (MDGs) मुख्य रूप से विकासशील या गरीब देशों पर लक्षित थे।

Statement II: Sustainable Development Gaols (SDGs) are targeted at all countries whether developed, developing or poor:

कथन II : सतत विकास लक्ष्य (SDGs) सभी देशों पर लक्षित है चाहे वे विकसित हो, विकासशील हो या गरीब हों।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:/उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें-

 

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct./कथन । तथा कथन II दोनों सही हैं।
Solution:संयुक्त राष्ट्र सहस्त्रवादी विकास लक्ष्य (एमडीजी) 8 लक्ष्य हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश वर्ष 2015 तक हासिल करने पर सहमत हुए जिसका उद्देश्य गरीब देशों से गरीबी, भूखमरी, बीमारी, अशिक्षा, पर्यावरणीय गिरावट और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से निपटना है। अतः कथन । सही है। सतत् विकास लक्ष्य सभी देशों पर लक्षित हैं, चाहे वे विकसित हो, विकासशील हो या गरीब हो। अतः कथन II भी सही है।

33. Which of the following steps were taken by the university grants commission during the second five year plan? / दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कदम उठाया गया?

(A) Introduction of three-year degree course /तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम का परिचय

(B) Improvement in libraries and laboratories /पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं में सुधार

C) Increase in the salaries of university teachers/विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन में वृद्धि

(D) No new departments were approved in the universities/विश्वविद्यालय में कोई नये विभाग स्वीकृत नहीं किये गये।

(E) Hindi was made the optional medium of instruction besides local languages in all Indian universities. / सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में स्थानीय भाषाओं के अलावा हिंदी को शिक्षा का वैकल्पिक माध्यम बनाया गया।

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें-

Correct Answer: (a) (A), (B) and (C) Only/केवल (A), (B) और (C)
Solution:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) 28 दिसम्बर, 1953 को अस्तित्व में आया और विश्वविद्यालयों में शिक्षण, परीक्षा और अनुसंधान के मानकों के समन्वय, निर्धारण और रख-रखाव के लिए 1956 में संसद के एक पंचवर्षीय योजना के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निम्नलिखित कदम उठाया गया-

1. तीन वर्षीय डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत।

2. पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं में सुधार।

3. विश्वविद्यालय शिक्षकों के वेतन में वृद्धि।

34. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement I: The ability to generate unusual, yet appropriate, responses to problems or questions is known as convergent thinking.

कथन 1 : समस्याओं या प्रश्नों के लिए असामान्य, फिर भी उचित प्रतिक्रिया उत्पन्न करने की क्षमता को अभिसारी सोच के रूप में जाना जाता है।

Statement II: The ability to produce responses that are based primarily on knowledge and logic is known as divergent thinking.

कथन II : मुख्य रूप से ज्ञान और तर्क पर आधारित प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न करने की क्षमता को अपसारी सोच के रूप में जाना जाता है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below: /उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों उनसे उपयुक्त उत्तर चुनें

Correct Answer: (b) Both Statement 1 and Statement II are incorrect. /कथन 1 तथा कथन II दोनों गलत हैं।
Solution:अभिसारी चिंतन के संज्ञानात्मक गतिविधि होती है जो किसी समस्या के संभावित सर्वोत्तम समाधान की ओर अग्रसर होती ना कि समस्याओं या प्रश्नों के लिए असामान्य लेकिन उचित प्रतिकिया उत्पन्न करने की उनकी क्षमता को अभिसारी सोच के रूप में जाना जाता है अतः कथन । गलत है। अपसारी चिंतन यह एक से अधिक उपागमों द्वारा समस्याओं को हल करने के तरीके को संदर्भित करता है। यह एक रचनात्मक प्रक्रिया है। जिसमें लीक से हटकर सोचना एवं सृजनात्मक चिन्तन शामिल है।

अतः कथन 11 भी गलत है।

35. If the statements "Some rectangles are not squares" is given as true, then according to the square of opposition which of the following statements can by immediately inferred to be false? यदि कथन "कुछ आयत वर्ग नहीं है" सत्य दिया गया है, तो विपक्ष के वर्ग के अनुसार निम्नलिखित में से कैन-सा कथन तुरंत गलत माना जा सकता है।

Correct Answer: (a) All rectangles are squares./सभी आयत वर्ग है।
Solution:यदि कथन "कुछ आयत, वर्ग नहीं है, "सत्य है तो क्लासिकल स्ववेयर ऑफ अपोजिशन के अनुसार कथन 'सभी आयत वर्ग है' असत्य माना जा सकता है।

36. Find the next term (?) in the following letters. series/निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में अगला पद (?) ज्ञात कीजिए

AM, GJ, MG, SD, ?,.............

 

Correct Answer: (d) YA
Solution:

37. Which of the following belong to the field of proxemics in communication? निम्नलिखित में से कौन-सा संचार में वाद-विवाद के क्षेत्र से संबंधित है?

(A) Facial expressions/चेहरे का भाव

(B) Crowding/भीड़

(C) Territoriality/प्रदेशिकता

(D) Personal space/व्यक्तिगत स्थान

(E) Eye contact/ आँख से सम्पर्क

Choose the correct answer from the options given below:नीचे दिये गए विकल्पों में से से सही उत्तर चुनिए :-

 

Correct Answer: (b) (B), (C) and (D) Only/केवल (B), (C) और (D)
Solution:प्रॉक्सीमिक्स, अशाब्दिक संचार के अध्ययन में कई उपश्रेणियों में से एक है, जिसमें हैप्टिक्स (स्पर्श), काइनेसिक्स (बॉडी मूवमेंट), वोकलिक्स (पैरालैंग्वेज) और क्रोनेमिक्स (समय की संरचना) शामिल है। निम्नलिखित संचार में प्रॉक्सीमिक्स के क्षेत्र से संबंधित है:

B- क्राउंडिंग (Crowading)

C- क्षेत्रीयता (Territorialtiy)

D- पर्सनल स्पेस (Personal space)

38. In an arithmetic series having 50 terms, the first and last terms are 3 and 199, respectively. What is the sum of the series? 50 पदों वाली एक अंकगणितीय श्रेणी में पहला और अंतिम पद क्रमशः 3 और 199 है। श्रेणी का योग क्या है?

Correct Answer: (b) 5050
Solution:

39. As per square of opposition which of the following propositions are so related that if one of them is true, the other must be false and vice-versa?/निम्नलिखित में से कौन-से कथन इस प्रकार संबंधित है यदि उनमें से एक सत्य है, तो दूसरा असत्य है।

(A) All mammals are vertebrates./सभी स्तनधारी कशेरूक हैं।

(B) No mammals are vertebrates./कोई भी स्तनधारी कशेरूक नहीं है।

(C) Some non mammals are not vertebrates./कुछ गैर स्तनधारी कशेरूक नहीं है।

(D) Some mammals are not vertebrates./कुछ स्तनधारी कशेरूक नहीं हैं।

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :-

Correct Answer: (a) (A) and (D) Only/केवल (A) और (D)
Solution:विपक्ष के वर्ग के अनुसार 'सभी स्नतधारी कशेरूक हैं' तथा कुछ स्तनधारी कशेरूक नहीं हैं।' उनमें से एक सत्य है तथा दूसरा गलत होगा।

40. Which of the following statements are logically equivalent?/निम्नलिखित में से कौन-सा कथन तार्किक रूप से समतुल्य है?

(A) No liquids are beverages./कोई तरल पदार्थ पेय पदार्थ नहीं है।

(B) No beverages are liquids./कोई भी पेय पदार्थ तरल नहीं है।

(C) All non-beverages are non-liquids./सभी गैर- पेय पदार्थ गैर-तरल पदार्थ है

(D) All non-liquids are non-beverages./सभी गैर-तरल पदार्थ, गैर-पेय पदार्थ हैं।

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :-

 

 

 

Correct Answer: (d) (C) and (D) Only/केवल (C) और (D)
Solution:विकल्प (a) में दिये गये कथन 'कोई द्रव पेय नहीं है तथा विकल्प (b) में दिये गये कथन 'कोई पेय द्रव नहीं है' के तात्पर्य समान है। अतः कथन A व B एक-दूसरे के समतुल्य है।