NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (06-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

41. Identify the sampling issues that are problematic in online surveys: उन नमूनाकरण प्रक्रियाओं की पहचान करें जो ऑनलाइन सर्वेक्षणों में समस्याग्रस्त है

(A) Many people use more than one internet service/कई लोग एक से अधिक इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करते हैं।

(B) Every person has only one (unique) email address./प्रत्येक व्यक्ति का केवल एक (अद्वितीय) ईमेल पता होता है।

(C) A house hold may have one computer but several users./एक घर में एक कंप्यूटर हो सकता है लेकिन कई उपयोगकर्ता हो सकते हैं।

(D) Internet users are a biased sample of the population./इंटरनेट उपयोगकर्ता जनसंख्या का एक पत्रपाती नमूना है।

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनें :

Correct Answer: (d) (A), (C) and (D) Only/केवल (A), (C) और ((D)
Solution:प्रतिदर्श या प्रतिचयन समग्र से कुछ इकाइयों या तत्वों को चुनने की एक निश्चित प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य समग्र के बारे में निश्चित सूचना प्राप्त करना है। निदर्श या प्रतिदर्श समग्र का वह न्यूनतम भाग होता है। जिसके अध्ययन से हम समग्र के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। वे प्रतिचयन मुद्दे जो ऑनलाइन सर्वेक्षणों में समस्या ग्रस्त है निम्नलिखित है-
  • बहुत से लोग एक से अधिक इंटरनेट सेवा प्रदाता का उपयोग करते हैं।
  • एक घर में एक कम्प्यूटर हो सकता है लेकिन कई उपयोगकर्ता हो सकते हैं।
  • इंटनेट प्रयोगकर्ता जनसंख्या के एक पक्षपाती प्रतिचयन हैं।

42. The University of Punjab was established at lahore in 1882 to reduce the burden of the university of: पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना 1882 में लाहौर में, किस विश्वविद्यालय के बोझ को कम करने के लिए की गई थी :

Correct Answer: (b) Calcutta/कलकत्ता
Solution:पंजाब विश्वविद्यालय औरपचारिक रूप से 1882 में वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में स्थापित किया गया था यह भारतीय उपमहाद्वीप पर ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा स्थापित चौथा विश्वविद्यालय था। ध्यातव्य है कि पंजाब विश्वविद्यालय कि स्थापना का उद्देश्य कलकता विश्वविद्यालय के भार को कम करना था। पंजाब विश्वविद्यालय प्रारम्भ से ही एक शिक्षण और एक परीक्षा निकाय दोनों था, और यह बहुसंख्यक मुस्लिम क्षेत्र में भारत का पहला उच्च शिक्षा संस्थान था।

43. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement 1: IPv6 address in computer networking is 4 times larger than an IPv4 address.

कथन ।: कंप्यूटर नेटवर्किंग में IPv6 एड्रेस, IPv4 एड्रेस से 4 गुना बड़ा है।

Statement II: The IP address gives the location of a device on the Internet, whereas the MAC address identifies the device connected to the Internet.

कथन II : IP एड्रेस इंटरनेट पर किसी डिवाइस का स्थान बताता है, जबकि मैक एड्रेस इंटरनेट से जुड़े डिवाइस की पहचान करता है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below: /उपरोक्त कथनों के आलोक में नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें-

 

 

 

Correct Answer: (a) Both Statement 1 and Statement II are correct./कथन 1 तथा कथन II दोनों सही है।
Solution:कंप्यूटर नेटवर्किंग में IPv6 एड्रेस IPv4 एड्रेस से चार गुना बड़ा होता है यह कथन सत्य है, IPv6 128 बिट इंटनेट एड्रेस उपयोग करता है। IPv4 एड्रेस 32 बिट नंबर है जो किसी मशीन पर नेटवर्क इंटरफेसकी विशिष्ट पहचान करता है। आईपीएड्रेस इंटरनेट पर डिवाइस का स्थान बताता है जबकि मैक एड्रेस इंटरनेट से जुड़े डिवाइस की पहचान करता है। अतः कथन । तथा कथन II दोनों सत्य हैं।

44. A train moving at a speed of 63 km/hr enters a railway station and crosses the platform in 20 s. If the length of the train is 100 m, what is the length of the platform? एक ट्रेन 63 km/hr की गति से चलती हुई एक रेलवे स्टेशन में प्रवेश करती है और 20 सेकण्ड में प्लेटफॉर्म को पार कर जाती है। यदि ट्रेन की लम्बाई 100 मी. है, तो प्लेटफार्म की लम्बाई क्या है?

Correct Answer: (c) 250 m
Solution:माना प्लेटफार्म की लम्बाई = l/m

ट्रेन की गति = 63km / h , ट्रेन की लम्बाई 100 m

= 63 * 5/18 * m / s

ट्रेन की  गति = (100 + l)/20

63 * 5/18 = (100 + l)/20

35/2 = (100 + l)/20

350 = 100 + l

l = 250m

45. When the primary function of communication is to transmit new information, then it is known as?/जब संचार का प्राथमिक कार्य नई सूचना प्रेषित करना हो तो उसे किस रूप में जाना जाता है?

Correct Answer: (c) Instructional work/निर्देशात्मक कार्य
Solution:जब संसार का प्राथमिक कार्य नई सूचना प्रेषित करना हो तो उसे निर्देशात्मक कार्य कहा जाता है। निर्देशात्मक संचार एक अनुशासन है जो उस भूमिका पर केंद्रित है जो संचार सीखने वाले छात्र के प्रकार विषयवस्तु या निर्देशात्मक सेटिंग से स्वतंत्र शिक्षण सीखने की प्रक्रिया में निभाता है। हेराल्ड लॉसवेल के अनुसार, संचार माध्यम के मुख्य कार्य सूचना संग्रह एवं प्रसार, सूचना विश्लेषण, सामाजिक मूल्य एवं ज्ञान का संप्रेषण तथा लोगों का मनोरंजन करना है।

46. A good examination system should: अच्छी परीक्षा प्रणाली में होना चाहिए:

Read the following passage carefully and answer the questions : / निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें-

The most important part of a person's life is his childhood. The learning our young citizens receive at home, in school and in society between the ages of five and sixteen will shape them for the rest of their lives. during this phase, they need a good value based education to become enlightened human beings.

व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग उसका बचपन होता है। हमारे युवा नागरिकों को पाँच से सोलह वर्ष आयु के मध्य जो सीख उन्हें घर से, स्कूल में तथा समाज से मिलती है, वह उन्हें बाकी जीवन के लिए आकार देगी। इस काल में उन्हें प्रबुद्ध इंसान बनने के लिए एक अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता होती है।

Parents and teachers need to have an integrat 1 mission: education with a good value system at hote and in school. Education is fundamental to building he nation of our dreams. All our aspirations as a society are tied to the capabilities of our youngsters, who form uch a large part of our population.

माता-पिता और शिक्षकों को एक एकीकृत लक्ष्य की आवश्यकता है: घर और स्कूल में अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा हमारे सपनों के राष्ट्र के निर्माण के लिए आधार है। एक समाज के रूप में हमारी सभी आकांक्षाएँ हमारे युवाओं के क्षमताओं से जुड़ी है, जो हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा हैं।

A child' s individuality and creativity need to be given due importance in our education. The curriculum needs to be innovative and the examination system overhauled so that it recognizes and evaluates creativity and new thinking rather than the memorization of facts, Schools must move away from being centres of education alone, instead becoming centres of knowledge and skill development.

हारी शिक्षा में बच्चे के व्यक्तित्व और रचनात्मकता को उचित महत्व। दया जाना चाहिए। पाठ्यक्रम को नवोन्मेषी तथा परीक्षा प्रणाली में सुध्र की आवश्यकता है ताकि तथ्यों को याद रखने के बजाय रचना कता एवं नए विचार पर ही ध्यान और उसका मूल्यांकन किया जा सके। स्कूलों को केवल शिक्षा का केन्द्र न बनकर, ज्ञान तथा कौशल का केन्द्र होना चाहिए।

(A) Recognize a child's creativity/बच्चे की रचनात्मकता को पहचाने

(B) Recognize a childs individuality/एक बच्चे के व्यक्तित्व को पहचाने

(C) Encourage rote learning/रटने को प्रोत्साहित करें

(D) Encourage new thinking/नई सोच को प्रोत्साहित करें

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें -

 

Correct Answer: (a) (A), (B) & (D) Only/केवल (A), (B) और (D)
Solution:गद्यांश के अनुसार एक अच्छी परीक्षा प्रणाली होनी चाहिए।

a - बच्चे की रचनात्मक को पहचाने

b- बच्चे के व्यक्तित्व को पहचाने

d - नई सोच को प्रोत्साहित करे

47. A child becomes an as a result of the value enlightened human being based education received: मूल्य आधारित शिक्षा के परिणामस्वरूप एक बच्चा एक प्रबुद्ध इंसान बनता है-

Read the following passage carefully and answer the questions : / निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें-

The most important part of a person's life is his childhood. The learning our young citizens receive at home, in school and in society between the ages of five and sixteen will shape them for the rest of their lives. during this phase, they need a good value based education to become enlightened human beings.

व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग उसका बचपन होता है। हमारे युवा नागरिकों को पाँच से सोलह वर्ष आयु के मध्य जो सीख उन्हें घर से, स्कूल में तथा समाज से मिलती है, वह उन्हें बाकी जीवन के लिए आकार देगी। इस काल में उन्हें प्रबुद्ध इंसान बनने के लिए एक अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता होती है।

Parents and teachers need to have an integrat 1 mission: education with a good value system at hote and in school. Education is fundamental to building he nation of our dreams. All our aspirations as a society are tied to the capabilities of our youngsters, who form uch a large part of our population.

माता-पिता और शिक्षकों को एक एकीकृत लक्ष्य की आवश्यकता है: घर और स्कूल में अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा हमारे सपनों के राष्ट्र के निर्माण के लिए आधार है। एक समाज के रूप में हमारी सभी आकांक्षाएँ हमारे युवाओं के क्षमताओं से जुड़ी है, जो हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा हैं।

A child' s individuality and creativity need to be given due importance in our education. The curriculum needs to be innovative and the examination system overhauled so that it recognizes and evaluates creativity and new thinking rather than the memorization of facts, Schools must move away from being centres of education alone, instead becoming centres of knowledge and skill development.

हारी शिक्षा में बच्चे के व्यक्तित्व और रचनात्मकता को उचित महत्व। दया जाना चाहिए। पाठ्यक्रम को नवोन्मेषी तथा परीक्षा प्रणाली में सुध्र की आवश्यकता है ताकि तथ्यों को याद रखने के बजाय रचना कता एवं नए विचार पर ही ध्यान और उसका मूल्यांकन किया जा सके। स्कूलों को केवल शिक्षा का केन्द्र न बनकर, ज्ञान तथा कौशल का केन्द्र होना चाहिए।

(A) At home only/केवल घर पर

(B) In school only/केवल विद्यालय में

(C) At home, in school and in society/घर पर, स्कूल में और समाज में

(D) In society only/केवल समाज में

(E) Between the ages of five and sixteen/पाँच से सोलह वर्ष के आयु के बीच

Choose the correct answer from the options given below/ नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

 

Correct Answer: (c) (C) & (E) Only/केवल (C) तथा (E)
Solution:गद्यांश के अनुसार एक बच्चा एक प्रबुद्ध इसान बनता। मूल्य आधारित शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात जो उसे प्राप्त होता है-

c -घर में, स्कूल में तथा समाज में

e - 5 से 16 वर्ष की आयु के मध्य

48. What is essential for building the nation of dreams?/हमारे सपनों के राष्ट्र के निर्माण के लिए क्या आवश्यक है our

Correct Answer: (b) Value based education/मूल्य आधारित शिक्षा
Solution:गद्यांश के अनुसार हमें हमारे सपनों के राष्ट्र के निर्माण के लिए मूल्य आधारित शिक्षा कि आवश्यकता है।

49. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement 1: Schools should only be centres of education./कथन । : स्कूल केवल शिक्षा के केंद्र होने चाहिए।

Statement II: Youngsters form a minimal part of our population./कथन II : युवा हमारी आबादी का न्यूनतम हिस्सा है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below: /उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें-

 

Correct Answer: (b) Both Statement I and Statement II are incorrect./कथन I और कथन II दोनों गलत हैं।
Solution:स्कूलों को केवल शिक्षा का केन्द्र बनने से हटकर ज्ञान और कौशल विकास का केंद्र बनना चाहिए इसलिए कथन । गलत है। एक समाज के रूप में हमारी सभी आकाक्षाएं हमारे युवाओं की क्षमताओं से जुड़ी हुई है जो हमारी आबादी का इतना बड़ा हिस्सा है। अतः कथन ।। गलत है।

50. Who need to have an integrated mission: education with a good value system at home and in school? एक एकीकृत मिशन की आवश्यकता किसे है: घर और स्कूल में अच्छी मूल्य प्रणाली के साथ शिक्षा?

Correct Answer: (c) Parents and Teachers/माता-पिता और शिक्षक
Solution:एक एकीकृत मिशन: घर और स्कूल में अच्छी मूल्या प्रणाली के साथ शिक्षा कि आवश्यकता माता-पिता एवं शिक्षक को है।