Read the following passage carefully and answer the questions : / निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें-
The most important part of a person's life is his childhood. The learning our young citizens receive at home, in school and in society between the ages of five and sixteen will shape them for the rest of their lives. during this phase, they need a good value based education to become enlightened human beings.
व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग उसका बचपन होता है। हमारे युवा नागरिकों को पाँच से सोलह वर्ष आयु के मध्य जो सीख उन्हें घर से, स्कूल में तथा समाज से मिलती है, वह उन्हें बाकी जीवन के लिए आकार देगी। इस काल में उन्हें प्रबुद्ध इंसान बनने के लिए एक अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता होती है।
Parents and teachers need to have an integrat 1 mission: education with a good value system at hote and in school. Education is fundamental to building he nation of our dreams. All our aspirations as a society are tied to the capabilities of our youngsters, who form uch a large part of our population.
माता-पिता और शिक्षकों को एक एकीकृत लक्ष्य की आवश्यकता है: घर और स्कूल में अच्छी मूल्य आधारित शिक्षा हमारे सपनों के राष्ट्र के निर्माण के लिए आधार है। एक समाज के रूप में हमारी सभी आकांक्षाएँ हमारे युवाओं के क्षमताओं से जुड़ी है, जो हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा हैं।
A child' s individuality and creativity need to be given due importance in our education. The curriculum needs to be innovative and the examination system overhauled so that it recognizes and evaluates creativity and new thinking rather than the memorization of facts, Schools must move away from being centres of education alone, instead becoming centres of knowledge and skill development.
हारी शिक्षा में बच्चे के व्यक्तित्व और रचनात्मकता को उचित महत्व। दया जाना चाहिए। पाठ्यक्रम को नवोन्मेषी तथा परीक्षा प्रणाली में सुध्र की आवश्यकता है ताकि तथ्यों को याद रखने के बजाय रचना कता एवं नए विचार पर ही ध्यान और उसका मूल्यांकन किया जा सके। स्कूलों को केवल शिक्षा का केन्द्र न बनकर, ज्ञान तथा कौशल का केन्द्र होना चाहिए।
(A) At home only/केवल घर पर
(B) In school only/केवल विद्यालय में
(C) At home, in school and in society/घर पर, स्कूल में और समाज में
(D) In society only/केवल समाज में
(E) Between the ages of five and sixteen/पाँच से सोलह वर्ष के आयु के बीच
Choose the correct answer from the options given below/ नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें: