Statement I: The goal of reciprocal teaching is to help students understand and think deeply what they have read.
कथन-I: विद्यार्थियों ने जो पढ़ा है उन्हें उसे समझने एवं उसके बारे में गहन चिंतन में सहायता करना, अन्योन्य शिक्षण का लक्ष्य है।
Statement II: Adaptive teaching provides all students with challenging instruction and uses supports when needed but removes these supports as students become able to handle more on their own.
कापन-II: अनुकूली शिक्षण सभी विद्यार्थियों को चुनौतीपूर्ण अनुदेश प्रदान करता है तथा जब उन्हें आवश्यकता हो तो सहायता प्रदान करता है किन्तु जब विद्यार्थी अपने आप इससे निपटने में सक्षम हो जाये तो सहायता को हटा लेता है।
In light of the above statements, choose the correct answer from the options given below:
उपरोक्त कथनों के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
Correct Answer: (a) Both Statement 1 and Statement II are true. कथन । और II दोनों सत्य हैं।
Solution:अन्योन्य शिक्षण को शिक्षकों और छात्रों के बीच एक संवाद के रूप में सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व किया जाता है जिसमें प्रतिमाणी शिक्षक की भूमिका ग्रहण करते हैं। विद्यार्थियों ने जो पढ़ा हैं उन्हें उसे समझने एवं उसके बारे में गहन चिंतन में सहायता करना अन्योन्य शिक्षण का लक्ष्य है। अनुकूली शिक्षण सभी विद्यार्थियों को चुनौतीपूर्ण अनुदेश प्रदान करता है तथा जब उन्हें आवश्यकता हो तो सहायता प्रदान करता है किन्तु जब विद्यार्थी अपने आप उससे निपटने में सक्षम हो जाए तो सहायता हटा लेता है। अतः दोनों कथन सत्य हैं।