NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (21-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

11. International Solar Alliance (ISA) was launched in the year. अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि (आईएसए) का शुभारंभ किस वर्ष हुआ-

Correct Answer: (a) 2015
Solution:अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के शुभारम्भ की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलान्द द्वारा 3 नवम्बर 2015 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के दौरान की गयी थी। इसका उद्देश्य इन देशों की विशेष ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा के साधन के रूप में सौर ऊर्जा के उपयोग को आगे बढ़ाना है।

इसका मुख्यालय हरियाणा के गुरूग्राम में है।

12. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: According to Classical Indian School of logic (Nyaya) the middle term must be present in the minor term.

कथन 1: तर्क (न्याय) के भारतीय शास्त्रीय मत के अनुसार मध्य पद, लघु पद में अनिवार्यतः रहना चाहिए।

Statement II: According to Nyaya School the middle term must be absent in all negative instances in which the major term is abesent.

कथन II: न्याय मत के अनुसार मध्य पद उन सभी नकारात्मक उदाहरणों में अवश्य अनुपस्थित होना चाहिए जिनमें मुख्य पद अनुपस्थित होता है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct./दोनों कथन । और कथन ।। सही हैं।
Solution:तर्क (न्याय) के भारतीय शास्त्रीय मत के अनुसार मध्य पद, लघु पद में अनिवार्यतः रहना चाहिए। न्याय मत के अनुसार मध्य पद उन सभी नकारात्मक उदाहरणों में अवश्य अनुपस्थित होना चाहिए जिनमें मुख्य पद अनुपस्थित होता है। अतः दोनो कथन । और कथन II सही है।

13. Find the next term in the series given below. नीचे दी गई श्रृंखला में अगला पद ज्ञात कीजिए।

2, 6, 12, 20...........

Correct Answer: (c) 30
Solution:दी गई श्रृंखला निम्नवत् है -

14. Which of the following factors must be taken into account in quantitative research? परिमाणात्मक शोध में निम्नांकित में से किन कारकों पर अनिवार्यतः विचार किया जाना चाहिए?

A. Measurement/माप

B. Causality/कारणता

C. Replication/प्रतिकृति

D. Exclusion of statistical analysis/सांख्यिकीय विश्लेषण का अपवर्जन

E. Less importance to standardisation/मानकीकरण को कम महत्व

Choose the most appropriate answer from the questions given below.

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) A, B and C only/केवल A, B और C
Solution:परिमाणात्मक शोध संख्यात्मक आकड़े एकत्र करने और विश्लेषण करने की प्रक्रिया है। परिमाणात्मक अनुसंधान का उद्देश्य चरों के बीच संबंध की खोज करना, परिकल्पना की पुष्टि करना और परिणामों का समान्यीकरण करना है।

परिमाणात्मक शोध में निम्न कारकों पर अनिवार्यतः विचार किया जाना चाहिए -

(A) - माप

(B) - कारणता

(C) - प्रतिकृति

अतः विकल्प (a) सही है।

15. A 30 dB increase in noise pollution level represents. ध्वनि प्रदूषण के स्तर में 30 डेसीबल की वृद्धि निम्नांकित में से किसका द्योतक है-

Correct Answer: (c) 1000-fold increase in sound intensity/ध्वनि की तीव्रता में 1000 गुणा वृद्धि
Solution:डेसीबल पैमाने की लघुगणकीय प्रकृति के कारण, । डेसीबल की वृद्धि, ध्वनि तीव्रता में 1 गुना वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है, 20 डेसीबल की वृद्धि, तीव्रता में 100 गुना वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है, 30 डेसीबल की वृद्धि ध्वनि तीव्रता में 1000 गुना वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती है। इस प्रकार यह क्रम चलता रहता है।

अतः (c) विकल्प सही है।

16. According to NEP 2020, match the functions of independence verticals of HECI.

List-I (Verticals of HECI)

List-II (Functions)

A

NHERC

I

Accreditation of institution 

B

NAC

II

Academic standard setting 

C

HEGC

III

Regulator for higher education

D

GEC

IV

Funding and financing of higher education

 

सूची-1 (एच.ई.सी.आई. के अंगक)सूची-।। (कार्यकरण)
Aएन.एच.ई.आर.सीIसंस्थाओं का प्रत्यापन
Bएन.ए.सीIIअकादमिक स्तर निर्धारण
Cएच.ई.जी.सीIIIउच्च शिक्षा का विनियामक
Dजी.ई.सीIVउच्च शिक्षा का निधियन और वित्त पोषण

Choose the correct answer from the options given below./निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) A-III, B-I, C-IV, D-II
Solution:
सूची-1 (एच.ई.सी.आई. के अंगक)सूची-।। (कार्यकरण)
Aएन.एच.ई.आर.सीIIIउच्च शिक्षा का विनियामक
Bएन.ए.सीIसंस्थाओं का प्रत्यापन
Cएच.ई.जी.सीIVउच्च शिक्षा का निधियन और वित्त पोषण
Dजी.ई.सीIIअकादमिक स्तर निर्धारण

17. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: A large portion of mediated cultural transmission involves traditions, language, beliefs, attitudes and values from one generation to another.

कथन ।: व्यवहारित सांस्कृतिक पारेषण के एक बड़े हिस्से में परंपराएँ, भाषा, मान्यताएँ अभिवृत्तियाँ और मूल्य का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अंतरण शामिल होता है।

Statement II: Such a process will contribute for the unconscious cultural development of individuals in the society.

कथन II: इस तरह की प्रक्रिया का समाज में व्यक्तियों के अचेतन सांस्कृतिक विकास में योगदान होगा।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true./दोनों कथन । और कथन ।। सत्य हैं।
Solution:व्यवहित सांस्कृतिक पारेषण के बड़े हिस्से मे परम्पराएँ, भाषा मान्यताएँ, अभिवृत्तियाँ और मूल्य का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अन्तरण शामिल होता है। इस प्रकार की प्रक्रिया का समाज में व्यक्तियों के अचेतन सांस्कृतिक विकास में योगदान होगा। अतः विकल्प (a) अर्थात् दोनों कथन । तथा कथन II सत्य है।

18. In case of nuclear energy, the objective of enrichment process is. नाभिकीय ऊर्जा के मामले में संवर्धन प्रक्रम का उद्देश्य है-

Correct Answer: (b) Increasing the concentration of fissile ²³⁵U./विखंडन²³⁵U का सांद्रण बढ़ाना
Solution:जब नाभिकीय पदार्थों का विखंडन कराने पर उनके नाभिक का कुछ भागों में विभाजन होता है तो वह नाभिकीय ऊर्जा कहलाता है। इस प्रक्रिया से ताप ऊर्जा उत्पन्न होती है।
नाभिकीय ऊर्जा को परमाणु ऊर्जा भी कहा जाता है क्योंकि परमाणुओं के विखंडन से ही ऊर्जा प्राप्त होती है। इसे परमाणु बम एवं परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उपयोग किया जाता है।
अतः नाभिकीय ऊर्जा के मामले में संवर्धन प्रक्रिया का उद्देश्य विखंडनीय ²³⁵U का सांद्रण बढ़ाना।

19. 12 Men are assigned a job to be finished in 30 days. After 10 days it is observed that only 1/6 of the job is completed. How many extra men are required to be deployed to do the rest of the job so that the job is completed within scheduled time? किसी कार्य को 30 दिन में पूर्ण करने के लिए 12 व्यक्तियों को नियत किया जाता है। 10 दिन पश्चात यह पाया जाता है कि कार्य का केवल 1/6 भाग ही पूर्ण हुआ है। निर्धारित समय में शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए कितने अतिरिक्त व्यक्तियों को नियुक्त करने की आवश्यकता है?

Correct Answer: (c) 18
Solution:माना शेष का कार्य दिन में पूरा करते हैं।

प्रश्नानुसार,

20. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement 1: mp4 and gif are two file extensions used with files containing moving images.

कथन I: mp4 और gif चलायमान चित्र वाली फाइलों के साथ प्रयुक्त होने वाली दो फाइल विस्तार हैं।

Statement II: .rar and zip are two file extensions used with files containing compressed data.

कथन II: .rar और .zip संपीडित डाटा वाली फाइलों के साथ प्रयुक्त होने वाली दो फाइल विस्तार हैं।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options. given below.

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true./दोनों कथन । और कथन ।। सत्य हैं।
Solution:mp4 और gif चलायमान चित्र वाली फाइलों के साथ प्रयुक्त होने वाली दो फाइल विस्तार है। gifs कुशलता पूर्वक एन्कोड किए गए mp4 वीडियों की तुलना में औसतन 5-10 गुना बड़े होते है। rar और xip सम्पीडित डाटा वाली फाइलें के साथ प्रयुक्त होने वाली दो फाइल विस्तार है। जिसके माध्यम से हम अपनी अनेको फाइल्स और फोल्डर्स को एक साथ बड़ी आसानी से कम्प्रेस करके एक फाइल के अन्दर रख सकते है।

अतः दोन। कथन 1 तथा कथन II सत्य है।