NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (21-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. A teacher is preparing a course of science. He/She wants to add an exercise that promotes collaboration and problem solving among learners. What kind of group should he/she form? कोई अध्यापक/अध्यापिका विज्ञान का पाठ्यक्रम तैयार कर रहा रही है। वह (अध्यापक/अध्यापिका) कोई ऐसा अभ्यास जोड़ना चाहता है चाहती है, जिससे अधिगमकताओं में सहयोग और समस्या समाधान भी भावना को बढ़ावा मिले तो इस दशा में संबंधित अध्यापक/अध्यापिका निम्नांकित में से किस प्रकार का समूह निर्माण करेगा/करेगी?

Correct Answer: (c) Student-centric groups/विद्यार्थी-केंद्रित समूह
Solution:शिक्षक ऐसी अधिगम की परिस्थिति उपलब्ध कराता है जो विद्यार्थियों को अवसर देती है कि वे अवलोकन करें, खोज, अन्वेषण करें, प्रश्न करें, प्रयोग करें तथा विभिन्न प्रत्ययों की समझ विकसित करे! अतः अध्यापक/अध्यापिक विद्यार्थी-केन्द्रित समूह का निर्माण करेगा/करेगी। विकल्प (c) सही है।

22. Which informal fallacy is committed in the following statements "Your argument that I should stop stealing chocolates from the corner store is no good. You told me yourself just a month ago that you, too, stole chocolates when you were a kid". निम्नलिखित कथन में कौन-सा अनाकारिक तर्कदोष है-"आपका तर्ककथन कि मुझे कोने पर स्थित दुकान (स्टोर) से चॉकलेट चुराना बंद कर देना चाहिए, अच्छा नहीं है। आपने स्वयं मुझे ठीक एक माह पूर्व बताया था कि आपने भी चॉकलेट तब चुराए थे जब आप बच्चे थे।"

Correct Answer: (d) Ad hominem/व्यक्ति विशेष के लिए (एड होमिनेम)
Solution:दिए गए कथन में एड होमिनेम (परिस्थितिजन्य) तर्कदोष है। यह तर्कदोष तब होता है जब कोई यह कहकर दावा पर हमला करता है कि दावा करने वाला व्यक्ति केवल इसलिए कर रहा है क्योंकि यह उसके हित में है या उसकी परिस्थितियों के कारण है। यह वास्तव में इस बात पर कोई असर नहीं डालता की दावा सही है या गलत।

23. Match List-I with List-II. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए।

List-I (Question)

List-II (Value)

A

If the broadband data download rate is 40 megabits per second, then how many seconds will it takes to download megabytes file?

I

64000

B

Base-10 (denary) value of the binary number: 1000001

II

12

C

Number of 8 megabyte files that can be stored on a backup memory device having 500 gigabyte of storage

III

17

D

What hexadecimal value is obtained when the two hexadecimal digits B and Care added together?

IV

65

 

            सूची-I

             (प्रश्न)

      सूची-II (मान)

A

यदि ब्रॉड बैंड डाटा डाउनलोड की दर 40 मेगाबिट प्रति सेकंड है तो 60 मेगाबाइट की फाइल डाउनलोड करने में कितना सेकंड लगेगा।

I

64000

B

द्विआधारी संख्या 1000001 का बेस-10 (दशाधारी) मान

II

12

C

500 गीगाबाइट संग्रह वाले उपकरण की बैकअप मेमोरी में संग्रहित की जाने के 8 मेगाबाइट वाले फाइलों की संख्या

III

17

D

दो षोडष आधारी अंक-B और C को एक साथ जोड़ने पर कौन-सा षोडष आधारी मान प्राप्त होता है।

IV

65

Choose the correct answer from the options given below./निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) A-II, B-IV, C-I, D-III
Solution:
सूची-I  (प्रश्न)                                                   सूची-II (मान)
Aयदि ब्रॉड बैंड डाटा डाउनलोड की दर 40 मेगाबिट प्रति सेकंड है तो 60 मेगाबाइट की फाइल डाउनलोड करने में कितना सेकंड लगेगा।II12
Bद्विआधारी संख्या 1000001 का बेस-10 (दशाधारी) मानIV65
C500 गीगाबाइट संग्रह वाले उपकरण की बैकअप मेमोरी में संग्रहित की जाने के 8 मेगाबाइट वाले फाइलों की संख्याI64000
Dदो षोडष आधारी अंक-B और C को एक साथ जोड़ने पर कौन-सा षोडष आधारी मान प्राप्त होता है।III17

24. A batsman has a certain average of runs for 16 innings. In the 17th inning he makes a score of 85 runs, thus increasing his average by 3 runs. What is average of the batsman after 17th innings? एक बल्लेबाज का 16 पारियों के रनों का कुछ औसत है। 17वीं पारी में उसने 85 रन बनाए, जिससे उसका औसत 3 रन बढ़ जाता है। 17वीं पारी के बाद बल्लेबाज का औसत कितना है?

Correct Answer: (b) 37
Solution:

25. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: Gaining access to a public or social setting is an important issue in ethnographic research.

कथन I: किसी सार्वजनिक या सामाजिक स्थापना का अभिगम प्राप्त करना नृजातीय शोध में एक महत्वपूर्ण विषय है।

Statement II: There is no distinction between overt and covert ethnography in terms of access and participation.

कथन II: अधिगम और सहभागिता के संदर्भ में प्रकट और प्रच्छन्न नृजाति वर्णन के मध्य कोई अंतर नहीं है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

 

 

Correct Answer: (c) Statement I is true but Statement II is false./कथन । सत्य है, लेकिन कथन ।। असत्य है।
Solution:नृजातीय शोध एक संस्कृति के अध्ययन और वर्णन की प्रक्रिया है। यह अध्ययन के तहत एक समुदाय की अंतरंग छवि प्रदान करता है। शोधकर्ता उस विशिष्ट समुदाय में जा सकता है और वहाँ रह सकता है जहाँ शोध का संचालन और संस्कृति और उनके शैक्षिक प्रथाओं का अध्ययन है। किसी सार्वजनिक या सामाजिक स्थापना का अभिगम प्राप्त करना नृजातीय शोध में एक महत्वपूर्ण विषय है। अतः कथन । सत्य है। अधिगम और सहभागिता के संदर्भमें प्रकट और प्रच्छन नृजाति वर्णन के मध्य बहुत अंतर होता है अतः कथन ।। गलत है।

26. In Communication, metanyms reflects. संप्रेषण में चित्र परावृत्तियों (मेटानिमस) से प्रदर्शित होते/होती हैं-

Correct Answer: (a) Reality/वास्तविकता
Solution:संप्रेषण प्रक्रिया मे सम्प्रेषक के साथ-साथ संप्रेषण के माध्यम और प्रापक या लक्षित समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सम्प्रेषण में चित्र परावृत्तियों (मेटानिमस) से वास्तविकता प्रदर्शित होती है। सम्प्रेषण का चक्रिय प्रतिरूप (मॉडल) प्रतिपुष्टि के पक्ष में होता है।

नोट आयोग ने इस प्रश्न को निरस्त कर दिया है।

27. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं-

Statement I: The circular model of communication does not favour feedback.

कथन I: संप्रेषण का चक्रिय प्रतिरूप (मॉडल) प्रतिपुष्टि के पक्ष में नहीं होता है।

Statement II: The linear model communication demands continuity of communication and enables immediate feedback.

कथन II: संप्रेषण के रेखीय मॉडल में संप्रेषण की सातत्यता अपेक्षित होती है और इससे तत्काल प्रतिपुष्टि प्राप्त करने में सुविधा होती है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

 

Correct Answer: (b) Both Statement I and Statement II are false./दोनों कथन । और कथन ।। असत्य हैं।
Solution:सम्प्रेषण के रैखिक मॉडल एक तरह से सीध-सरल संचार प्रक्रिया के साथ आता है जो सरल और समझने में आसान है। सम्प्रेषण के रेखीय मॉडल में सम्प्रेषण की सातत्यता अपेक्षित नही होती है। और इससे तत्काल प्रतिपुष्टि प्राप्त करने में सुविधा नहीं होती है। अतः दोनों कथन । और कथन II असत्य है।

28. In MOOCs (Massive Open Online Courses), an initiative under NME-ICT Programme, the fourth quadrant is related to. एनएमई-आई सीटी प्रोग्राम के अंतर्गत एक पहल में मूक (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) में चतुर्थ चतुर्थांश निम्नांकित में से किससे संबंधित है?

Correct Answer: (b) Self-Assessment/स्व-मूल्यांकन
Solution:MOOCs (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज़) वेब आधारित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम है जो शिक्षा के क्षेत्र में भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करता है। एन.एम.ई.आई.सी.टी (NME ICT) प्रोग्राम के अन्तर्गत एक पहल में मूक (मैसिव, ओपन ऑनलाइन कोर्सेज) में चतुर्थ चतुर्थांश स्व-मूल्यांकन से संबंधित है।

29. Match List-I with List-II. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए।

List-1 (Type of learning theory)

List-II (Theorist)

A

Behavioral theory of learning

I

Albert Bandura

B

Individual constructivist theory of learning

II

Lev Vygotsky

C

Social constructivist of  theory

III

J. Piaget

D

Social cognitive theory of learning

IV

B.F. Skinner

 

सूची- I (अधिगम सिद्धांत का प्रकार)

सूची-II (सिद्धांत के प्रतिपादक)

A

अधिगम का व्यवहारिक सिद्धांत

I

अल्बर्ट बंडुरा

B

अधिगम का वैयक्तिक रचनावादी सिद्धांत

II

लेव वाइगोत्स्की

C

अधिगम का सामाजिक रचनावादी सिद्धांत

III

जे. पियाजे

D

अधिगम का सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत

IV

बी.एफ. स्किनर

Choose the correct answer from the options given below.

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) A-IV, B-III, C-II, D-I
Solution:

सूची- I (अधिगम सिद्धांत का प्रकार)

सूची-II (सिद्धांत के प्रतिपादक)

A

अधिगम का व्यवहारिक सिद्धांत

IV

बी.एफ. स्किनर

B

अधिगम का वैयक्तिक रचनावादी सिद्धांत

III

जे. पियाजे

C

अधिगम का सामाजिक रचनावादी सिद्धांत

II

लेव वाइगोत्स्की

D

अधिगम का सामाजिक संज्ञानात्मक सिद्धांत

I

अल्बर्ट बंडुरा

                              

 

30. National Council for Vocational Education and Training (NCVET) is under. राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) निम्नांकित में से किसके अधीन है-

Correct Answer: (c) Ministry of Skill Development and Entrepreneurship/कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Solution:कौशल विकास के मद्देनजर मौजूदा नियामक संस्थानों राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (National council for vocational Training - NCVT) और राष्ट्रीय कौशल विकस एजेंसी को मिलाकर राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (National council for vocational Education and Training - NCVET) की स्थापना हुई। राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन है।