Statement I: Possibility of oxygen depletion is high in running and turbulent water bodies.
कथन 1: ऑक्सीजन अवक्षय की संभावना प्रवाही एवं प्रक्षुब्ध जलाशयों में उच्च होती है।
Statement II: Oxygen is added to water by photosynthesis of green plants, Algae and cyanobacteria.
कथन II: हरित पादपों, शैवालों और साइनोबैक्टीरिया के प्रकाश-संश्लेषण द्वारा जल में ऑक्सीजन बढ़ाई जाती है।
In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options./उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (d) Statement I is incorrect but Statement II is correct./कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।
Solution:बहते और अशांत जल निकायों में ऑक्सीजन अवक्षय (depletion) की संभावना निम्न होती है। हरे पौधौं, शैवाल और साइनोबैक्टीरिया के प्रकाश संश्लेषण द्वारा जल में ऑक्सीजन बढ़ाया जाता है। इसलिए, कथन । गलत है तथा कथन II सही है अतः विकल्प D दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है।