Statement I: All media are symbol systems and this is a fact in the case of television also.
कथन-1 : समस्त मीडिया प्रतीक प्रणालियाँ हैं और वह टेलीविजन के संबंध में भी एक तथ्य है।
Statement II: Television is a medium that conveys messages to a homogeneous audience only.
कथन-II: टेलीविजन एक ऐसा माध्यम है जो केवल सजातीय श्रोताओं तक ही संदेशों को संप्रेषित करता है।
In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (c) Statement I is correct but Statement II is incorrect./कथन । सही है, लेकिन कथन ।। गलत है।
Solution:समस्त मीडिया प्रतीक प्रणालियों है और वह टेलीविजन के संबंध में भी एक तथ्य है। अतः कथन । सत्य है। टेलीविजन एक ऐसा माध्यम है जो सभी श्रोताओं तक बिना किसी भेव-भाव के संदेशों को सम्प्रेषित करता है। अतः कथन ।। असत्य है।