NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (22-06-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता



 

Total Questions: 50

41. What number be would replace questions mark (?) in the series given below? नीचे दी गई श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिह्न को प्रतिस्थापित करेगी?

2, 5, 10, 19, 36, 69, 1342....?

Correct Answer: (b) 263
Solution:प्रश्नगत संख्या श्रृंखला निम्न प्रकार है-

42. Which informal fallacy is committed in the following statements "How can you say animals have rights and should not be killed, when you eat meat?" निम्नलिखित कथन में कौन-सा अनाकारिक तर्कदोष है- "जब आप मांस खाते हैं, तो आप यह कैसे कह सकते हैं कि पशुओं के अधिकार होते हैं और उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए?"

Correct Answer: (c) Ad hominen/व्यक्ति विशेष के लिए (एड होमिनेम)
Solution:स्ट्रॉमैन तर्कदोष तब होता है जब कोई किसी अन्य व्यक्ति के तर्क या बिंदु को लेकर उसे विकृत या गलत साबित करता है या इसे किसी प्रकार से अतिरंजित करता है, और उसे बाल बनाकर गलत साबित करता है। एड होमिनेम ("व्यक्ति के लिए" लैटिन) तर्कयोष उन परिस्थितियों में होता है जब कोई तर्क को किसी सबूत से ना जोड़ कर व्यक्ति के चरित्र, मकसद, पृष्ठभूमि या अन्य व्यक्तिगत विशेषताओं की आलोचना करके सही साबित करता है तब वहां एड होमिनेम तर्कयोष होता है अता दिया गया उदाहरण एड होमिनेम तर्क बोष की पुष्टि करता है इसलिए विकल्प C इस प्रश्न का सही उत्तर हैं।

43. The important suggestions of the Indian University Commission appointed by Lord Curzon were: लॉर्ड कर्जन द्वारा नियुक्त भारतीय विश्वविद्यालय आयोग के निम्नलिखित में से महत्वपूर्ण सुझाव कौन-कौन से थे?

A. Recognition to new colleges to be given under stringent rules./नए महाविद्यालयों को मान्यता कठोर नियमों के अधीन दिया जाना।

B. Teaching work should be started in the universities./विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए।

C. The quality of teaching should be maintained./शिक्षण की गुणवत्ता को बरकरार रखना चाहिए।

D. Establishment of vocational institute should be limited./व्यावसायिक संस्थानों की स्थापना को सीमित किया जाना चाहिए।

E. The Hartog Committee should be appointed./हार्दोग समिति नियुक्त की जानी चाहिए।

Choose the correct answer from the options given below./नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

Correct Answer: (a) A, B, C only/केवल A, B, C
Solution:लार्ड कर्जन द्वारा नियुक्त भारतीय विश्वविद्यालय आयोग के महत्वपूर्ण सुझाव थे-

A. नए महाविद्यालयों को मान्यता कठोर नियमों के अधीन दिया जाना।

B. विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया जाना चाहिए

C. शिक्षण की गुणवक्ता को बरकरार रखना चाहिए।

अतः विकल्प A इस प्रकार सही उत्तर है।

44. National Sample Survey Organisation (NSSO) conducts survey on education and employment every. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एन.एस.एस.ओ.) शिक्षा और रोजगार के संबंध में प्रत्येक कितने वर्ष पर सर्वेक्षण करता है?

Correct Answer: (b) Five years/पाँच वर्ष
Solution:जिन तीन प्रमुख सर्वेक्षणों में एनएसएसओ शामिल है, वे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण और कृषि सर्वेक्षण हैं। एनएसएसओ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के डिजाइन से लेकर इसे जारी करने तक की जिम्मेदारी लेता है। यह सर्वेक्षण हर पांचवें साल किया जाता है। अतः विकल्प B इस प्रश्न का सही उत्तर है।

45. Which of the following Green House Gases has no natural source? निम्नलिखित में से किस ग्रीनहाउस गैस (जीएचसी) का कोई प्राकृतिक स्त्रोत नहीं है?

Correct Answer: (d) Halocarbons/हैलोकार्बन्स
Solution:हेलोकार्बन ग्रीन हाउस गैस का कोई प्राकृतिक स्त्रोत नहीं है। हैलोकार्बन मानव निर्मित रसायन हैं। ये ऐसे यौगिक हैं जिनमें केवल कार्बन और एक या अधिक हैलोजन्स जैसे फ्लोरीन, क्लोरीन और ब्रोमीन होते है। अतः विकल्प D सत्य है।

46. A discom reports AT & C losses of 20%. If the discom received 5000 units of power, if was able to recover revenue for_______

The Power Finance Corporation has reported that the aggregate technical and commerical (AT and C) losses of discoms have gone up from 20.7 percent in 2019-20 to 22.3 percent in 2020-21. The AT & C estimate gives us an idea of the losses a distribution company (discom) faces in its line of business. In layman's term, if discom has received 100 units of power, the AT & C figure will tell us how many units are not recovered in terms of revenue. So, a figure of 25 per cent would mean that for every 100 units of power fed into the discom, 25 units are not recovered. Consequently, the discom has to operate with a recovery of only 75 units. Broadly, the losses in the system comprise technical losses and commercial losses, the latter largely implying theft. Some technical losses are inevitable in a distribution system but these can vary a lot across discoms (roughly between 4 to 12 percent) depending on the technology adopted, the condition of the distribution infrastructure etc. Commercial losses are due to meters not being read, faulty meters, meters being manipulated or bypassed etc. The Indian distribution system has always faced high AT & C losses (in excess of 30 per cent in the early 200s) which drains the disoms financially and makes then economically unviable.

ऊर्जा वित्त निगम द्वारा बताया गया है कि वितरण कंपनियों (डिस्कामों) की कुल तकनीकी व वाणिज्यिक (ए. टी व सी) 2019. 20 में 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 22.3 प्रतिशत हो गई हैं। ए टी व सी संबंधी प्राक्कलन से हमें पता चलता है कि अपने कारोबार में वितरण कंपनियों (डिस्काम) को कितनी हानि उठानी पड़ती है। सरल शब्दों में कहा जाए, यदि एक डिस्काम को 100 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है, तो ए टी व सी आँकड़ों से हमें पता चलता है कि राजस्व के रूप में कितनी यूनिटों की वसूली नहीं हो पाई है। अतः 25 प्रतिशत के आँकड़े का अर्थ है कि डिस्काम को मिली प्रत्येक 100 यूनिट विद्युत में से 25 यूनिट की वसूली नहीं होती है। परिणामस्वरूप डिस्काम को केवल 75 यूनिटों की वसूली पर ही प्रचालन करना पड़ता है। मोटे तौर पर प्रणाली में हानियों में तकनीकी व वाणिज्यिक हानियाँ सम्मिलित हैं और अवरोक्त मोटे तौर पर चोरी की ओर संकेत करती है। किसी भी वितरण प्रणाली में कुछ तकनीकी हानियाँ अपरिहार्य हैं परंतु अंगीकृत प्रौद्योगिकी व वितरण अवसंरचना आदि के अनुसार भिन्न-भिन्न डिस्कामों में इसमें काफी अंतर हो सकता है (लगभग 4 से 12 प्रतिशत के बीच)। वाणिज्यिक हानियों का कारण है कि मीटरों को पढ़ा नहीं जाता है, मीटर दोषपूर्ण हैं, मीटरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है अथवा उन्हें बाईपास किया जाता है, आदि। भारतीय वितरण प्रणाली को हमेशा से ही उच्च ए टी व सी हानियों (2000 के आरंभिक वर्षों में 30 प्रतिशत से अधिक) का सामना करना पड़ा है जो डिस्कामों को वित्तीय रूप से निचोड़ लेता है और उन्हें आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बना देता है।

Correct Answer: (a) 40000 units/40000 यूनिट
Solution:एक डिस्कॉम 20% के AT & C घाटे की रिपोर्ट करता है। यदि डिस्कॉम को 50000 यूनिट विद्युत प्राप्त हुए, तो यह 40000 यूनिट के लिए राजस्व की वसूली करने में सक्षम था। इसलिए, विकल्प A दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है।

47. Which among the following are likely to be the technical losses of discoms? निम्नलिखित में से डिस्कामों की तकनीकी हानियों का प्रतिशत कितना कितना होने की संभावना है?

The Power Finance Corporation has reported that the aggregate technical and commerical (AT and C) losses of discoms have gone up from 20.7 percent in 2019-20 to 22.3 percent in 2020-21. The AT & C estimate gives us an idea of the losses a distribution company (discom) faces in its line of business. In layman's term, if discom has received 100 units of power, the AT & C figure will tell us how many units are not recovered in terms of revenue. So, a figure of 25 per cent would mean that for every 100 units of power fed into the discom, 25 units are not recovered. Consequently, the discom has to operate with a recovery of only 75 units. Broadly, the losses in the system comprise technical losses and commercial losses, the latter largely implying theft. Some technical losses are inevitable in a distribution system but these can vary a lot across discoms (roughly between 4 to 12 percent) depending on the technology adopted, the condition of the distribution infrastructure etc. Commercial losses are due to meters not being read, faulty meters, meters being manipulated or bypassed etc. The Indian distribution system has always faced high AT & C losses (in excess of 30 per cent in the early 200s) which drains the disoms financially and makes then economically unviable.

ऊर्जा वित्त निगम द्वारा बताया गया है कि वितरण कंपनियों (डिस्कामों) की कुल तकनीकी व वाणिज्यिक (ए. टी व सी) 2019. 20 में 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 22.3 प्रतिशत हो गई हैं। ए टी व सी संबंधी प्राक्कलन से हमें पता चलता है कि अपने कारोबार में वितरण कंपनियों (डिस्काम) को कितनी हानि उठानी पड़ती है। सरल शब्दों में कहा जाए, यदि एक डिस्काम को 100 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है, तो ए टी व सी आँकड़ों से हमें पता चलता है कि राजस्व के रूप में कितनी यूनिटों की वसूली नहीं हो पाई है। अतः 25 प्रतिशत के आँकड़े का अर्थ है कि डिस्काम को मिली प्रत्येक 100 यूनिट विद्युत में से 25 यूनिट की वसूली नहीं होती है। परिणामस्वरूप डिस्काम को केवल 75 यूनिटों की वसूली पर ही प्रचालन करना पड़ता है। मोटे तौर पर प्रणाली में हानियों में तकनीकी व वाणिज्यिक हानियाँ सम्मिलित हैं और अवरोक्त मोटे तौर पर चोरी की ओर संकेत करती है। किसी भी वितरण प्रणाली में कुछ तकनीकी हानियाँ अपरिहार्य हैं परंतु अंगीकृत प्रौद्योगिकी व वितरण अवसंरचना आदि के अनुसार भिन्न-भिन्न डिस्कामों में इसमें काफी अंतर हो सकता है (लगभग 4 से 12 प्रतिशत के बीच)। वाणिज्यिक हानियों का कारण है कि मीटरों को पढ़ा नहीं जाता है, मीटर दोषपूर्ण हैं, मीटरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है अथवा उन्हें बाईपास किया जाता है, आदि। भारतीय वितरण प्रणाली को हमेशा से ही उच्च ए टी व सी हानियों (2000 के आरंभिक वर्षों में 30 प्रतिशत से अधिक) का सामना करना पड़ा है जो डिस्कामों को वित्तीय रूप से निचोड़ लेता है और उन्हें आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बना देता है।

A. 5%

B. 20%

C. 11%

D. 8%

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (b) A, C and D only/केवल A, C और D
Solution:5%, 11% और 8% डिस्कॉम के तकनीकी हानियाँ होने की संभावना है। इसलिए, विकल्प B दिए प्रश्न का सही उत्तर है।

48. Commercial losses to discoms arise mainly from. डिस्कामों को वाणिज्यिक हानियाँ मुख्यतया निम्न में से किन कारणों से होती हैं?

The Power Finance Corporation has reported that the aggregate technical and commerical (AT and C) losses of discoms have gone up from 20.7 percent in 2019-20 to 22.3 percent in 2020-21. The AT & C estimate gives us an idea of the losses a distribution company (discom) faces in its line of business. In layman's term, if discom has received 100 units of power, the AT & C figure will tell us how many units are not recovered in terms of revenue. So, a figure of 25 per cent would mean that for every 100 units of power fed into the discom, 25 units are not recovered. Consequently, the discom has to operate with a recovery of only 75 units. Broadly, the losses in the system comprise technical losses and commercial losses, the latter largely implying theft. Some technical losses are inevitable in a distribution system but these can vary a lot across discoms (roughly between 4 to 12 percent) depending on the technology adopted, the condition of the distribution infrastructure etc. Commercial losses are due to meters not being read, faulty meters, meters being manipulated or bypassed etc. The Indian distribution system has always faced high AT & C losses (in excess of 30 per cent in the early 200s) which drains the disoms financially and makes then economically unviable.

ऊर्जा वित्त निगम द्वारा बताया गया है कि वितरण कंपनियों (डिस्कामों) की कुल तकनीकी व वाणिज्यिक (ए. टी व सी) 2019. 20 में 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 22.3 प्रतिशत हो गई हैं। ए टी व सी संबंधी प्राक्कलन से हमें पता चलता है कि अपने कारोबार में वितरण कंपनियों (डिस्काम) को कितनी हानि उठानी पड़ती है। सरल शब्दों में कहा जाए, यदि एक डिस्काम को 100 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है, तो ए टी व सी आँकड़ों से हमें पता चलता है कि राजस्व के रूप में कितनी यूनिटों की वसूली नहीं हो पाई है। अतः 25 प्रतिशत के आँकड़े का अर्थ है कि डिस्काम को मिली प्रत्येक 100 यूनिट विद्युत में से 25 यूनिट की वसूली नहीं होती है। परिणामस्वरूप डिस्काम को केवल 75 यूनिटों की वसूली पर ही प्रचालन करना पड़ता है। मोटे तौर पर प्रणाली में हानियों में तकनीकी व वाणिज्यिक हानियाँ सम्मिलित हैं और अवरोक्त मोटे तौर पर चोरी की ओर संकेत करती है। किसी भी वितरण प्रणाली में कुछ तकनीकी हानियाँ अपरिहार्य हैं परंतु अंगीकृत प्रौद्योगिकी व वितरण अवसंरचना आदि के अनुसार भिन्न-भिन्न डिस्कामों में इसमें काफी अंतर हो सकता है (लगभग 4 से 12 प्रतिशत के बीच)। वाणिज्यिक हानियों का कारण है कि मीटरों को पढ़ा नहीं जाता है, मीटर दोषपूर्ण हैं, मीटरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है अथवा उन्हें बाईपास किया जाता है, आदि। भारतीय वितरण प्रणाली को हमेशा से ही उच्च ए टी व सी हानियों (2000 के आरंभिक वर्षों में 30 प्रतिशत से अधिक) का सामना करना पड़ा है जो डिस्कामों को वित्तीय रूप से निचोड़ लेता है और उन्हें आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बना देता है।

A. Technical loses/तकनीकी हानियाँ

B. Faulty meters/दोषपूर्ण हानियाँ

C. Meters being bypassed or manipulated/मीटरों को बाई पास किया जाना अथवा उनसे छेड़छाड़ किया जाना

D. Meters not being read/मीटरों का न पढ़ा जाना

Choose the most appropriate answer from the options given below./नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) B, C and D only/केवल B, C और D
Solution:डिस्कॉम को वाणिज्यिक नुकसान मुख्य रूप से दोषपूर्ण मीटरों, मीटरों को बाईपास या हेरफेर करने और मीटरों को नहीं पढ़े जाने से होता है।

49. Which among the following was most likely the figure for AT & C losses in India in 2018-197 वर्ष 2018-19 में भारत में ए टी व सी हानियों के लिए निम्नलिखित में से सर्वाधिक संभव अंड़ा कौन-सा था?

The Power Finance Corporation has reported that the aggregate technical and commerical (AT and C) losses of discoms have gone up from 20.7 percent in 2019-20 to 22.3 percent in 2020-21. The AT & C estimate gives us an idea of the losses a distribution company (discom) faces in its line of business. In layman's term, if discom has received 100 units of power, the AT & C figure will tell us how many units are not recovered in terms of revenue. So, a figure of 25 per cent would mean that for every 100 units of power fed into the discom, 25 units are not recovered. Consequently, the discom has to operate with a recovery of only 75 units. Broadly, the losses in the system comprise technical losses and commercial losses, the latter largely implying theft. Some technical losses are inevitable in a distribution system but these can vary a lot across discoms (roughly between 4 to 12 percent) depending on the technology adopted, the condition of the distribution infrastructure etc. Commercial losses are due to meters not being read, faulty meters, meters being manipulated or bypassed etc. The Indian distribution system has always faced high AT & C losses (in excess of 30 per cent in the early 200s) which drains the disoms financially and makes then economically unviable.

ऊर्जा वित्त निगम द्वारा बताया गया है कि वितरण कंपनियों (डिस्कामों) की कुल तकनीकी व वाणिज्यिक (ए. टी व सी) 2019. 20 में 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 2020-21 में 22.3 प्रतिशत हो गई हैं। ए टी व सी संबंधी प्राक्कलन से हमें पता चलता है कि अपने कारोबार में वितरण कंपनियों (डिस्काम) को कितनी हानि उठानी पड़ती है। सरल शब्दों में कहा जाए, यदि एक डिस्काम को 100 यूनिट विद्युत प्राप्त होती है, तो ए टी व सी आँकड़ों से हमें पता चलता है कि राजस्व के रूप में कितनी यूनिटों की वसूली नहीं हो पाई है। अतः 25 प्रतिशत के आँकड़े का अर्थ है कि डिस्काम को मिली प्रत्येक 100 यूनिट विद्युत में से 25 यूनिट की वसूली नहीं होती है। परिणामस्वरूप डिस्काम को केवल 75 यूनिटों की वसूली पर ही प्रचालन करना पड़ता है। मोटे तौर पर प्रणाली में हानियों में तकनीकी व वाणिज्यिक हानियाँ सम्मिलित हैं और अवरोक्त मोटे तौर पर चोरी की ओर संकेत करती है। किसी भी वितरण प्रणाली में कुछ तकनीकी हानियाँ अपरिहार्य हैं परंतु अंगीकृत प्रौद्योगिकी व वितरण अवसंरचना आदि के अनुसार भिन्न-भिन्न डिस्कामों में इसमें काफी अंतर हो सकता है (लगभग 4 से 12 प्रतिशत के बीच)। वाणिज्यिक हानियों का कारण है कि मीटरों को पढ़ा नहीं जाता है, मीटर दोषपूर्ण हैं, मीटरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है अथवा उन्हें बाईपास किया जाता है, आदि। भारतीय वितरण प्रणाली को हमेशा से ही उच्च ए टी व सी हानियों (2000 के आरंभिक वर्षों में 30 प्रतिशत से अधिक) का सामना करना पड़ा है जो डिस्कामों को वित्तीय रूप से निचोड़ लेता है और उन्हें आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बना देता है।

Correct Answer: (c) 20%
Solution:वर्ष 2018-19 में भारत में एटी एवं सी हानियों के लिए सर्वाधिक सम्भव आकड़ा 20% थी। इसलिए, विकल्प C दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है।

50. Given below are two statements:

Statement I: AT and C losses in India have always been more than 30%.

कथन ।: भारत में ए टी व सी हानियाँ हमेशा से ही 30% से अधिक रही है।

Statement II: A significant contribution to the AT and C losses in India comes from theft of power.

कथन II: भारत में ए टी व सी हानियों में महत्वपूर्ण योगदान विद्युत की चोरी का होता है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

 

 

 

 

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true./कथन । असत्य है, लेकिन कथन ।। सत्य है।
Solution:2018-19 में भारत में एटी एंड सी घाटे के आंकड़ों की सबसे अधिक संभावना 20% थी। 2020-21 में पढ़कर 22.3% हो गयी। अतः भारत में एटी एवं सी हानियाँ हमेशा 3090 से अधिक नहीं रही है और भारत में एटी और सी घाटे में एक महत्वपूर्ण योगदान बिजली की चोरी से आता है। इसलिए, कथन । असत्य है। जबकि कथन II सत्य है। अतः विकल्प D दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है।