NTA यू. जी. सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा,(12-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

1. Direction: (Ques. 1-5)

The following Table shows the year-wise data of number of registered cars for four years from 2017 to 2020 in four cities (A,B,C and D). The last column shows the data of population of these cities for the year 2020. Based on the data given in the table answer the questions that follow.
निम्नलिखित तालिका में वर्ष 2017 से 2020 तक चार वर्षों के दौरान चार शहरों (A, B, C और D) में पंजीकृत कारों की संख्या से संबंधित वर्ष-वार आँकड़ें दर्शाए गए हैं। अंतिम कॉलम में वर्ष 2020 के लिए इन शहरों की जनसंख्या के आँकड़े दिए गए हैं। तालिका में दिए गए आँकड़ों के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

Cities/शहरNumber of Registered cars/ पंजीकृत कारों की संख्याIn the year 2020 Population of Cities (In Million)/वर्ष 2020 में शहरों की जनसंख्या (मिलियन में)
2017201820192020
A75008000900095000.8
B12001350140015000.2
C600075008500100000.6
D50006000660074000.75

Question: What is the average of percentage growth (%) in registered cars across all the cities form the year 2017 to the year 2018?
वर्ष 2017 से वर्ष 2018 तक सभी शहरों में पंजीकृत कारों की प्रतिशत वृद्धि (%) का औसत कितना है?

Correct Answer: (b)~16%
Solution:

वर्ष 2017 में सभी शहरों में पंजीकृत कारों की संख्या = 19700
वर्ष 2018 में सभी शहरों में पंजीकृत कारों की संख्या = 22850
वर्ष 2017 से वर्ष 2018 तक सभी शहरों में पंजीकृत कारो की वृद्धि = 22850-19700 = 3150

अतः अभीष्ट प्रतिशत वृद्धि = 3150/19700 × 100
= 15.99
या = ~16

2. Taking all the cities together, what is the ratio of total number of registered cars in the year 2020 with respect to 2017?

सभी शहरों को साथ लेने पर वर्ष 2017 के सापेक्ष वर्ष 2020 में पंजीकृत कारों की कुल संख्या का क्या अनुपात है?

Correct Answer: (a) 284 : 197
Solution:

वर्ष 2017 में सभी शहरों में कारों की कुल संख्या = 19700
वर्ष 2020 में सभी शहरों में पंजीकृत कारों की कुल संख्या = 28400

अतः अभीष्ट अनुपात = 28400 : 19700
= 284: 197

3. In the year 2020, per capita registered cars were maximum in the city:

वर्ष 2020 में निम्नलिखित शहर में प्रति व्यक्ति पंजीकृत कारों की अधिकतम संख्या थीः

Correct Answer: (b) C
Solution:

वर्ष 2020 में विभिन्न शहरों में प्रति व्यक्ति पंजीकृत कारों की संख्या
शहर A में → 9500/800000 = 0.011
शहर B में → 1500/200000 = 0.007
शहर C में → 10000/600000 = 0.016
शहर D में → 7400/750000 = 0.009

अतः स्पष्ट है वर्ष 2020 में शहर 'c' में प्रति व्यक्ति पंजीकृत कारो की संख्या अधिकतम थी।

4. Based on the average growth percentage (%) of registered cars per year (in successive years during 2017-2020) in the city A, what will be the estimated number of registered cars in city A in the year 2021?

शहर 'A' में प्रतिवर्ष (वर्ष 2017-2020 के दौरान अत्तरवर्ती वर्षों में) पंजीकृत कारों की औसत वृद्धि प्रतिशत (%) के आधार पर वर्ष 2021 में शहर A में पंजीकृत कारों की अनुमानित संख्या क्या होगी?

Correct Answer: (d)~10283
Solution:

शहर A में वर्ष 2017 में पंजीकृत कारो में प्रतिशत
वृद्धि = (8000-7500)/7500 × 100 = 100/15 20/3

वर्ष 2019 में पंजीकृत कारों में प्रतिशत वृद्धि
(9000-8000)/8000 = 1000/80 = 25/2

वर्ष 2020 में पंजीकृत कारों में प्रतिशत वृद्धि
(9500 - 9000)/9000 × 100 = (500 × 100)/9000 = 50/9

2017 से 2020 के दौरान पंजीकृत कारों की औसत वृद्धि प्रतिशत-
= (20/3 + 25/2 + 50/9)/3
= (120 + 225 + 100)/(18 × 3)
= 445/54 = 8.24%

वर्ष 2021 में शहर A में पंजीकृत कारो की अनुमानित
संख्या = (9500 × 108.24)/100
= 95 × 108.24
= 10282.8
~10283

5. Which city has shown maximum percentage growth (%) in registered cars from 2017 to 2020?

किस शहर में वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक पंजीकृत कारों में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि (%) हुई है?

Correct Answer: (c) C
Solution:

शहर A में वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक पंजीकृत कारों में प्रतिशत
वृद्धि = (9500 - 7500)/7500 × 100
= 2000/75
= 26.67%

शहर B में वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक पंजीकृत कारों में प्रतिशत
वृद्धि = (1500 - 1200)/1200 × 100
= 300/12
= 25%

शहर में वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक पंजीकृत कारों में प्रतिशत
वृद्धि = (10000 - 6000)/6000 × 100
= 4000/60
= 66.67%

शहर D में वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक पंजीकृत कारों में प्रतिशत
वृद्धि =(7400 - 5000)/5000 × 100
= 2400/50
= 48%

अतः उपरोक्त से स्पष्ट है कि शहर 'c' में वर्ष 2017 से 2020 तक पंजीकृत कारों में अधिकतम प्रतिशत वृद्धि हुई है।

6. Identify the correct sequence of steps involved in conducting a literature review for a research study:/किसी अनुसंधान अध्ययन हेतु साहित्य की समीक्षा करने के चरणों का सही क्रम बताएँ।

(A) Locate literature/साहित्य का पता लगाना
(B) Organize the literature/साहित्य को संगठित करना
(C) Identify key terms for search/अनुसंधान के लिए मुख्य शब्दों की पहचान करना
(D) Write a literature review/साहित्य समीक्षा लिखना
(E) Critically evaluate and select the literature relevant to research/अनुसंधान के लिए प्रासंगिक साहित्य का गंभीरता से मूल्यांकन और चयन करना

Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) (C), (A), (E), (B), (D)
Solution:

अनुसंधान अध्ययन हेतु साहित्य समीक्षा का सही क्रम इस प्रकार है
(1) अनुसंधान के लिए मुख्य शब्दों की पहचान करना।
(2) साहित्य का पता लगाना
(3) अनुसंधान के लिए प्रासंगिक साहित्य का गंभीरता से मूल्यांकन और चयन करना।
(4) साहित्य को संगठित करना
(5) साहित्य की समीक्षा लिखना

7. In order to know if the argument is deductive or inductive, out of the four given tests which one applies to the following example?/यह जानने के लिए कि क्या युक्ति निगमनात्मक है या आगमनात्मक है, नीचे दिए गए चार परीक्षाओं में से कौन-सा परीक्षण निम्नलिखित उदाहरण पर लागू होता है?

"Alan is a father. Therefore, Alan is a male"/" अलन पिता है। अतः अलन पुरुष है।"

Correct Answer: (b) The Strict necessity test/कठोर आवश्यकता परीक्षण
Solution:

दिये गये वाक्य "अलन पिता है। अतः अलन पुरुष है" में निगमनात्मक या आगमनात्मक युक्ति जानने के लिए कठोर आवश्यकता परीक्षण की जरूरत होगी। निगमनात्मक युक्ति एक तार्किक प्रक्रिया है जो एक या अधिक जानकारी के आधार पर निष्कर्ष पर पहुँचने का कार्य करता है।

8. Given below are two statements:/नीचे दो कथन दिए गए हैं :

Statement/कथन-I: (1011101)₂=(5D)₁₆
Statement / कथन-II: (C2)₁₆ = (11000010)₂
In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below
उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are correct /कथन I और कथन II दोनों सही हैं।
Solution:(1011101)₂ = (5D)₁₆

सबसे पहले (1011101) 2 को Decimal Number में बदलने पर,
1 × 2⁶ + 0 × 2⁵ + 1 × 2⁴ + 1 × 2³ + 1 × 2² + 0 × 2¹ + 1 × 2⁰
= (93)₁₀

अब (93)₁₀ को हेक्साडेसिमल में बदलने पर,
= (5D)₁₆
अतः कथन I सत्य है।

कथन II-(C2)₁₆ = (11000010)₂
(C)₁₆ =(1100)₂
(2)₁₆ =(0010)₂
अतः (C2)₁₆ = (11000010)₂
अतः कथन । तथा कथन II दोनों सही हैं

9. Convention on Biodiversity (CBD) was opened for signature during:/जैव विविधता संबंधी अभिसयम (सीबीडी) किसके दौरान हस्ताक्षर के लिए रखा गया था?

Correct Answer: (a) Earth Summit/पृथ्वी शिखर सम्मेलन
Solution:

जैवविविधता सम्बन्धी अभिसमय पृथ्वी शिखर सम्मेलन (1992) के दौरान हस्ताक्षरित किया गया था।
• पृथ्वी शिखर सम्मेलन: पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( यूएनसीईडी ), जिसे रियो डी जेनेरो सम्मेलन या पृथ्वी शिखर सम्मेलन (पुर्तगाली: ईसीओ92, क्यूपुला दा टेरा) के रूप में भी जाना जाता है, 3 से 14 जून 1992 तक रियो डी जेनेरो में आयोजित एक प्रमुख संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन था। पृथ्वी शिखर सम्मेलन एक संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम था।
• मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल 1987 का एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसका मुख्य उद्देश्य ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों (जैसे CFCs) के उत्पादन और खपत को चरणबद्ध तरीके से खत्म करके ओजोन परत की रक्षा करना है।
• क्योटो प्रोटोकॉल (Kyoto Protocol) जलवायु परिवर्तन पर एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे 1997 में जापान के क्योटो में अपनाया गया और 2005 में लागू किया गया था; इसका मुख्य लक्ष्य विकसित देशों के ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को 1990 के स्तर से कम करना था, जिसमें भारत जैसे विकासशील देशों को छूट दी गई थी, और इसमें कार्बन क्रेडिट जैसे लचीले तंत्र शामिल थे।
• स्टॉकहोम कन्वेंशन एक वैश्विक संधि है जिसका उद्देश्य मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को स्थायी कार्बनिक प्रदूषकों (पीओपी) के प्रभावों से बचाना है। यह कन्वेंशन 17 मई, 2004 को लागू हुआ।

10. In a certain coded, 'RAM' is coded as 32 and 'SITA' is coded as 49. How 'SHYAM' will be coded in that language?/एक निश्चित कूटित भाषा में, 'RAM' को 32 के रूप में कूटित किया गया है और 'SITA' कूटित 19 के रूप में कूटित किया गया है। उस भाषा में: YAM' को कैसे कूटित किया जाएगा?

Correct Answer: (c) 66
Solution: