NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (08-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. Buddhists use communication to highlight the phenomena of: बौद्ध लोग संप्रेषण का प्रयोग निम्नलिखित परिघटनाओं को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए करते हैं:

(A) Human hierarchy/मानव सोपानिकी

(B) Impermanence/नश्वरता

(C) Human suffering/मानव दुःखभोग

(D) Non-self/गैर-आत्म

(E) Social distance/सामाजिक दूरी

Choose the correct answer form the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिएः

Correct Answer: (b) (B), (C) and (D) only केवल (B), (C) और (D)
Solution:बौद्ध लोग सम्प्रेषण का प्रयोग नश्वरता, मानव दुःखभोग और गैर-आत्म परिघटनाओं को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए करते हैं।

बुद्ध ने सिखाया कि विचारों, भावनाओं और अनुभवों सहित सभी घटनाओं को तीन विशेषताओं, या "अस्तित्व के तीन निशान" द्वारा चिन्हित किया जाता हैः नश्वरता (अनिका), पीड़ा या असंतोष (दुक्खा) और गैर-आत्म (अनन्ता)। ये तीन चिन्ह सभी वातानुकूलित चीजों पर लागू होते हैं- अर्थात् निर्वाण को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर।

32. Temperature inversion in the atmosphere mainly causes? वातावरण में तापमान का व्युत्क्रम इनमें से किसका प्रमुख कारण है ?

Correct Answer: (c) Accumulation of air pollutants वायु प्रदूषकों का संचयन
Solution:वातावरण में तापमान के व्युत्क्रम का प्रमुख कारण वायु प्रदूषकों का संचयन है। विशेष परिस्थितियों में कालिक एवं स्थानीय रूप से क्षोभमण्डल में ऊपर भी जाने पर तापमान में कमी के स्थान पर वृद्धि होती है तो इसे तापमान व्युत्क्रमण कहा जाता है। इस प्रक्रिया में नीचे की वायु परत अपेक्षा मृत ठंडी तथा इसके ऊपर गर्म वायु की परत स्थापित हो जाती है। वाहनों, फायरप्लेस और उद्योग से प्रदूषक हवा में उत्सर्जित होते हैं और व्युत्क्रम परत हया को ऊपर जाने से रोकती है फलस्वरूप निचली परत में इनकी सान्द्रता बढ़ जाती है जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है।

33. In a certain code: एक कतिपय कूट में,

'He is a world champion' is written as 'ya, sa, za, ma, ka'.

"World is a family' is written as 'ma, sa, ba, za', 'Being champion is difficult' is written as 'fa, sa, da, ka'.

What are the codes for "champion and is?

'वह एक विश्व विजेता है' को 'या, सा, जा, मा, का' के रूप में लिखा जाता है.

'विश्व एक परिवार है' को 'मा, सा, वा, जा' के रूप में लिखा जाता है,

'विजेता होना कठिन है' को 'फा, सा, दा, का' के रूप में लिखा जाता है, तो

'विजेता' व 'है' के लिए क्या कूट है?

Correct Answer: (c) ka, sa/का, सा
Solution:

अतः 'विजेता' और 'है' के लिए कूट  = का, सा

34. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement 1: Indian spends one of the lowest amounts per students for higher education in the world.

कथन 1 : भारत विश्व भर में उच्च शिक्षा पर प्रति विद्यार्थी निम्नतम धनराशि व्यय करने बाले देशों में से एक है।

The percentage expenditure on university and higher education in India was 0.77 percent in 1990-91 and it declined to 0.66 percent in 2004-05.

कथन II : भारत में विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा पर व्यय का प्रतिशत 1990-91 में 0.77 प्रतिशत था और 2004-05 में घट कर यह 0.66 प्रतिशत रह गया।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्यों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Both statement I and statement II are correct/कथन I और कथन II दोनों सही है
Solution:भारत विश्व भर में उच्च शिक्षा पर प्रति विद्यार्थी निम्नतम धनराशि व्यय करने वाले देशों में से एक है। नामांकन के साथ-साथ हैं विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि के साथ उच्च शिक्षा का व्यापक प्रसार होता गया। 1990-91 में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण के बाद यह और भी गंभीर हो गया। भारत में विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा पर व्यय का प्रतिशत 1990-91 में 0.77 प्रतिशत था और 2004-2005 में घटकर यह 0.66 प्रतिशत रह गया। अतः कथन I और कथन II दोनों सही है।

35. Which among the following is concerned with the question of whether social scientific findings are applicable to people's every day natural social setting? निम्नलिखित में से कौन-सा इस प्रश्न से संबंधित है कि क्या सामाजिक वैज्ञानिक निष्कर्ष लोगों के प्रतिदिन के प्राकृतिक सामाजिक परिवेश पर लागू होते हैं?

Correct Answer: (a) Ecological validity/पारिस्थितिकीय वैधता
Solution:पारिस्थितिकीय वैधता इस प्रश्न से संबंधित है कि क्या सामाजिक निष्कर्ष लोगों के प्रतिदिन के प्राकृतिक सामाजिक परिवेश पर लागू होते हैं। पारिस्थितिकीय वैधता उस यथार्थवाद को संदर्भित करती है जिसके साथ एक मूल्यांकन परिवेश संरचना उपयोगकर्ता के वास्तविक कार्य संदर्भ से सम्बन्धित है।

36. Which of the following are social emotions displayed communications? during inter-personal निम्नलिखित में से कौन-सी सामाजिक भावनाएँ हैं जिन्हें अंतर-वैयक्तिक संप्रेषण के दौरान दर्शाया जाता है?

(A) Embarrassment/किंकर्तव्यविमूढ़

(B) Guilt/अपराधबोध

(C) Shame/शर्मिंदगी

(D) Pride/गर्व

(E) Jealousy/ईर्ष्या

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (d) (A), (B), (C), (D) and (E) only (A), (B), (C), (D) और (E)
Solution:अंतर वैयक्तिक सम्प्रेषण वह सम्प्रेषण होता है जो एक व्यक्ति के भीतर होता है। इसमें बाहरी और आन्तरिक दोनों तरह की विभिनन उत्तेजनाओं का प्रसंस्करण और व्याख्या सम्मिलित होती है। यह व्यक्तियों को अपने स्वयं के विचारों और भावनाओं को संसाधित करने और व्याख्या करने की अनुमति देती है और फिर उन्हें क्रिया में अनुवादित करती है। सामाजिक भावनाएँ जिन्हें अंतर-वैयक्तिक संप्रेषण के दौरान दर्शाया जाता है, वे भावनाएँ हैं प्रेम, अपराधबोध लज्जा, शर्मिंदगी, गर्व, ईष्र्या और किंकर्तव्यविमूत्र। ये भावनाएं समय के साथ विकसित होती हैं, खत्म होने में अधिक समय लेती हैं, और पारस्परिक होती है, क्योंकि इन्हें अक्सर वास्तविक या काल्पनिक दूसरों के संबंध में अनुभव किया जाता है।

37. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Webex by Dell Technologies is the leading enterprise solutions for vides conferencing, online meeting, screen share and webinars.

कथन (1): डेल टेक्नोलाजिस का वेबेक्स वीडियो काफ्रेंस, आनलाइन बैठक, स्क्रीन सहभाजन और वेबिनार हेतु प्रणाली उपक्रम समाधान (साल्यूशन) है।

Statement II: GIF is an image file format and stands for Graphics Interactive Format. कथन (II): जी.आई.एफ. (GIF) एक बिंब फाइल आरूप है और इसका पूर्ण रूप ग्राफिक्स इंटरएक्टिव फार्मेट है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below: उपर्युक्त कथन के आलोक में नीचे दिये गये विकल्यों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) Both statement 1 and statement II are incorrect/कथन । और कथन II दोनों गलत है
Solution:WebEx एक बहु-कार्यात्मक डेस्कटॉप वीडियो/आऑडियो कान्फ्रेंसिंग कॉल एप्लीकेशन है, जो एक अमेरिकी कम्पनी सिस्को (Cisco) द्वारा विकसित की गई है। जो सेवा अनुप्रयोगों के रूप में वेब कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और संपर्क केंद्र विकसित करती और बेचती है। अतः कथन । गलत है। जीआईएफ का पूर्ण रूप ग्राफिक्स इंटरचेंज फार्मेट है। GIF इमेज एक बिना साउंड वाली छोटी आकार की वीडियो की एक सीरिज होती है जो लगातार लूप करती रहती है तथा एनीमेशन और ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करती है। अतः कथन II भी गलत है।

38. A musician uses a broadband internet connection to download music. In this context. which a the following statement are true? एक संगीतकार संगीत डाउनलोड करने हेतु ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग करता है। इस संदर्भ में, निम्न में से कौन से कथन सही हैं?

(A) Some rural areas in India have poor

broadband access

भारत में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राडबैंड उपागम दुर्बल है।

(B) There is no need to dial up, broadband is always connected डायल करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आडबैंड हमेशा जुड़ा रहता है।

(C) You cannot use the landline phone at the same time while using the broadband Internet./ब्राडबैंड इंटरनेट का प्रयोग करते समय आप लैंडलाइन फोन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।

Choose the correct answer from the options given below:

केवल दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) (A) and (B) only/केवल (A) और (B)
Solution:ब्रॉडबैंड, जिसे हाई स्पीड इंटरनेट भी कहते हैं, हमेशा ही ऑन रहने वाला इंटरनेट कनेक्शन है जो डॉयल अप कनेक्शन की तुलना में हमेशा ऑन रहता है और अपेक्षाकृत ज्यादा स्पीड देता

है। ब्रॉडबैंड के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथन सत्य है-

•  भारत में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड उपागम दुर्बल हैं।

•  डायल करने की कोई आवश्यकता नहीं है, ब्राडबैंड हमेशा जुड़ा रहता है।

•  ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के इच्छुक सेवा प्रदाता की उपस्थिति में बिन्दु से व्यक्तिगत ग्राहक हेतु 2mbps की न्यूनतम डाउनलोड गति की क्षमता रखता है।

• ब्रॉडबैंड सेवाएं आमतौर पर एक मानक टेलीफोन लाइन पर प्रदान की जाती है किन्तु फोन और इंटरनेट सिग्नल अलग-अलग होते हैं। इस कारण से आप अपने फोन का उपयोग इंटरनेट के साथ-साथ कर सकते हैं।

अतः विकल्प (a) सही है।

39. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: In Nalanda, apart from Buddhist canonical texts, the Vedas were also taught.

कथन । नालन्दा में बौद्ध धर्मशास्त्रीय ग्रंथों के अतिरिक्त वेदों की शिक्षा भी प्रदान की जाती थी।

Statement II: However, attempts were made to discourage the teaching of literature of the rival religions.

कथन II : तथापि, प्रतिस्पर्धी धर्मों के साहित्य शिक्षण को निरूत्साहित करने के प्रयास किए गए थे।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयनक कीजिएः

Correct Answer: (c) Statement I is correct but stament Ilis incorrect/कथन । सही है, लेकिन कर ।। गलत है
Solution:नालन्दा विश्वविद्यालय प्राचीन भारत में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केन्द्र था। नालन्दा में बीद्ध धर्मशास्वीय ग्रंथों के अतिरिक्त वेद, वेदांत और सांख्यदर्शन की शिक्षा भी प्रदान की जाती थी। व्याकरण, दर्शन, शल्यविधा ज्योतिष, योगशास्त्र तथा चिकित्साशास्व भी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत थे। तथापि, इस विश्वविद्यालय में प्रतिस्पर्दी थर्मों के साहित्य शिक्षण को निरुत्साहित नहीं बल्कि उत्साहित करने के प्रयास किए गये थे। अतः कथन । सही है, लेकिन ।। गलत है।

40. Determine the next term in the following letter-cum-number series:/निम्न अक्षर-सह-अंक श्रृंखला में अगले पद का निर्धारण कीजिए:

A2Y, B3X, C5W, D7V, ___ ?

Correct Answer: (c) Ellu
Solution:दी गयी श्रृंखला निम्नवत है-