Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.
Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.
Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.
विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।
यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।
तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।
Q. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:
Statement I: Promising new technology will not increasing the life spam of the people living in the least developed countries.
कथन (I): उदीयमान नवीन प्रौद्योकियाँ अल्पतम विकसित देशों के निवासियों के जीवन काल में वृद्धि नहीं करेंगी।
Statement II: Promising new technologies to extend human lifespan will successfully overcome all social and physical limitations.
कथन (II) : मनुष्य के जीवन काल को बढ़ाने हेतु उदीयमान नवीन प्रौद्योगिकियां समस्त सामाजिक व शारीरिक सीमाओं को सफलतापूर्वक पार कर लेंगी।
In the light of the above statement choose the most appropriate answer from the options given below:
उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए: