NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (08-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

41. What is the name of channel 04 is SWAYAM PRABHA related to social science 2. eduction, Psychology Homescience and related subjects? सामाजिक विज्ञान 2, शिक्षा, मनोविज्ञान, गृह-विज्ञान व संबंधित विषयों से संबंधित 'स्वंप्रभा' के चैनल 04 का क्या नाम है?

Correct Answer: (b) Saaraswat/सारस्वत
Solution:स्वयंप्रभा 24×7 आधार पर देश में सभी जगह डायरेक्ट टू होम (Direct to Home DTH) के माध्यम से 34 (12 स्कूली शिक्षा तथा 22 उच्च शिक्षा) उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक चैनल प्रदान करने की एक पहल है।

चैनल 04 : सारस्वत- यह चैनल शिक्षा, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान सामाजिक विज्ञान 2 और संबंधित विषयों से संबंधित है।

चैनल 02: संस्कृति

चैनल 03: प्रबोध

चैनल 05: प्रबंधन

42. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement I: Spearman's rho (p) is generally employed to measure the strength and direction of relationship between two ordinal variables.

कथन (I): स्पीयरमैन के रोह (p) का सामान्यतः दो क्रम सूचक चरों के बीच संबंध की सुदृढ़ता और दिशा को मापने में प्रयोग किया जाता है।

Statement 11: Pearson's coefficient of correlation 'r' is very useful when relationship between two variables is curvilinear

कथन (II): पीयर्सन का सहसंबंध गुणांक 'r' दो चरों के बीच संबंध के वक्र-रेखी होने पर काफी उपयोगी होता है।

In the light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below:

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (c) Statement I is correct but statement II is incorrect/कथन 1 सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution:स्पीयरमैन के रोह (p) का सामान्यतः दो क्रम सूचक चरों के बीच संबंध की सुदृढ़ता और दिशा को मापने में प्रयोग किया जाता है। अतः कथन । सही है। कार्ल पियर्सन का सह-संबंध गुणांक 'T' एक रैखिक सह-संबंध को मापने का सबसे आम तरीका है। यह -1 और 1 के बीच की एक संख्या है जो दो चरों के बीच संबंध की ताकत और दिशा को मापती है। अतः पीयर्सन का सह-संबंध गुणांक 'r' दो चरों, के बीच संबंध के वक्र-रेखी होने पर काफी उपयोगी होता है यह कथन गलत हैं। अतः विकल्प (c) सही है।

43. Arrange the following in increasing order of DDT concentration among them as a result of bioaccumulation/accumulation: निम्नलिखित को जैव संचयन/संचयन के परिणामस्वरूप उनमें डीडीटी के संकेन्द्रण के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(A) Fish/मछली

(B) Water body/जल निकाय

(C) Fish eating birds/मत्स्यभक्षी पक्षी

(D) Zooplanktons/प्राणिप्लवक

Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) (B), (D), (A), (C)
Solution:'जैव संयचन' शब्द का प्रयोग एक ऐसी प्रक्रिया का वर्णन करने हेतु किया जाता है जिसमें एक जीव अपने पर्यावरण से आहार के रूप में पदार्थ को ग्रहण करता है और अपने शरीर में संगृहीत करता है। जैव संचयन/संचयन के परिणामस्वरूप उनमें डीडीटी के संकेंद्रण के आरोही क्रम में व्यवस्थित रूप निम्न है-

• जल निकाय

• प्राणिप्लवक

• मछली

• मत्स्यभक्षी पक्षी

44. Identify non-probability samples from the following: निम्नलिखित में से गैर संभावाता नमूनों की पहचान करें-

(A) Simple random sample/सरल यादृच्छिक नमूना

(B) Quota sample/कोटा नमूना

(C) Systematic sample/सिस्टम नमूना

(D) Snowball sample/स्नोबॉल नमूना

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) (B) and (D) Only/केवल (B) और (D)
Solution:गैर-संभाव्यता नमूनाकरण एक व्यक्तिपरक (यानी गैर-यादृच्छिक) विधि का उपयोग करके जनसंख्या से इकाइयों का चयन करने की एक विधि है। गैर-संभाव्यता नमूना या गैर-प्रायिकता प्रतिदर्श के पाँच सामान्य प्रकार हैंः

• आराम नमूना/प्रतिदर्श

• नियत मात्रा (कोटा प्रतिदर्श)

• स्वं-चयन प्रतिदर्श

• हिमकंदुक (स्नोबॉल) प्रतिदर्श

• उद्देश्यपूर्ण (निर्णयात्मक) प्रतिदर्श

45. Knowledge is arrived at through the gathering of the gathering of facts that provide the basic for laws. This refers to the principle of: ज्ञान उन तथ्यों को एकत्रित करने के माध्यम से प्राप्त होता है जो सिद्धांत को आधार प्रदान करते हैं। यह निम्नलिखित सिद्धांत से संबंधित है:

Correct Answer: (b) Inductivism/आगमनवाद
Solution:ज्ञान उन तथ्यों को एकत्रित करने के माध्यम से प्राप्त होता है जो सिद्धांत को आधार प्रदान करते हैं। यह आगमनवाद सिद्धांत से संबंधित हैं। आगमनवाद वैज्ञानिक सिद्धांतों को विकसित करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति का पारंपरिक और तटस्थ सामान्य दर्शन हैं। ज्ञान को साकार करने का व्यापक साधन बेकन (Bacon) ने आगमन/प्रेरण के सिद्धांत में पाया है जो हमें विशेष अवलोकनों से सामान्यीकरण की ओर जाने की अनुमति देता है।

46. Read the following passage and answer the question that follow: / निम्न गद्यांश को पढ़िए व उसके बाद पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.

Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.

Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.

विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने  वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।

यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।

तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

Q. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं: 

Statement I: Promising new technology will not increasing the life spam of the people living in the least developed countries.

कथन (I): उदीयमान नवीन प्रौद्योकियाँ अल्पतम विकसित देशों के निवासियों के जीवन काल में वृद्धि नहीं करेंगी।

Statement II: Promising new technologies to extend human lifespan will successfully overcome all social and physical limitations.

कथन (II) : मनुष्य के जीवन काल को बढ़ाने हेतु उदीयमान नवीन प्रौद्योगिकियां समस्त सामाजिक व शारीरिक सीमाओं को सफलतापूर्वक पार कर लेंगी।

In the light of the above statement choose the most appropriate answer from the options given below:

उपर्युक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (b) Both statement I and statement II are incorrect/कथन । और कथन II दोनों गलत हैं।
Solution:उदीयमान नवीन प्रौद्योगिकियों अल्पतम विकसित देशों के निवासियों के जीवन काल में जरण से तीव्रगति से उन्नति करेंगी। मनुष्य के जीवन काल को बढ़ाने हेतु उदीयमान नवीन प्रौद्योगिकियों समस्त सामाजिक व शारीरिक सीमाओं को सफलतापूर्वक करने के लिए तथाकथित अग्रसर हो रही हैं। अतः कथन 1 और कथन II दोनों गलत हैं।

47. Read the following passage and answer the question that follow: / निम्न गद्यांश को पढ़िए व उसके बाद पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.

Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.

Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.

विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने  वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।

यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।

तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

Q. What is true technologies? about promising

उदीयमान नवीन प्रौद्योगिकियों के संबंध में निम्न में से क्या-क्या सही है?

(a) They will be expensive for older people वे वृद्ध जनों के लिए महंगी होंगी।

(b) They will give rise to rare maladies वे विरल रोगों को जन्म देंगी।

(c) They will increase the gap between the rich and the poor वे धनिकों व निर्धनों के बीच की खाई में वृद्धि करेंगी।

(d ) They will be harmful वे हानिकारक होंगी।

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) (A) and (C) only/केवल (A) और (C)
Solution:दिये गये उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार, उदीयमान नवीन प्रोद्योगिकियों के संबंध में निम्न कथन सही है

वे वृद्धजनों के लिए महंगी होगी।

• वे धनिकों व निर्धनों के बीच की खाई में वृद्धि करेंगी।

अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

48. Read the following passage and answer the question that follow: / निम्न गद्यांश को पढ़िए व उसके बाद पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.

Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.

Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.

विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने  वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।

यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।

तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

Q.   Alzheimers, was almost unknown before the 1950s because:/1950 के दशक से पूर्व विस्मृति रोग (अल्जाइमर) लगभग अज्ञात था क्योंकि :

Correct Answer: (c) People died before the onset of the disease लोग इस रोग के आरंभ होने से पूर्व ही मर जाते थे।
Solution:विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से, अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

49. Read the following passage and answer the question that follow: / निम्न गद्यांश को पढ़िए व उसके बाद पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.

Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.

Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.

विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने  वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।

यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।

तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

Q.    The increase in life expectancy was initially due to the availability of: आरंभ में जीवन संभावित में वृद्धि निम्न की उपलब्धता के कारण हुई थीः

(A) New technologies/नवीन प्रौद्योगिकी

(B) Clean water/स्वच्छ जल

(C) Vaccines/टीका

(D) Antibiotics/प्रतिजीवाणु

(E) Better nutrition/उत्तम पोषण

Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

 

Correct Answer: (c) (B), (C), (D) and (D) only केवल (B), (C), (D) और (E)
Solution:दिये गये गद्यांश के अनुसार, आरम्भ में जीवन संभाविता में वृद्धि निम्न उपलब्धता के कारण हुई थी-

• स्वच्छ जल

• टीका

• प्रतिजीवाणु

• उत्तम पोषण

50. Read the following passage and answer the question that follow: / निम्न गद्यांश को पढ़िए व उसके बाद पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

Over the past 160 years life expectancy in the industrialized world has increased at the steady rate of a quarter year every year. At first, the change was driven by the spread of things today often taken for granted clean water, sewage and waste disposal, better nutrition, vaccines and antibiotic. By the late 1970s these innovation had reached the point of diminishing returns yet at almost the same time, new technology began to produce real gains in the fight against the most deadly remaining threats cancer, heart disease and strokes. Even counting the least development countries the average person worldwide can expect to live to nearly 70 up from the mid 30s at the tum of the twentieth century.

Though, the future is certainly impossible to predict many forward looking thinkers have began to broach the possibility that at some point in the next twenty years a child will be horn who will live to the now unimaginable age of one hundred forty his of her children may, In turn look forward to a world in which there exists no "Natural" limit on the age to which one might expect to live. Baring random accident or deliberate homicide, men and women separated from us by only two generations might live indefir... In principle, all that is required is fe, technology to continue advancing faster that one ages.

Such optimism must, however, be tempered with an awareness of life's social and physiocal limitations. Today's development technology will no doubt be expensive and increasingly so at the upper ends of the age spectrum, further increasing the gap between rich and poor. As lifespan increases, was almost unknown before the 1950s primarily because, statistically speaking most people died before symptoms developed.

विगत 160 वर्षों में, औद्योगीकृत विश्व में आयु संभाविता में प्रति वर्ष एक चौथाई वर्ष की स्थिर दर से वृद्धि हुई है। आरंभ में इस परिवर्तन को उन चीजों के प्रसार से गति मिली थी जिन्हें आज हम बहुधा महत्व नहीं देते हैं। स्वच्छ जल, सीवर और अपशिष्ट निस्तारण, उत्तम पोषण, टीका और प्रतिजीवाणु। 1970 के दशक के उत्तरार्द्ध तक ये अभिनव परिवर्तन ह्रासमान प्रतिफल के विन्दु तक पहुँच गए थे, तथापि लगभग उसी समय पर शेष रहे सर्वाधिक घातक खतरों कैंसर, हृदय रोग और आघात के विरुद्ध संघर्ष में नई प्रौद्योगिकियों ने  वास्तविक लाभ उत्पन्न करना आरंभ कर दिया। सर्वाधिक अल्प विकसित देशों की गणना करते हुए भी, बीस शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज गणना करते हुए भी, बीसवीं शताब्दी के आरंभ के समय की लगभग 35 वर्ष की आयु संभाविता से ऊपर उठकर आज विश्वव्यापी स्तर पर औसत व्यक्ति लगभग 70 वर्ष जीवित रहने की प्रत्याशा कर सकता है।

यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असंभव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले बीस वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा और आगे उसके बच्चे एक ऐसे विश्व को देख सकेंगे जिसमें जीवित रहने की कोई अपेक्षित "प्राकृतिक" आयु सीमा नहीं होगी। यादृच्छिक दुर्घटना अथवा जानबूझकर की गई हत्या को छोड़ दें, तो हम से केवल दो पीढ़ी बाद के स्त्री-पुरुष संभवतया अनंत काल तक जीवित रहें। सिद्धांत रूप में, आवश्यकता बस इतनी है कि प्रौद्योगिकी व्यक्ति के जरण से तीव्रगति से उन्नति करती रहे।

तथापि ऐसे आशावाद को जीवन की सामाजिक व शारीरिक सीमाओं से अवश्य ही संतुलित करना होगा। आज भी विकासशील प्रौद्योगिकियाँ आयु स्पेक्ट्रम के ऊपरी छोर पर निसंदेह अधिकाधिक महंगी होंगी और धनी व निर्धन के बीच की खाई को और बढ़ा देंगी। जैसे-जैसे जीवन अवधिा बढ़ेगी, पूर्व में अपवाद स्वरूप पाए जाने वाले रोग और अधिक विशालकाय हो जाएंगे। विस्मृति रोग (अल्जाइमर), जो आज के वृद्धजनों के लिए एक बढ़ता खतरा है, 1950 के दशक से पूर्व लगभग अज्ञात था, मुख्यतया इस कारण, सांख्यिकीय रूप से कहें तो, कि अधिकांश व्यक्तियों की इसके लक्षण उत्पन्न होने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती थी।

Q.    Many "forward looking thinkers" predict that in the next twenty years life expectancy will: अनेक "प्रगतिशील विचारकों" का पूर्वानुमान है कि अगले बीस वर्षों में जीवन-संभाविता में

 

Correct Answer: (d) Increase dramatically/उम्र वृद्धि होगी
Solution:यद्यपि भविष्य का पूर्वानुमान लगाना निश्चित रूप से असम्भव है, अनेक प्रगतिशील विचारकों ने इस संभावना पर चर्चा आरंभ कर दी है कि अगले 20 वर्षों में किसी बिन्दु पर ऐसा शिशु जन्म लेगा जो एक सौ चालीस वर्ष की आज अकल्पनीय आयु तक जीवित रहेगा, अर्थात् अगले बीस वर्षों में जीवन संभाविता में उ वृद्धि होगी।