NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (07-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

1. Number of boys who appeared from City A is................% more than that from City B. नगर A से परीक्षा में उपस्थित बालकों की संख्या नगर B से परीक्षा में उपस्थित बालकों की संख्या से प्रतिशत अधिक है।

Comprehension:

The following table shows the percentage (%) distribution of the number of candidates (Boys and Girls) and the number of boys who appeared in an entrance examination from six different cities A-F. A total of 78000 candidates appeared from all the six cities, in which the number of boys was 24000. Based on the data in the table, answer the questions that follow.

निम्न तालिका में छह भिन्न नगरों A-F से एक प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (बालक और बालिकाएँ) की संख्या और उपस्थित बालकों की संख्या का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। सभी छह नगरों से परीक्षा में कुल 78000 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से बालकों की संख्या 24000 थी। तालिका में प्रदत्त डेटा के आधार पर बाद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

City-wise Details of Candidates who appeared in an exam.

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों का नगर-वार विवरण

                  City/नगर                        Percentage Distribution/प्रतिशत वितरण
Candidates who appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारBoys who Appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित बालक
A17%23%
B13.5%20%
C15%17%
D20%10%
E8.5%21%
F26%9%
Correct Answer: (c) 15
Solution:

2. Number of girls who appeared from City C is approximately......... %of the number of candidates who appeared from City D. नगर C से परीक्षा में उपस्थित बालिकाओं की संख्या नगर D से परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या का लगभग प्रतिशत है?

Comprehension:

The following table shows the percentage (%) distribution of the number of candidates (Boys and Girls) and the number of boys who appeared in an entrance examination from six different cities A-F. A total of 78000 candidates appeared from all the six cities, in which the number of boys was 24000. Based on the data in the table, answer the questions that follow.

निम्न तालिका में छह भिन्न नगरों A-F से एक प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (बालक और बालिकाएँ) की संख्या और उपस्थित बालकों की संख्या का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। सभी छह नगरों से परीक्षा में कुल 78000 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से बालकों की संख्या 24000 थी। तालिका में प्रदत्त डेटा के आधार पर बाद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

City-wise Details of Candidates who appeared in an exam.

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों का नगर-वार विवरण

                  City/नगर                        Percentage Distribution/प्रतिशत वितरण
Candidates who appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारBoys who Appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित बालक
A17%23%
B13.5%20%
C15%17%
D20%10%
E8.5%21%
F26%9%
Correct Answer: (b) 49
Solution:

3. What is the total number of girls who appeared from City A? नगर A से परीक्षा में उपस्थित बालिकाओं की कुल संख्या कितनी है?

Comprehension:

The following table shows the percentage (%) distribution of the number of candidates (Boys and Girls) and the number of boys who appeared in an entrance examination from six different cities A-F. A total of 78000 candidates appeared from all the six cities, in which the number of boys was 24000. Based on the data in the table, answer the questions that follow.

निम्न तालिका में छह भिन्न नगरों A-F से एक प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (बालक और बालिकाएँ) की संख्या और उपस्थित बालकों की संख्या का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। सभी छह नगरों से परीक्षा में कुल 78000 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से बालकों की संख्या 24000 थी। तालिका में प्रदत्त डेटा के आधार पर बाद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

City-wise Details of Candidates who appeared in an exam.

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों का नगर-वार विवरण

                  City/नगर                        Percentage Distribution/प्रतिशत वितरण
Candidates who appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारBoys who Appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित बालक
A17%23%
B13.5%20%
C15%17%
D20%10%
E8.5%21%
F26%9%
Correct Answer: (d) 7740
Solution:नगर A से परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या

=78000*17/100

= 13260

नगर A से परीक्षा में उपस्थित बालकों की संख्या =24000*23/100

= 5520

अंतः नगर A से परीक्षा में उपस्थित बालिकाओं की कुल संख्या = 13260 - 5520

=7740

4. What is the difference between the number of boys and the number of girls who appeared in the exam from City E? नगर E से परीक्षा में उपस्थित बालकों की संख्या और बालिकाओं की संख्या के बीच कितना अंतर है?

Comprehension:

The following table shows the percentage (%) distribution of the number of candidates (Boys and Girls) and the number of boys who appeared in an entrance examination from six different cities A-F. A total of 78000 candidates appeared from all the six cities, in which the number of boys was 24000. Based on the data in the table, answer the questions that follow.

निम्न तालिका में छह भिन्न नगरों A-F से एक प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (बालक और बालिकाएँ) की संख्या और उपस्थित बालकों की संख्या का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। सभी छह नगरों से परीक्षा में कुल 78000 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से बालकों की संख्या 24000 थी। तालिका में प्रदत्त डेटा के आधार पर बाद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

City-wise Details of Candidates who appeared in an exam.

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों का नगर-वार विवरण

                  City/नगर                        Percentage Distribution/प्रतिशत वितरण
Candidates who appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारBoys who Appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित बालक
A17%23%
B13.5%20%
C15%17%
D20%10%
E8.5%21%
F26%9%
Correct Answer: (a)3450
Solution:

5. Number of girls who appeared from City Fis approximately % of the number of girls who appeared from all the six cities together. नगर F से परीक्षा में उपस्थित बालिकाओं की संख्या सभी छह नगरों को मिलाकर वहां से परीक्षा में उपस्थित बालिकाओं की संख्या का लगभग % है।

Comprehension:

The following table shows the percentage (%) distribution of the number of candidates (Boys and Girls) and the number of boys who appeared in an entrance examination from six different cities A-F. A total of 78000 candidates appeared from all the six cities, in which the number of boys was 24000. Based on the data in the table, answer the questions that follow.

निम्न तालिका में छह भिन्न नगरों A-F से एक प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (बालक और बालिकाएँ) की संख्या और उपस्थित बालकों की संख्या का प्रतिशत (%) वितरण दर्शाया गया है। सभी छह नगरों से परीक्षा में कुल 78000 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से बालकों की संख्या 24000 थी। तालिका में प्रदत्त डेटा के आधार पर बाद में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

City-wise Details of Candidates who appeared in an exam.

परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों का नगर-वार विवरण

                  City/नगर                        Percentage Distribution/प्रतिशत वितरण
Candidates who appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारBoys who Appeared in the Exam/परीक्षा में उपस्थित बालक
A17%23%
B13.5%20%
C15%17%
D20%10%
E8.5%21%
F26%9%
Correct Answer: (c) 33.55
Solution:

6. Which of the following propositions are so related that they cannot both be false although they may both be true, as per square of opposition? निम्न में से कौनसी प्रतिज्ञप्तियाँ इस प्रकार संबंधित हैं कि विरोध वर्ग के अनुसार दोनों असत्य नहीं हो सकती हैं यद्यपि वे दोनों सत्य हो सकती हैं?

A. Some apes are monkeys./ कुछ कपि बंदर होते हैं

B. All apes are monkeys./ समस्त कपि बंदर होते हैं

C. Some apes are not monkeys. कुछ कपि बंदर नहीं होते हैं

D. No apes are monkeys. कोई भी कपि बंदर नहीं होता है

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

Correct Answer: (c) A and Conly/केवल A और C
Solution:

7. A variable that has a causal impact on another, variable is called. एक चर जिसका दूसरे चर पर कारणात्मक प्रभाव पड़ता है, कहलाता है?

Correct Answer: (b) Independent variable/स्वतंत्र चर
Solution:स्वतंत्र चर वह चर है जिसे आप प्रयोगात्मक अध्ययन में इसके प्रभावों का पता लगाने के लिए हेरफेर करते हैं या बदलते है। इसे "स्वतंत्र" चर कहा जाता है क्योंकि इस अध्ययन में यह चर किसी भी अन्य चर से प्रभावित नहीं होता है। शोध में, चर कोई भी विशेषताएँ होती हैं जो अलग-अलग मान ले सकती हैं, जैसे ऊँचाई, आयु तापमान, या परीक्षण स्कोर।

8. Which of the following subjects were taught at the University of Navadwip in ancient India? प्राचीन भारत में यूनिवर्सिटी ऑफ नवद्वीप में निम्नलिखित कौन-से विषय पढ़ाए जाते थे?

A. Archaeology/वास्तुकला

B. Physics/भौतिकी

C. Logic/तर्कशास्त्र

D. Literature/साहित्य

E. Tantra/तंत्र

Choose the correct answer from the options given below: / नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) C, D and E only/ केवल C, D और E
Solution:प्राचीन मिथिला विश्वविद्यालय से नवद्वीप विश्वविद्यालय का जन्म भारतीय दर्शन के इतिहास में एक दिलचस्प विषय है। कुछ स्त्रोतों के अनुसार, नवद्वीप विश्वविद्यालय की स्थापना मिथिला के विद्वान गंगा उपाध्याय ने की थी, जिन्होंने बौद्ध दर्शन के तर्क का मुकाबला करने और इसके प्रभाव को कम करने के लिए न्याय शाख का एक नया संस्करण विकसित किया, जिसे नव्य न्याय के नाम से जाना जाता है। इस विश्वविद्यालय में तर्कशास्त्र, साहित्य व तंत्र की शिक्षा दी जाती थी।

9. The mean and standard deviation of 75 observations are 45 and 10, respectively. If 2 is added to each observation, the new mean and standard deviation will be. 75 प्रेक्षणों के माध्य व मानक विचलन क्रमशः 45 व 10 है। यदि प्रत्येक प्रेक्षण में 2 का योग कर दिया जाए, तो नये माध्य व मानक विचलन क्या होंगे?

Correct Answer: (c) 47, 10
Solution:माध्य45+2=47

मानक विचलन 10

किसी ऑकड़े का मानक विचलन मूल में किसी भी परिवर्तन से स्वतंत्र है तथा माध्य मूल में परिवर्तन की मात्रा के बराबर ही परिवर्तित हो जाता है।

10. Match List-I with List-II सूची । के साथ सूची II का मिलान कीजिए

        सूची I/List I (Internet Term)/(इंटरनेट पद)सूची-II/ List-II (Definition) / (परिभाषा)

A. HTTP

I. A unique address given to a device on a network. It is provided by the manufacturer नेटवर्क पर किसी यंत्र का प्रदत्त विशिष्ट पता। यह विनिर्माता द्वारा दिया जाता है।

B. URL

II. The main protocol that governs the transmission of data using the internet/इंटरनेट के प्रयोग से डेटा प्रेषण को शासित करने वाला मुख्य प्रोटोकॉल

C. MAC Address/MAC एड्रेस

III. An address given to each device on a network. It is provided by the network नेटवर्क पर प्रत्येक यंत्र को प्रदत्त पता। यह नेटवर्क द्वारा दिया जाता है।

D. IP Address / IP एड्रेस

IV. The website address that is typed into address bar the एड्रेस बार में टंकित वेबसाइट एड्रेस

Choose the correct answer from the options given below. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

Correct Answer: (a) A-II, B-IV, C-1, D-III
Solution:सही सुमेलित है:-
सूची।

(इंटरनेट पद)

सूची II

(परिभाषा)

A. HTTPइंटरनेट के प्रयोग से डेटा प्रेषण को शासित करने वाला मुख्य प्रोटोकॉल
B. URLएड्रेस बार में टंकित वेबसाइट एड्रेस
C. MAC Address/MAC एड्रेसनेटवर्क पर किसी यंत्र का प्रदत्त विशिष्ट पता। यह विनिर्माता द्वारा दिया जाता है।
D. IP Address / IP एड्रेसनेटवर्क पर प्रत्येक यंत्र को प्रदत्त पता। यह नेटवर्क द्वारा दिया जाता है।