Statement (I): As per Dewey's vision of learning, learners should demonstrate their knowledge through creativity and collaboration.
कथन I: डिवी के अधिगम अधिगमकर्ताओं को अपने दृष्टिकोण के अनुसार ज्ञान का प्रदर्शन सृजनात्मकता एवं सहयोग के माध्यम से करना चाहिए।
Statement (II): According to Piaget, learning is independent of the developmental stages of learner.
कथन II: पियाजे के अनुसार, अधिगम, अधिगमकर्ता की विकासात्मक अवस्था (चरण) से स्वतंत्र होता है।
In light of the above statements, choose the most appropriate answer from the options given below.
उपरोक्त कथनों के आलोक में सही उत्तर का चयन कीजिए
Correct Answer: (c) Statement (I) is correct but Statement (II) is incorrect./कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है
Solution:डिवी के अधिगम दृष्टिकोण के अनुसार, अधिगमकर्ताओं को अपने ज्ञान का प्रदर्शन सृजनात्मकता एवं सहयोग के माध्यम से करना चाहिए। उनका मानना था कि छात्रों को अपने स्वयं के अधिगम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और शिक्षकों को व्याख्याताओं के बजाए सूत्रधार होना चाहिए। पियाजे के अनुसार अधिगम अधिगमकर्ता की विकासात्मक चरणों के माध्यम से आगे बढ़ता है। अतः कथन I सही है तथा कथन II गलत है।