NTA यू.जी.सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा, (20-06-23, Shift-II) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

21. At pH values above 7.5 the disinfectant capability of chlorine is. 7.5 से अधिक pH मान होने पर, क्लोरीन की विसंक्रामक क्षमता होती है।

Correct Answer: (a) greatly reduced/बहुत ही ज्यादा घटी हुई
Solution:pH एक माप है जो जल की सांद्रता के बारे में बताता है कि जल कितना अम्लीय क्षारीय हैं इसके मापन की सीमा 0-14 तक जाती है, जिसमें स्तर 7 तटस्थ होते हैं। 7 से कम के pH अम्लता का संकेत देता हैं, जबकि 7 से अधिक का pHक्षारीयता को इंगित करता है। pHजल में मुक्त हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्सिल आयनों की सापेक्ष मात्रा के आधार पर परिणाम देता है। जल जिसमे अधिक हाइड्रोजन आयन मुक्त होते हैं वह अम्लीय होता है, जबकि जल जिसमें अधिक हाइड्रॉक्सिल आयन मुक्त होते हैं वह क्षारीय होता है। इसलिए 7.5 से ऊपर pH मान पर क्लोरीन की कीटाणुनाशक क्षमता बहुत कम हो जाती हैं इसलिए, दिए गए प्रश्न के लिए सही विकल्प A है।

22. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैं

Statement 1: The sum of integers from 110 to 630 is over 300,000.

कथन 1: 110 से 630 तक के पूर्णांकों का योगफल 300,000 से अधिक है।

Statement II: The ratio of the circumference of a circle with its areas is inversely proportional to its diameter.

कथन II: किसी वृत्त की परिधि का उसके क्षेत्रफल से अनुपात उसके व्यास के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

It the light of the above statement, choose the most appropriate answer from the options given below,

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (d) Statement I is incorrect but Statement II is correct/कथन । गलत है, लेकिन कथन II सही है।
Solution:

23. In a learner centered teaching environment students/शिक्षार्थी-केन्द्रित शिक्षण परिवेश में विद्यार्थी

A. Actively participate in their own learning./अपने स्वयं के अधिगम में सक्रिय रूप से सहभागिता करते हैं।

B. Are passive listeners./निष्क्रिय श्रोता होते हैं।

C. Are considered as having similar abilities./माना जाता है कि उनमें समान योग्यताएं हैं।

D. Make decision about what and how they will learn./वे निर्णय करते हैं कि वे क्या और कैसे सीखेंगे।

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए।

 

Correct Answer: (d) A and D only/केवल A और D
Solution:शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण परिवेश में विद्यार्थी अपने स्वयं के अधिगम में सक्रिय रूप से सहभागिता करते हैं एवं वे यह निर्णय करते है कि वे क्या और कैसे सीखेंगें। अतः विकल्प D ही दिए गये प्रश्न का सही उत्तर है।

24. A per the NEP 2020, curbing of commercialization of education will be effected by following measures/नई शिक्षा नीति NEP 2020 के अनुसार शिक्षा के व्यवसायीकरण पर निम्नलिखित उपायों के नियंत्रण पाया जा सकता है।

A. Making all transactions online/सभी लेन-देनों को ऑनलाइन करना

B. Ensuring that education institutions will be held to similar standards of audit/यह सुनिश्चित करना कि शिक्षण संस्थाओं पर लेखासमीक्षा के समान पैमाने लगाए जाएँगे

C. Making disclosure as a 'not for profit' entity/यह खुलासा करना कि संस्था लाभ के लिए नहीं है

D. Ensuring that private institutions should donate find for charity/यह सुनिश्चित करना कि निजी संस्थान परोपरकार के लिए निधि प्रदान करें

E. Asking institutions to reinvest their surpluses in education sector/संस्थाओं से अपने अतिरिक्त धन को शैक्षिक क्षेत्र में पुनर्निवेश के लिए कहना

Choose the correct answer from the options given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से ही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (d) B, C and E only/केवल B, C और E
Solution:नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा के व्यवसायीकरण के निम्न उपायों से नियंत्रण पाया जा सकता है-

B. यह सुनिश्चित करना कि शिक्षण संस्थाओं पर लेखा समीक्षा के समान पैमाने लगाये जायेंगे।

C. यह खुलासा करना कि संस्था लाभ के लिए नहीं है।

E. संस्थाओं से अपने अतिरिक्त धन को शैक्षिक क्षेत्र में पुनर्निवेश के लिए कहना।

अतः विकल्प D इस प्रश्न का सही उत्तर है।

25. Which of the following research areas is associated with Oriental Research Institute of Mysore?. निम्नलिखित में से कौन सा अनुसंधान क्षेत्र प्राच्य अनुसंधान संस्थान, मैसूर से संबंधित है?

Correct Answer: (b) Palm leaf manuscripts/ताड़पत्र पांडुलिपियाँ
Solution:ताड़ के पत्तों की पांडुलिपियों के अनुसंधान क्षेत्र मैसूर के ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़े हैं। ताड़ के पत्ते की पांडुलिपियां सूखे ताड़ के पत्तों से बनी पांडुलिपियां हैं। ताड़ के पत्तों का उपयोग भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में लेखन सामग्री के रूप में 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व और संभवतः बहुत पहले किया जाता था। उनका उपयोग दक्षिण एशिया में शुरू हुआ। बोरासस प्रजातियों (पाल्मायरा पाम) या ओला पत्ती (कोरिफा उम्ब्राकुलिफेरा या टैलिपॉट पाम की पत्ती) के सूखे और धुएं से उपचारित ताड़ के पत्तों पर ग्रंथों के रूप में प्रयोग किया जाता है। अतः विकल्प B ही इस प्रश्न का सही उत्तर है।

26. In the context of climate change which of the following observations are correct for 20th century with reference to 1750?. जलवायु परिवर्तन के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन प्रेक्षण 1750 के संदर्भ में 20वीं शताब्दी के लिए सही हैं?

A. The global average surface temperature has increased by 0.6°C./औसत वैश्विक सतह-तापमान 0.6° से. बढ़ा है

B. Greater increase in daytime temperature than night time has been observed./रात्रिकाल की तुलना में दिन के तापमान में अधिक वृद्धि हुई है।

C. Global average sea level rose 0.1-0.2 m largely due to thermal expansion./अधिकांशतः उष्मीय प्रसार से औसत वैश्विक समुद्र-तल 0.1 से 0.2 मी. बड़ा है।

D. The atmosphere concentratios dioxide CO₂) has increased by 3./कार्बन डाइ ऑक्साइड का वातावर 31% बढ़ा है। Carbon सान्द्रण

E. Precipitation in the northern hemisphere has decreased by 1% per decade./प्रति दशक उत्तरी गोलार्द्ध में वर्षा 1% तक घटी है।

Choose the correct answer from the options. given below:

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

 

Correct Answer: (b) A, C and D only/केवल A, C और D
Solution:जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में 1750 के सन्दर्भ में 20वीं शताब्दी के लिए निम्नलिखित अवलोकन सही है-

(A) औसत वैश्विक सतह तापमान में 06°C की वृद्धि हुई है।

(C) थर्मलविस्तार (उष्मीय प्रसार) के कारण वैश्विक औसत समुद्र स्तर 0.1-0.2 मीटर बढ़ गया है।

(D) कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) की वायुमंडल सांद्रणता में 31% की वृद्धि हुई है।

27. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए है:

Statement 1: Sometimes effects communication are simple and direct/कथन । कभी-कभी सम्प्रेषण के प्रभाव सरल एवं प्रत्यक्ष होते हैं

Statement II: Depending upon the context, effects of communication many times are complex and convoluted./कथन II सन्दर्भ के आधार पर, सम्प्रेषण के प्रभाव बहुधा जटिल एवं संवलित होते हैं।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options Given below:/उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

Correct Answer: (a) Both Statement I and Statement II are true/कथन । और ।। दोनों सत्य है
Solution:कभी-कभी संचार के प्रभाव सरल और प्रत्यक्ष होते हैं, जबकि सं के आधार पर संचार के प्रभाव कई बार जटिल और संवलित हते हैं। अतः कथन। और कथन ।। दोनों सत्य हैं।

28. Which among the following measures do not help students from disadvantaged communities to feel comfortable in the classrooms?. निम्नलिखित में से कौन से उपाय वंचित समुदायों के विद्यार्थियों को सुविधाजनक अनुभव करने में सहायक नहीं होते हैं?

Correct Answer: (b) Asking them to concentrates on study only/उन्हें केवल अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहना
Solution:विद्यार्थियों को सुविधाजनक अनुभव करने में सहायक नहीं होते हैं, क्योंकि उन्हें केवल अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहने से वंचित समुदायों के छात्रों को कक्षा में सहज महसूस करने में मदद नहीं मिलती है। अतः विकल्प B सही है।

29. Given below are two statements: नीचे दो कथन दिए गए हैः

Statement I: A hardware engineer is responsible for the planning, implementation, configuration and administration of database management system.

कथन 1: एक हार्डवेयर अभियन्ता, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम की योजना, क्रियान्वयन, विन्यास और प्रशासन के लिए उत्तरदायी होता है।

Statement II: A network administrator is responsible for managing and maintaining an organization's Local Area Network (LAN).

कथन II: एक नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर एक संगठन के लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) की व्यवस्था एवं अनुरक्षण हेतु उत्तरदायी होता है।

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options Given below:

उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

 

 

Correct Answer: (d) Statement I is false but Statement II is true/कथन । असत्य है, लेकिन कथन ।। सत्य है
Solution:एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली की योजना, कार्यान्वयन, कॉन्फ़िगरेशन और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। इसलिए, कथन-1 गलत है। एक नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर एक संगठन के लोकल एरिया नेटवर्क (लैन) की व्यवस्था एवं अनुरक्षण हेतु उत्तरदायी होता है। अतः कथन-II सत्य है।

30. Which of the following types of Universities is the least in number in India?. भारत में निम्नलिखित प्रकार के विश्वविद्यालयों में से कौन से न्यूनतम संख्या में हैं?

Correct Answer: (d) Central Universities/केंद्रीय विश्वविद्यालय
Solution:भारत में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों (54) की संख्या सबसे कम है। 2023 तक, भारत में विभिन्न श्रेणियों में 1074 विश्वविद्यालय हैं: केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्डभारत में शीर्ष विश्वविद्यालय (केंद्रीय और राज्य) सार्वजनिक विश्वविद्यालय हैं जो छात्रों के लिए शिक्षा की लागत को कम करने के लिए सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं।