NTA यू. जी. सी. नेट/जेआरएफ परीक्षा,(12-12-23, Shift-I) शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता

Total Questions: 50

31. The Term 'analog media' was originally derived from:/'एनालॉग मीडिया' पद की उत्पत्ति मूलतः किससे हुई है?

Correct Answer: (d) Audio recordings/श्रव्य (ऑडियो) अभिलेखन (रिकॉर्डिंग्स)
Solution:

एनालॉग मीडिया पद की उत्पत्ति मूलतः श्रव्य (ऑडियो) अभिलेखन (रिकॉर्डिंग्स) से हुई है। इसके उदाहरण प्रिंट मीडिया, प्रसारण मीडिया, टेलीग्राफ, आडियो कैसेट, फिल्म आदि हैं |

32. Addressing nation on independence day 2019, Prime Minister Sri Narendra Modi set a goal of tap water to every rural house hold by the year:/2019 के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस वर्ष तक प्रत्येक ग्रामीण घर को नल जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया?

Correct Answer: (a) 2024
Solution:

2019 के स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सन् 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर को नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

33. Which commission/committee recommended that 'the ordinary amenities and decencies of life should be provided for women in colleges ordinarily planned for men and that there should be no curtailment of opportunities for women'?/किस आयोग/समिति ने यह सिफारिश की थी कि 'जिन महाविद्यालयों की योजना साधारणतया पुरुषों के लिए बनाई गई थी उनमें महिलाओं के लिए साधारण सुविधाएँ और मनुष्योचित जीवन की जरूरतें उपलब्ध कराई जानी चाहिए और महिलाओं के लिए अवसरों की कमी नहीं की जानी चाहिए'?

Correct Answer: (d) Radhakrishnan Commission (1948)/राधाकृष्णन आयोग (1948)
Solution:

राधाकृष्णन आयोग (1948) को भारतीय विश्वविद्यालयी शिक्षा की अवस्था पर रिपोर्ट देने के लिए नियुक्त किया गया था। इस आयोग ने सिफारिश की थी कि जिन महाविद्यालयों में पुरूषों के लिए योजना बनाई गई है उनमें महिलाओं के लिए भी समान सुविधाऐं व योजनाएँ बनाई जाए तथा उनके लिए भी अवसरों की कमी नहीं की जानी चाहिए।
दुर्गाबाई देशमुख समिति (1959) वास्तव में राष्ट्रीय महिला शिक्षा समिति (1958-59) थी, जिसकी अध्यक्षता डॉ. दुर्गाबाई देशमुख ने की थी; इस समिति का गठन भारत सरकार द्वारा महिला शिक्षा की स्थिति का आकलन करने और प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों और महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस सिफारिशें देने के लिए किया गया था।
• कोठारी आयोग (1964-66), जिसे राष्ट्रीय शिक्षा आयोग (National Education Commission) भी कहते हैं, भारत सरकार द्वारा शिक्षा के सभी पहलुओं की समीक्षा और सुधार के लिए डॉ. दौलत सिंह कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया था, जिसने शिक्षा के 10+2+3 ढांचे, त्रिभाषा सूत्र (Three Language Formula), निःशुल्क शिक्षा, और महिला शिक्षा पर जोर दिया, और इसकी सिफारिशों ने 1968 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का आधार बनाया, जो शिक्षा को राष्ट्रीय लक्ष्यों से जोड़ने का लक्ष्य रखती थी।
1963 की भक्तवत्सलम समिति, जो कि महिला शिक्षा के लिए राष्ट्रीय परिषद द्वारा एम. भक्तवत्सलम (तत्कालीन मद्रास के मुख्यमंत्री) की अध्यक्षता में गठित की गई थी, का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा के लिए सार्वजनिक समर्थन की कमी के कारणों की जाँच करना और इसे बढ़ावा देने के उपाय सुझाना था, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी सहयोग, छात्रवृत्ति, और महिला शिक्षकों की नियुक्ति जैसी सिफारिशें शामिल थीं, ताकि शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया जा सके और लैंगिक समानता लाई जा सके।

34. Analogy roughly corresponds to:/सादृश्यता मोटे तौर पर किसके अनुरूप है?

Correct Answer: (b) Upamiti/उपमिति
Solution:

सादृश्यता मोटे तौर पर उपमिति के अनुरूप है। सादृश्यकता का अर्थ दो समान विषयों में तुलना है। यह प्रायः किसी विषय की व्याख्या करने अथवा उसे आसान बनाने के लिए प्रयुक्त होता है।

35. When the age of the researcher influences the behavior of the study participant, it is called:/जब अनुसंधानकर्ता की आयु अध्ययन के प्रतिभागी के व्यवहार को प्रभावित करती है, तो इसे कहा जाता है :

Correct Answer: (b) Biosocial Impact/जैवसामाजिक प्रभाव
Solution:

जब अनुसंधानकर्ता की आयु अध्ययन के प्रतिभागी के व्यवहार को प्रभावित करती है तो इसे जैवसामाजिक प्रभाव कहा जाता है। यह लोगों और समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव के रूप में परिभाषित किया जा सकता है यह सीमाओं और बाधाओं के साथ- साथ परिवारों के लिए संभावनाएँ और अवसर भी पैदा करता है।

• समाजशास्त्रीय प्रभाव का अर्थ है— किसी व्यक्ति, समूह या पूरे समाज पर सामाजिक संरचना, संस्कृति, परंपराएँ, संस्थाएँ और आपसी संबंधों का पड़ने वाला प्रभाव।
मनोवैज्ञानिक प्रभाव से तात्पर्य सोचने की उन प्रक्रियाओं से है जो बाहरी कारकों से प्रभावित होती हैं। ये संज्ञानात्मक पूर्वाग्रहों के समान हैं। इस लेख में मनोविज्ञान के क्षेत्र में देखे गए कुछ 'प्रभावों' की सूची दी गई है। जैसे: अस्पष्टता प्रभाव, संयोजन बोनस प्रभाव।
मनोसामाजिक प्रभाव (Psychosocial Impact) का मतलब है वे मानसिक (मनो) और सामाजिक (समाज से जुड़े) कारक जो किसी व्यक्ति के व्यवहार, भावनाओं, रिश्तों और समग्र कल्याण (well-being) को प्रभावित करते हैं; यह व्यक्तिगत अनुभवों (जैसे बचपन की उपेक्षा, बीमारी, आपदा) और सामाजिक वातावरण (जैसे परिवार, संस्कृति, आर्थिक स्थिति) से उत्पन्न होते हैं, जो तनाव, चिंता, या लचीलेपन (resilience) जैसे परिणाम दे सकते हैं।

36. Given below are two statements:/नीचे दो कथन दिए गए हैं:

Statement/कथन (I): A nuclear breeder reactor produces more fissile material than it consumers,/नाभिकीय प्रजनक रिएक्टर विखंड्य सामग्री की जितनी खपत करता है उससे अधिक उसका उत्पादन करता है।

Statement/कथन (II) : Present share of nuclear energy in the energy mix of the country is more than that of renewable energy/वर्तमान में देश के ऊर्जा मिश्रण में नाभिकीय ऊर्जा का हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा के हिस्से से अधिक है।

In the light of the above statements choose the most appropriate answer from the option given below:/उपरोक्त कथन के आलोक में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (c) Statement I is correct but statement II is incorrect /कथन । सही है, लेकिन कथन II गलत है।
Solution:

एक प्रजनन रिएक्टर एक प्रकार का परमाणु रिएक्टर है जिसमें खपत की तुलना में अधिक विखण्ड्य सामग्री का उत्पादन होता है। नाभिकीय प्रजनक रिएक्टर विखण्ड्य सामग्री की जितनी खपत करता है उससे अधिक उसका उत्पादन करता है। वर्तमान में देश के ऊर्जा मिश्रण में नाभिकीय ऊर्जा का हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा के हिस्से से कम है।
अतः कथन । सही है लेकिन कथन II गलत है।

37. The ratio of water and milk in a 27 litre mixture is 5:4. Find the quantity of water to be added to the mixture in order to make the ratio of water and milk as 3:1./एक 27 लीटर के मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 5:4 है। इस मिश्रण में पानी की कितनी मात्रा मिलाई जाए कि उसमें पानी और दूध का अनुपात 3 : 1 हो जाए?

Correct Answer: (c) 21 litres/21 लीटर
Solution:

कुल मिश्रण = 27 ली.
पानी और दूध का अनुपात = 5 : 4
अब पानी की मात्रा = 5/9 × 27 = 15 ली.
तथा दूध की मात्रा 27-15 = 12 ली.

माना मिश्रण में मिलाई गई पानी की मात्रा x लीटर प्रश्नानुसार,
(15+x)/12 =  3/1
15+x = 36
x = 21 ली.

38. Identify the correct sequence of the following technologies A-D used in first generation to fourth generation of computer./पहली पीढ़ी से चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों में उपयोग की गई निम्नलिखित प्रौद्योगिकियों (A-D) का सही क्रम बताएँ:

(A) Integrated Circuits/एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट्स)
(B) Microprocessors/माइक्रोप्रोसेसर
(C) Transistors/ट्रांजिस्टर
(D) Vacuum tubes/निर्वात नली (वैक्युम ट्यूब)

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (b) (D), (C), (A), (B)
Solution:

पहली पीढ़ी से चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में उपयोग की गई प्रौद्योगिकी (AD) का सही क्रम-
1. निर्वात नली (वैक्युम ट्यूब) (1940-1956ई.)
2. ट्रांजिस्टर (1956-1963)
3. एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट्स) (1964-1971)
4. माइक्रोप्रोसेसर (1971- वर्तमान)

निर्वात नली (वैक्यूम ट्यूब) कंप्यूटर की पहली पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक घटक थे (1940-1956), जो इलेक्ट्रॉनिक संकेतों को नियंत्रित और प्रवर्धित करते थे, जिससे कंप्यूटरों को विशाल आकार और गर्मी पैदा करने के बावजूद बिजली के स्विच की तरह काम करने में मदद मिली, जैसे ENIAC।
ट्रांजिस्टर कंप्यूटर, कंप्यूटर के इतिहास की दूसरी पीढ़ी (1956-1963) के कंप्यूटरों को कहते हैं, जो पहली पीढ़ी के भारी-भरकम वैक्यूम ट्यूबों (निर्वात नलिकाओं) की जगह छोटे, तेज़ और ज़्यादा भरोसेमंद ट्रांजिस्टर (अर्धचालक स्विच/एम्पलीफायर) का इस्तेमाल करते थे।
एकीकृत परिपथ (IC), जिसे माइक्रोचिप भी कहते हैं, सिलिकॉन के एक छोटे टुकड़े पर बने ट्रांजिस्टर, प्रतिरोधक, और संधारित्र जैसे हज़ारों-लाखों इलेक्ट्रॉनिक घटकों का एक समूह होता है, जो एक संपूर्ण परिपथ (सर्किट) बनाते हैं, और कंप्यूटर के मस्तिष्क (माइक्रोप्रोसेसर) से लेकर मेमोरी तक हर जगह इस्तेमाल होते हैं।
माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का "मस्तिष्क" होता है, जो एक छोटी सिलिकॉन चिप पर बना सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) है, जो सभी गणनाएँ (अंकगणितीय और तार्किक) करता है, निर्देशों को निष्पादित करता है, और कंप्यूटर के इनपुट/आउटपुट और मेमोरी को नियंत्रित करता है।

39. Match List -I with List-II/सूची-1 के साथ सूची-II का मिलान कीजिएः

List/सूची-I (Online Learning Platforms/ऑनलाइन अधिगम मंच)List/सूची-II (Respective Features/संबंधित विशेषताएँ)
A. Swayam/स्वयम्I. Paid Courses on creative and entrepreneurial topics / सृजनात्मक और उद्यमिता विषयों पर सशुल्क पाठ्यक्रम
B. Udemy/उदेमीII. Free courses from Indian universities / भारतीय विश्वविद्यालयों से निःशुल्क पाठ्यक्रम
C. Skillshare/स्किलशेयरIII. Video lectures and interactive exercises for K-12 Students / के-12 विद्यार्थियों के लिए वीडियो व्याख्यान और अनुक्रियात्मक अभ्यास
D. Khan Academy/खान अकादमीIV. Paid courses on various topics / विभिन्न विषयों पर सशुल्क पाठ्यक्रम

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

ABCD
(a)IIIIIIIV
(b)IIIVIIII
(c)IVIIIIII
(d)IIIIIVII
Correct Answer: (b)
Solution:सही मिलान इस प्रकार है -
सूची-I
(ऑनलाइन अधिगम मंच)
सूची-II
(संबंधित विशेषताएँ)
A. स्वयम्- भारतीय विश्वविद्यालयों से निःशुल्क पाठ्यक्रम
B.उदेमी- विभिन्न विषयों पर सशुल्क पाठ्यक्रम
C. स्किलशेयर- सृजनात्मक और उद्यमिता विषयों पर सशुल्क पाठ्यक्रम
D. खान अकादमी- के-12 विद्यार्थियों के लिए वीडियो व्याख्यान और अनुक्रियात्मक अभ्यास

40. Arrange the following universities in the chronological order of their establishement./निम्नलिखित विश्वविद्यालयों को उनकी स्थापना के कालक्रमानुसार रखें।

(A) Banarsh Hindu University/बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) Jawaharlal Nehru University/जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(C) University of Allahabad/इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(D) University of Delhi/दिल्ली विश्वविद्यालय

Choose the correct answer from the options given below:/नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

Correct Answer: (a) (C), (A), (D), (B)
Solution:

स्थापना के अनुसार व्यवस्थित कालानुक्रम इस प्रकार है-
1. इलाहाबाद विश्वविद्यालय - 1887
2. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय – 1916
3. दिल्ली विश्वविद्यालय - 1922
4. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय - 1969

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (अब प्रयागराज) भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसकी स्थापना 1887 में हुई थी और इसे 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड' भी कहा जाता है।
नारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में बसंत पंचमी के दिन की थी, जिसका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित आधुनिक शिक्षा प्रदान करना था; तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग ने इसका शिलान्यास किया था, और यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है। 
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसकी स्थापना 1922 में हुई थी 
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली में स्थित एक प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी और इसका नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है।