NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 13.06.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 32

21. C, K की मां है। K, H की पत्नी है। R, K का भाई है। P, R का पिता है। C का P से क्या संबंध है?

Correct Answer: (2) पत्नी
Solution:

उपर्युक्त संबंध से 'C', K और R की माँ है और चुंकि P, R का पिता है अतः 'C', P की पत्नी हुई।

22. इवान अपने आवास से उत्तर की ओर 16 किमी. चला। फिर वह 90 डिग्री बाएं मुड़ा और 12 किमी. चला। वह पुनः 90 डिग्री बाएँ मुड़ा और 16 किमी. चलकर रुक गया। इवान अपने आवास से कितनी दूर है?

Correct Answer: (2) 12 किमी.
Solution:

इवान का अपने आवास से दूरी

= OC = AB

= 12 किमी.

23. दिए गए कथनों और निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, और तय करें कि दिए गए निष्कषों में से कौन से कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं।

कथन :  

कुछ पेंसिलें पेन है।

कोई पेन शार्पनर नहीं है।

सभी शार्पनर स्टेपलर है।

निष्कर्ष :

I. कम से कम कुछ स्टेपलर पेन हैं।

II. सभी पेंसिलें पेन हैं।

Correct Answer: (1) न तो निष्कर्ष I और न ही II पालन करता है।
Solution:

न तो I न ही II कथन का पालन करता है।

24. छः विद्यार्थी P, K, M, T, N और G एक सीधी बेंच पर पूर्व की ओर मुख करके बैठे हैं। K और T, G के ठीक बगल में बैठे हैं। P किसी एक सिरे पर बैठा है, और M के दाई ओर चौथे स्थान पर है। M के बाई ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

Correct Answer: (1) N
Solution:सुचनाओं के आधार पर,

'P' एक छोर पर बैठा है और M के दाएँ तरफ चौथे स्थान पर है।

K और T, G के ठीक बगल में बैठे है उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'N', M के ठीक बाएँ बैठा है।

25. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FRAK' को '35' लिखा जाता है और 'MALT" को '45' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'TRIM' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

जिस प्रकार,

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के स्थान संख्या के अनसार,

Correct Answer: (3) 59
Solution:

26. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पांचवें अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

VTZX: NLRP :: MJVQ: EBNI :: PNTR:?

Correct Answer: (2) HFLJ
Solution:

27. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिन्हों और संख्याओं को आपस में बदला जाना चाहिए?

2 + 8 + 5 × 4 - 6 = 3

Correct Answer: (1) ÷, × और 2, 5
Solution:

28. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन से कथनों के आधार पर सत्य हैं?

कथन :

α ≤ μ < β ≤ Ω, β > M = @

निष्कर्ष :

Ι. α < @

ΙΙ. @ < Ω

Correct Answer: (4) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:α ≤ μ < β ≤ Ω, ..... (i)

B > M = @ ..... (ii)

संबंध (i) एवं (ii) से,

माना,

α < β, B > @

4 < 8, 8 > 5

यहाँ, α < @

या

α < B, B > @

4 < 8, 8 > 1

यहाँ

α > @

α < @ या α > @

पुनः

संबंध (i) एवं (ii) से,

@ = M < B ≤ Omega

@ < Ω (सही)

केवल निष्कर्ष II सत्य है।

29. दिये गये कथन पर विचार करें, और बताएं कि दी गई धाराणाओं में से कौन सा कथन निहित है?

कथनः

ग्राहक मोबाइल एप्स का उपयोग करके कैब बुक कर सकता है।

धारणाएं:

I. लक्जरी कारों की बिक्री काफी हद तक बढ़ जाएगी।

II. ग्राहकों को कम भुगतान करना होगा।

Correct Answer: (3) न तो धारणा I और न ही II निहित है।
Solution:दिए गए कथन से न तो धारणा 1 और न ही धारणा II निहित है।

30. आठ छात्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के परितः केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं हैं। B, A के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। H, A के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। C, B के दाई ओर चौथे स्थान पर बैठा है। B, G के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। F. D के ठीक बगल में बैठा है, D, C के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। 'F" के दाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

Correct Answer: (1) E
Solution:

(1) 'H', A के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है

(2) 'C', B के बाई ओर चौथे स्थान पर बैठा है।

(3) 'D', C के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठा है।

(4) 'F', D के ठीक बगल में है

(5) 'B', A के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।

(6) 'B', G के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।

उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'F' के दाएँ दुसरे स्थान पर 'E' बैठा है।