NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 16.06.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 33

1. दिए गए संख्या-युग्मों में से प्रत्येक में, दूसरी संख्या, पहली संख्या पर एक निश्चित गणितीय संक्रिया करके प्राप्त की जाती है। निम्नलिखित में से तीन संख्या-युग्म एक समान पैटर्न का पालन करते हैं, और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। उस संख्या-युग्म का चयन करें, जो उस समूह से संबंधित नहीं है।

Correct Answer: (2) 14 : 220
Solution:

दिए गए तीन संख्या युग्म में, पहली संख्या के वर्ग को जब पहली संख्या से ही जोड़ा जाता है तो उस संख्या युग्म का दुसरी संख्या प्राप्त होती है।

2. एक निश्चित कूट भाषा में, "TEACHING' को 'GVZXSRMT लिखा जाता है, TENDENCY' को 'GVMWVMXB' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'SYMBOLIC' को किसा प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (3) HBNYLORX
Solution:

3. एक निश्चित कूट भाषा में, 'FEATURE' को 'ZIUXOVY' लिखा जाता है, और 'CONSULT" को 'WSHWOPN' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'PROMISE' को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (4) JVIQCWY
Solution:

4. श्रेया अपनी दुकान से उत्तर की ओर चलना शुरू करती है। वह 15 मी. चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है, ओर 30 मी. चलती है। अब वह बाएँ मुड़ती है, और 15 मी. चलती है, फिर वह पुनः बाएं मुड़ती है, और 15 मी. चलती है। अंत में, वह पुनः बाएँ मुड़ती है, और 15 मी. चलने के बाद रुक जाती है। उसका अंतिम बिन्दु, आरंभबिन्दु के सापेक्ष किस दिशा में है? (सभी मोड़ केवल 90° वाले मोड़ हैं)

Correct Answer: (4) उत्तर-पूर्व
Solution:

उपर्युक्त आकृति से अंतिम बिंदु (E), आरंभबिंदु 'O' के सापेक्ष उत्तर-पूर्व दिशा में है।

5. अनु एक सात मंजिला इमारत में किसी एक मंजिल पर रहती है। इमारत की प्रत्येक मंजिल को इस प्रकार क्रमांकित किया जाता है, कि सबसे निचली मंजिल को क्रमांक एक दिया जाता है, और सबसे ऊपरी मंजिल को क्रमांक सात दिया जाता है। वह सम क्रमांक वाली किसी मंजिल पर नहीं रहती है। जिस मंजिल पर वह रहती है, उसके ऊपर कम से कम दो मंजिलें हैं, और उसके नीचे कम से कम दो मंजिलें हैं। उसके और ऊपर वाली मंजिल पर रहने वाले उसके मित्र की मंजिल के बीच कम से कम दो मंजिलें हैं। अनु किस मंजिल पर रहती है?

Correct Answer: (2) 3
Solution:

अनु सम क्रमांक वाली किसी भी मंजिल पर नहीं रहती है और अनु जिस मंजिल पर रहती है उसके उपर कम से कम दो और नीचे कम से कम दो मंजिलें है एवं अनु और उसके दोस्त के बीच कम से कम दो मंजिलें हों और अनु की मित्र अनु के उपर सबसे उपर की मंजिल पर रहती है। अतः अनु मंजिल '3' पर रहती है।

6. उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

40, 20, 20, 30, 60, ?, 450, 1575, 6300

Correct Answer: (3) 150
Solution:

7. राज, विक्रम, अमित, अमर और शिवानी पाँच मित्र हैं। राज, विक्रम और अमित बुद्धिमान हैं। राज, अमर और शिवानी कर्मनिष्ठ हैं। अमर, अमित और शिवानी शिक्षक हैं। राज, विक्रम और शिवानी विद्वद्वान हैं। दिए गए मित्रों में से कौन न तो कर्मनिष्ठ है, और न ही विद्वान है?

Correct Answer: (1) अमित
Solution:प्रश्नानुसार,
मित्रबुद्धिमानकर्मनिष्ठशिक्षकविद्धान
राज
विक्रम
उमित
अमर
शिवानी

उपर्युक्त तालिका से 'अमित' न तो कर्मनिष्ठ और न ही विद्वान है।

8. दिए गए समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?

24 × 36 ÷ 27 + 6 - 2 = 22

Correct Answer: (4) ÷ and ×
Solution:

9. आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के परितः एक दूसरे से समान दूरी पर मेज के केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। ललित, चिराग और पीहू दोनों के ठीक बगल में बैठा है। किरण, संजय के दाईं ओर ठीक बगल में बैठी है। सिया और पीहू के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। आशा, चिराग के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। किरण और राजीव के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। सिया, राजीव और आशा दोनों के ठीक बगल में बैठी है। आशा के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा/बैठी है?

Correct Answer: (3) संजय
Solution:

उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'संजय', आशा के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है।

10. तय कीजिए कि कौन-से निष्कर्ष दिए गए कथन के आधार पर सत्य हैं?

कथनः

Q ≤ R = S > T < U ≥ V

निष्कर्षः

I. V < T

II. S < Q

Correct Answer: (2) न तो I और न ही II सत्य है।
Solution:

पुनः

∴ Q ≤ R = S

∴ Q ≤ S

∴ S < Q (असत्य)

अतः न तो निष्कर्ष और न ही II सत्य है।