Total Questions: 33
दिए गए तीन संख्या युग्म में, पहली संख्या के वर्ग को जब पहली संख्या से ही जोड़ा जाता है तो उस संख्या युग्म का दुसरी संख्या प्राप्त होती है।
उपर्युक्त आकृति से अंतिम बिंदु (E), आरंभबिंदु 'O' के सापेक्ष उत्तर-पूर्व दिशा में है।
अनु सम क्रमांक वाली किसी भी मंजिल पर नहीं रहती है और अनु जिस मंजिल पर रहती है उसके उपर कम से कम दो और नीचे कम से कम दो मंजिलें है एवं अनु और उसके दोस्त के बीच कम से कम दो मंजिलें हों और अनु की मित्र अनु के उपर सबसे उपर की मंजिल पर रहती है। अतः अनु मंजिल '3' पर रहती है।
40, 20, 20, 30, 60, ?, 450, 1575, 6300
उपर्युक्त तालिका से 'अमित' न तो कर्मनिष्ठ और न ही विद्वान है।
24 × 36 ÷ 27 + 6 - 2 = 22
उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'संजय', आशा के दाईं ओर ठीक बगल में बैठा है।
कथनः
Q ≤ R = S > T < U ≥ V
निष्कर्षः
I. V < T
II. S < Q
पुनः
∴ Q ≤ R = S
∴ Q ≤ S
∴ S < Q (असत्य)
अतः न तो निष्कर्ष और न ही II सत्य है।