NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 16.06.2022 (प्रथम प्रणाली)

Total Questions: 33

21. P, Q, R, S और T ने एक कक्षा की परीक्षा में भाग लिया, और प्रत्येक ने अलग-अलग अंक प्राप्त किए। T ने केवल एक छात्र से अधिक अंक प्राप्त किए। S ने Q से अधिक, किन्तु P से कम अंक प्राप्त किए। Q ने T से कम अंक प्राप्त नहीं किए। उनमें से किसने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए?

Correct Answer: (4) Q
Solution:प्राप्तांक के अनुसार,

P > S > Q > T > R

[P ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया]

22. 7 सहेलियाँ गरिमा, पाखी, पारुल, शिखा, रूबी, अना और शोम्या एक बेंच पर उत्तर की ओर मुख करके बैठी हैं। शिखा उस सहेली के ठीक बगल में बैठी है, जो किसी एक सिरे पर बैठी है। अना और रूबी के बीच केवल तीन सहेलियाँ बैठी हैं। रूबी बेंच के किसी एक सिरे पर बैठी है। रूबी, पाखी के ठीक बगल में बैठी है। पारुल, शोम्या और पाखी दोनों के ठीक बगल में बैठी है। बेंच के माध्य में कौन बैठी है?

Correct Answer: (2) शोम्या
Solution:

उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'शोम्या' बेंच के मध्य में बैठी है।

23. आठ मित्र एक खेल-खेल रहे हैं। K, L, M और N एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं, और उनका मुख उत्तर की ओर है। O, P, Q और R इसके समानांतर पंक्ति में बैठे हैं, और उनका मुख दक्षिण की ओर है। इस प्रकार इस एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख, समानांतर पंक्ति में बैठे अन्य व्यक्ति की ओर है। M का मुख एक ऐसे व्यक्ति की ओर है, जिसके दाईं ओर दो व्यक्ति बैठे हैं। N, M और K के बीच बैठा है। Q, K के सामने बैठा है। O, P और Q के ठीक बगल में नहीं बैठा है। इनमें से कौन M के सामने बैठा है?

Correct Answer: (4) R
Solution:

'M' का मुख एक ऐसे व्यक्ति की ओर है जिसके दाई ओर दो व्यक्ति बैठे है इसलिए *M' दाएं से दुसरे स्थान पर बैठेगा। उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'R' का मुख 'M' की ओर है।

24. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए विचार करें, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, और तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-से कथनों का तार्किक रूप से पालन करते हैं?

कथनः

कुछ लड़के सुंदर हैं।

कोई सुंदर नियोजित नहीं है।

कोई स्नातक लड़का नहीं है।

निष्कर्ष:

I. कुछ सुंदर स्नातक नहीं है।

II. कोई नियोजित लड़का नहीं है।

Correct Answer: (2) केवल निष्कर्ष I पालन करता है।
Solution:कथनानुसार,

वेन आरेख I एवं II से :
कुछ सुंदर स्नातक नहीं है। (✔)
कोई नियोजित लड़का नहीं है। (x)

25. एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। बताएं कि कौन-से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं?

प्रश्न:

पाँच प्राकृत सम संख्याओं का योग कितना है?

कथनः

I. दूसरी संख्या पहली संख्या की दोगुनी है।

II. सभी पाँचों सम संख्याएँ, आरोही क्रम में आने वाली क्रमागत सम संख्याएं हैं।

Correct Answer: (2) दोनों कथन एक साथ मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:कथन II से,

माना पहली सम संख्या = x

अगली क्रमागत समसंख्या = x , x +

2, x + 4 x + 6 x + 8

कथन I से,

दूसरी संख्या = 2 * पहली संख्या

x + 2 = 2 × x

x + 2 = 2x

∴ x = 2

∴ पांच प्राकृत संख्याओं का योग

= (x + x + 2 + x + 4 + x + 6 + x + 8)

= 5x + 20

= (5 × 2) + 20

= 30

अतः दोनों कथन एक साथ मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

26. 'TABLE' का '726251522' से, और 'FORMS' का संबंध '21129148' से वही संबधं है, जो 'CHAIR' का ' 'से है।

Correct Answer: (4) 241926189
Solution:

27. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि 'COMPUTER' को 'RETPUMOC' लिखा जाता है, 'NOTEBOOK' को 'KOOEBTON' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'INTERNET" को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (1) TENERTNI
Solution:

28. रजत 26 फरवरी 2020, बुधवार को स्कूल में भर्ती हुआ था, और उसकी परीक्षा 26 मई 2020 को होनी निर्धारित थी। रविवार को छोड़कर, कोई अन्य अवकाश या छुट्टी नहीं थी। परीक्षा से पहले, वह कितने सक्रिय कार्य दिवसों के लिए स्कूल गया था?

Correct Answer: (4) 77
Solution:26 फरवरी 2020 से 26 मई 2020 तक कुल दिनों की संख्या

∴ रविवार की संख्या = 12+1= 13

∴ रजत द्वारा परीक्षा से पहले कार्य दिवसों

में स्कूल जाने वाले दिनों की संख्या

= 90 - 13 = 77 दिन

29. सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V शिमला, मनाली, आगरा, जयपुर, गोवा, गुवाहाटी और दार्जिलिंग नामक सात शहरों से संबंधित हैं, लेकिन उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है। उनमें से प्रत्येक केवल एक शहर से संबंधित है। T दार्जिलिंग से संबंधित है। S और V क्रमशः मनाली और शिमला से संबंधित है। Q आगरा से संबंधित है। R और U में से एक गुवहाटी से संबधित है। P गोवा से संबधित नही है। इसमें से कौन जयपुर से संबंधित है?

Correct Answer: (1) Q
Solution:

चूँकि R और U में से एक गुवाहाटी से संबंधित है और 'P' गोवा से संबंधित नहीं है अतः P जयपुर से संबंधित है।

30. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-युग्म का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को जारी रख सकता है।

AN, CL, ?, GH, IF

Correct Answer: (2) EJ
Solution: