NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 17.06.2022 (तृतीय पाली)

Total Questions: 34

21. M, N, O, P और R एक वृत्ताकार मेज के परितः बैठे हैं। सभी का मुख मेज के केन्द्र की ओर है। M, O के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, और N. O के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P, N के बाई ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। ० के बाईं ओर गिनने पर, N और के बीच में कौन बैठा है?

Correct Answer: (2) केवल R
Solution:

उपर्युक्त बैठने के क्रम से 'O' के बाएँ से गिनने पर N और O के बीच में केवल 'R' बैठा है।

22. छः सहकर्मी - रंजना, दीक्षा, चाहत, आकाश, रीता और सूरज एक पार्क में एक बेंच पर उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। रीता बेंच के पूर्वी सिरे पर बैठी है। रंजना और चाहत एक दूसरे के ठीक बगल में बैठे हैं। आकाश और सूरज के बीच केवल दो सहकर्मी बैठे हैं। दीक्षा के दाईं ओर केवल एक सहकर्मी बैठा है। आकाश बेंच के पश्चिमी सिरे पर बैठा है। रीता और रंजना के बीच तीन सहकर्मी बैठे हैं। बेंच के पश्चिमी सिरे से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

Correct Answer: (1) चाहत
Solution:

23. निम्नलिखित अक्षर, संख्या प्रतीक श्रृंखला का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

(बाएँ) @ 5 7 R M # 2 Q Ω 3 2 A 4 @ W ! R # 5 N % A ! T & 4 A (दाएँ)

ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनके ठीक बाद एक प्रतीक है और ठीक पहले एक संख्या है?

Correct Answer: (4) 2
Solution:दिया गया श्रृंखला,

@ 5 7 R M # 2 Q Ω 3 Z A 4 @ W ! R # 5 N % A ! T & 4 A

उपर्युक्त श्रृंखला में केवल दो अक्षर '' एवं 'N' है जिनके ठीक बाद एक प्रतीक है और ठीक पहले एक संख्या है।

24. एक निश्चित कूट भाषा में, BUTTER को 2212020518 लिखा जाता है, MIND को 1391454 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में OIL को किस प्रकार लिखा जाएगा?

Correct Answer: (2) 15912
Solution:

25. S, N से छोटा है। P, S से लम्बा है। Q, N से लम्बा है, लेकिन H से छोटा है। N, P से लम्बा है। यदि वे सभी लम्बाई के अनुसार एक पंक्ति में खड़े हों, तो उनमें से कौन ठीक मध्य में होगा?

Correct Answer: (4) N
Solution:ऊँचाई के अनुसार,

S < N या N > S .......(1)

P > S .......(ii)

H > Q > N .......(iii)

N > P .......(iv)

उपर्युक्त संबध (i), (ii) (iii) एवं (iv) से,

H > Q > N > P > S

[N, ठीक मध्य में है।]

26. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पाँचवें पद से वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है, और चौथे पद का तीसरे पद से है।

Rahul : 12 :: Zenus : 17 :: Vinas : ?

Correct Answer: (2) 13
Solution:

27. रमन और उसकी बहन शिखा एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। एक परीक्षा में रमन का स्थान नीचे से 11वाँ है, और उसी परीक्षा में शिखा का स्थान ऊपर से पहला है। यदि 11 छात्रों के स्थान, रमन और शिखा के बीच हैं, तो कक्षा में कितने छात्र हैं?

Correct Answer: (1) 23
Solution:कक्षा में छात्रों की संख्या = 1 + 11 + 11 = 23

28. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-से दिए गए कथनों के आधार पर सत्य हैं?

कथनः

K ≤ O = M ≥ N और L ≥ M

निष्कर्षः

I. L ≥ K

II. N < K

Correct Answer: (1) केवल 1 सत्य है।
Solution:कथन

K ≤ O = M ≥ N .......(i)

L ≥ M .......(ii)

संबंध (i) से

M ≥ K

L ≥ M

माना : L ≥ K (सत्य)

पुनः

N ≤ O, K ≤ O

N ≤ K या N ≥ K

29. 1. पुनीत, कौशल, राखी और जगजीत चार मित्र हैं।

2. पुनीत और कौशल, रग्बी और क्रिकेट खेलते हैं।

3. कौशल और राखी, रग्बी और बैडमिंटन खेलते हैं।

4. पुनीत और जगजीत, क्रिकेट और बास्केटबॉल खेलते हैं।

5. राखी और जगजीत, बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलते हैं।

निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट, बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेलता है?

Correct Answer: (4) जगजीत
Solution:

उपर के तालिका से जगजीत क्रिकेट, बास्केटबॉल और बैंडमिंटन खेलता है।

30. एक इमारत में सात मंजिलों को 1 से 7 तक इस प्रकार क्रमांकित किया गया है कि भूतल का क्रमांक 1 है, इसके ऊपर की मंजिल का क्रमांक 2 है, और इसी तरह सबसे ऊपर की मंजिल का क्रमांक 7 है। T, U, V, W, X, Y और Z नामक सात व्यक्तियों में से प्रत्येक, एक-एक मंजिल पर रहता है, लेकिन उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है।

X और Z की मंजिलों के बीच वाली मंजिलों पर केवल दो व्यक्ति रहते हैं। कोई भी व्यक्ति, U की मंजिल के ऊपर वाली मंजिल पर नहीं रहता है। T किसी विषम क्रमांक वाली मंजिल पर रहता है। Y की मंजिल के ऊपर और नीचे की मंजिलों पर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या बराबर है। W, V के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से ऊपर की मंजिल पर नहीं रहता है। X, Z की मंजिल के ऊपर की किसी मंजिल पर रहता है।

5वीं मंजिल पर कौन रहता है?

Correct Answer: (4) T
Solution: