NTPC CBT-2 GROUP ‘D’ 17.06.2022 (तृतीय पाली)

Total Questions: 34

31. उस विकल्प का चयन कीजिए, जिसका पाचवें अक्षर-समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से हैं और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

EYXJ : IGBR :: CRFQ : GZJY :: ZIQM : ?

Correct Answer: (3) DQUU
Solution:

32. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

3, 78, 9, 69, 15, 60, ?

Correct Answer: (2) 21
Solution:

33. दिए गए कथन की निम्नलिखित धारणाओं में से कौन-सी मान्य हैं?

कथनः

वे एक घंटे में प्रस्थान करेंगे, लेकिन अब मुझे अपने सबक याद करने हैं, इसलिए मैं उन्हें अलविदा नहीं कह पाऊंगा।

धारणाएं:

I. सबक को पूरा होने में एक घंटे से अधिक समय लगेगा।

II. प्रस्थान करने वाले लोग, प्रस्थान से पहले मुझसे उन्हें अलविदा कहने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

Correct Answer: (2) केवल धारणा I मान्य है।
Solution:कथनानुसार कई लोग एक घंटे में प्रस्थान करेगें और मैं उन्हें आलविदा नहीं कह पाऊंगा का अर्थ हुआ की बच्चे को अपने सबक याद करने में एक घंटे से अधि क समय लगेगा। अतः केवल धारणा '1' कथनानुसार मान्य है।

34. एक समूह के 8 विद्यार्थी J, K, L, M, N, O, P और Q, एक दूसरे की ओर मुख करके दो पंक्तियों में बैठे हैं। प्रत्येक पंक्ति में चार विद्यार्थी हैं। O और N एक दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं। Q, P और O दोनों के ठीक बगल में बैठा है। K, O के बाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। K और J विकर्णतः सामने बैठे हैं। M और N एक दूसरे के ठीक बगल में नहीं बैठे हैं। L के सामने कौन बैठा है?

Correct Answer: (4) Ο
Solution:

उपर्युक्त क्रम में 'O', L के सामने बैठा है।