Correct Answer: (a) ट्राइटियम
Solution:हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक होते हैं, जिनके नाम क्रमशः प्रोटियम, ड्यूटीरियम और ट्राइटियम हैं। इन तीन समस्थानिकों के नाभिक में एक प्रोटॉन और न्यूटॉन की संख्या क्रमशः 0,1 और 2 होती है। इन तीनों समस्थानिकों में ट्राइटियम हाइड्रोजन का रेडियो समस्थानिक है, जो निम्न ऊर्जा के बीटा (β) कणों का उत्सर्जन करता है।