Correct Answer: (c) कावेरी बेसिन
Solution:कावेरी नदी बेसिन उत्तरी दिशा में कृष्णा बेसिन के तुंगभद्रा उप-बेसिन और दक्षिणी दिशा में पालार उप-बेसिन से घिरी हुई है। प्राचीन तमिल साहित्य में कावेरी नदी को पोन्नी भी कहा जाता था। लोकप्रियता की दृष्टि से 'दक्षिण की गंगा' कावेरी को कहा जाता है। अधिकांश आयोगों द्वारा 'दक्षिण की गंगा' कावेरी को माना गया है, लेकिन एनसीईआरटी के अनुसार, 'दक्षिण गंगा' शब्दावली का प्रयोग गोदावरी के लिए हुआ है।