Correct Answer: (d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
Solution:जब वर्षा के जल में अम्ल की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसे अम्ल वर्षा के नाम से जाना जाता है। सामान्यतया ऐसी वर्षा जिसका pH मान 5 से कम हो, अम्ल वर्षा कहलाती है। उल्लेखनीय है कि शुद्ध जल का pH मान 7.0 होता है। वर्षा का जल भी पूर्णतया शुद्ध नहीं होता है, क्योंकि वायुमंडल में उपस्थित CO, वर्षा के जल में घुलकर कार्बोनिक अम्ल (H₂CO₃) का निर्माण करती है। यह कार्बोनिक अम्ल वर्षा के जल को थोड़ा अम्लीय बना देता है। वातावरणीय प्रदूषण, औद्योगिक निःसृतों एवं प्रकृति में होने वाली विभिन्न क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड गैसें वायुमंडल में पहुंचकर, ऑक्सीजन और बादल के जल के साथ रासायनिक अभिक्रिया कर क्रमशः सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल बनाकर वर्षा के साथ पृथ्वी पर गिरती हैं।