अम्ल वर्षा

Total Questions: 16

1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए - [I.A.S. (Pre) 2022]

1. कार्बन मोनोऑक्साइड

2. नाइट्रोजन ऑक्साइड

3. ओजोन

4. सल्फर डाइऑक्साइड वातावरण में

उपर्युक्त में से किसकी/किनकी अधिकता होने से अम्ल वर्षा होती है?

Correct Answer: (b) केवल 2 और 4
Solution:अम्ल वर्षा (Acid Rain) वर्षा का एक प्रकार है, जिसमें उच्च स्तर के नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक अम्ल होते हैं। 'अम्ल वर्षा' में वायुमंडल से पृथ्वी सतह पर अम्ल निक्षेपित होता है। इसमें अम्लीय प्रकृति के नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड वायुमंडल में ठोस कणों के साथ हवा में बहकर या तो शुष्क रूप में अथवा जल में कुहासे तथा हिम की भांति द्रव रूप से विक्षेपित हो सकते हैं। SO, तथा NO, ऑक्सीकरण के पश्चात जल के साथ अभिक्रिया करके अम्ल वर्षा में प्रमुख योगदान देते हैं, क्योंकि प्रदूषित वायु में सामान्यतः कणकीय द्रव्य उपस्थित होते हैं, जो ऑक्सीकरण को उत्प्रेरित करते हैं।

2SO2 (g) + O2(g) + 2 H₂O(I) →2H₂SO₄(aq)
4NO2 (g) + O2(g) + 2 H₂O(I) →4HNO3(aq)

2. अम्ल वर्षा में नीचे दिए गए कौन-से प्रदूषक वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2015]

1. सल्फर डाइऑक्साइड

2. नाइट्रोजन ऑक्साइड

3. कार्बन डाइऑक्साइड

4. मीथेन

Correct Answer: (b) केवल 1 और 2
Solution:सल्फर डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड अम्ल वर्षा के निर्माण के मुख्य कारक होते हैं। अम्ल वर्षा, वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करती है। इस कारण से झीलों, नदियों, तालाबों इत्यादि पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

3. अम्ल वर्षा होती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप
Solution:अम्ल वर्षा बादल के जल (H₂O) व सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) प्रदूषकों के मध्य क्रिया के फलस्वरूप बनती है। कल-कारखाने सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कर वातावरण में इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अम्ल वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है।

4. निम्न में से एक का वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (a) सल्फर के ऑक्साइड
Solution:अम्ल वर्षा बादल के जल (H₂O) व सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) प्रदूषकों के मध्य क्रिया के फलस्वरूप बनती है। कल-कारखाने सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कर वातावरण में इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अम्ल वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है।

5. अम्ल वर्षा होती है- [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) कारखानों से
Solution:अम्ल वर्षा बादल के जल (H₂O) व सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) प्रदूषकों के मध्य क्रिया के फलस्वरूप बनती है। कल-कारखाने सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कर वातावरण में इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अम्ल वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है।

6. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायुमंडल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (d) SO₂
Solution:अम्ल वर्षा बादल के जल (H₂O) व सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) प्रदूषकों के मध्य क्रिया के फलस्वरूप बनती है। कल-कारखाने सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कर वातावरण में इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अम्ल वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है।

7. अम्ल वर्षा से निम्नलिखित देशों में से कौन क्षतिग्रस्त होते हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

1. कनाडा

2. फ्रांस

3. नॉर्वे

4. जर्मनी

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (b) 1 तथा 3
Solution:प्रश्न में दिए गए देशों में से अम्ल वर्षा से सर्वाधिक क्षतिग्रस्त कनाडा और नॉर्वे होते हैं। ध्यातव्य है कि जर्मनी तथा यूनाइटेड किंगडम में स्थित मिलों से उत्सर्जित SO, तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड के कारण नॉर्वे तथा स्वीडन में अधिक अम्ल वर्षा होती है। इस अम्ल वर्षा के कारण यहां की झीलें अब जैविकीय दृष्टि से मृत हो रही हैं। इन्हीं वजहों से अम्ल वर्षा को झील कातिल (Lake Killer) भी कहा जाता है। कनाडा व अन्य स्कैंडिनेवियाई देशों में भी अम्ल वर्षा होती है, जो वहां काफी नुकसान पहुंचाती है। उल्लेखनीय है कि USA एवं कनाडा के मध्य वायु गुणवत्ता समझौता भी किया गया है।

8. किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (c) नॉर्वे
Solution:उपर्युक्त प्रश्न के दिए गए विकल्पों में से नॉर्वे अम्ल वर्षा से सर्वाधिक प्रभावित देश है। इसके दक्षिणी आधे भाग पर व्यापक अम्लीय वर्षा होती है, जिसके कारण से यहां की झीलों एवं नदियों का अधिकांश जल अम्लीय हो चुका है।

9. अम्ल वर्षा, निम्नांकित द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
Solution:जब वर्षा के जल में अम्ल की मात्रा बढ़ जाती है, तो इसे अम्ल वर्षा के नाम से जाना जाता है। सामान्यतया ऐसी वर्षा जिसका pH मान 5 से कम हो, अम्ल वर्षा कहलाती है। उल्लेखनीय है कि शुद्ध जल का pH मान 7.0 होता है। वर्षा का जल भी पूर्णतया शुद्ध नहीं होता है, क्योंकि वायुमंडल में उपस्थित CO, वर्षा के जल में घुलकर कार्बोनिक अम्ल (H₂CO₃) का निर्माण करती है। यह कार्बोनिक अम्ल वर्षा के जल को थोड़ा अम्लीय बना देता है। वातावरणीय प्रदूषण, औद्योगिक निःसृतों एवं प्रकृति में होने वाली विभिन्न क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड गैसें वायुमंडल में पहुंचकर, ऑक्सीजन और बादल के जल के साथ रासायनिक अभिक्रिया कर क्रमशः सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल बनाकर वर्षा के साथ पृथ्वी पर गिरती हैं।

10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड
Solution:उद्योगों एवं यातायात के उपकरणों से निःसृत नाइट्रस ऑक्साइड (N₂O) तथा सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) जैसी गैसें वायुमंडल में स्थित जलवाष्प से प्रतिक्रिया करके सल्फ्यूरिक तथा नाइट्रिक अम्ल बनाती हैं और ओस अथवा वर्षा की बूंदों के रूप में पृथ्वी पर गिरने लगती हैं। यही 'अम्ल वर्षा' कहलाती है, जो पृथ्वी के समस्त प्राणी समुदायों के लिए काफी घातक सिद्ध होती है। यह वर्षा स्कैंडिनेवियाई तथा खाड़ी देशों में अक्सर देखने को मिलती है। अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी गैसों के स्रोत निम्न हैं-
अम्लीय गैस प्राकृतिक स्रोत मानव निर्मित स्रोत
नाइट्रोजन (N₂)

एवं उसके ऑक्साइड

ज्वालामुखी उद्‌गार

जैविक गतिविधियां

तेल, कोयला व गैस का दहन

वनाग्नि

सल्फर (S)

एवं उसके ऑक्साइड

ज्वालामुखी उद्‌गार

सागर

प्लैंकटन व वनस्पतियों के सड़ने से

कोयले का जलना

पेट्रोलियम पदार्थ

कच्चे तेल के परिशोधन से रासायनिक व उर्वरक उद्योग से

कार्बन डाइ-

ऑक्साइड

(CO₂)

श्वसन

अपघट

नसागर

वनोन्मूलन

औद्योगिक प्रक्रियाओं द्वारा जीवाश्म ईंधन के जलने से